BREKING NEWS

यह एक प्रयास है संचार क्रांति के इस युग में लोगों तक खबरों के पीछे की ख़बरों को पहुँचाने का ....आपके समर्थन और सहयोग की अपेक्षा है|मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव देखने के लिए जाएं Onnewslakhisarai.blogspot.com पर... अगर आपके पास भी जनसरोकार से जुडी कोई खबर या सुचना है तो हमें इस पते पर संपर्क करें 9955217600..ranjit.samrat धन्यवाद -:-

Monday 31 December 2012

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Encourage near and dear ones to aim high in 2013.Happy New Year
Be always at war with your vices,at peace with your neighbors andlet each new year find you a better man.Happy New Year 2013
The aspirations, New is the resolution, New r the spirits forever my warm wishes are for U. Have a promising fulfilling New Year.
New Year count down is about to begin.Here s sending my choicest blessing of cheers and joys galore and wishing you a wonderful year 2013.
May ur journey through lyf b an adventure of discovery n growth Gud luck in New year
Just as a new bloom spreads fragrance and freshness around..May the new year add a new beauty and freshness into your life.*HAPPY NEW YEAR*

May the spirit of this holiday season fill your heart with love peace and serenity Wishing you many wishes for the New Year Advance !!
May New Year''s Eve find you seated around the table, together with your beloved family and cherished friends.Happy New Year

HAPPY NEW YEAR 2013

H

Saturday 29 December 2012

एक नया अयाम


आस्था और विश्वास ने शान्ति स्नेह और सद्भाव कायम करने के लिए भक्ति को एक नया अयाम दिया है । लखीसराय जिला के गायत्री शक्तिपीठ किउल आश्रम के तत्वाधान में आज शहर के नया बजार स्थित अष्टघटी मंदिर से 1051 कुमारी कन्या ने कलश लेकर देश में शान्ति स्नेह और सद्भाव कायम करने के लिए आस्था और विश्वास के साथ नगर भ्रमण कर प्रेम का संदेश दिया । इस आस्था का कलश यात्रा में हजारों श्रद्वालुओं ने भाग लिया जो पैदल यात्रा शहर के मुख्यमार्ग से होते हुए विद्यापीठ चैक  से गायत्री शक्तिपीठ किउल आश्रम  तक 15 किलोमीटर लम्बी यात्रा किया गया। जिसमें ढोल-बाजा और पारम्परिक परिधानों में सुसज्जित लोगो ने भाग लिया।  





गैंगरेप पिडिता दामिनी की मौत के बाद आक्रोश मार्च




लखीसराय के एस0एफ0आई और ए0आई0एस0एफ0 के सैकडों छात्रों ने शहर के आर0लाल0काॅलेज से मुख्यमार्ग होते हुए गैंगरेप पिडिता दामिनी की मौत के बाद सडक पर उतर कर आक्रोश मार्च निकाला जो लखीसराय रेलवे स्टेशन स्थित शहीद द्वार पर  जुटकर भारत सरकार से दोषीयों को सरेआम फांसी देने की मांग किया ।
 ज्ञात हो कि वसंत विहार सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता के जीते-जी भले ही आरोपियों को फांसी दिए जाने को लेकर कानूनी अड़चनें रही हों, मगर पीड़िता की मौत के बाद फांसी की सजा को लेकर अड़चन अब समाप्त हो गई है। सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीड़िता की मौत के बाद अब पुलिस द्वारा आरोपियों पर हत्या का आरोप भी दर्ज हो गया है, ऐसे में अगर अदालत इस मामले में दुर्लभतम श्रेणी का अपराध मानती है तो आरोपियों को फांसी की सजा दी जा सकती है। सामूहिक दुष्कर्म घटना मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 365, 394, 307, 376 (2जी), 377 व 201 के तहत मारपीट, लूटपाट, सामूहिक दुष्कर्म, कुकर्म और सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया था । चूंकि पीड़िता कि मौत हो गई है वसंत विहार सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद से ही देशभर में इस बात की पुरजोर मांग उठने लगी थी कि आरोपियों को फांसी दी जानी चाहिए,                  Lakhisarai se Ranjit  Kumar ki Report


Friday 28 December 2012

ठंड की भी छूटी कंपकंपी


ठंड की भी छूटी कंपकंपी
Lakhisarai se Ranjit Kumar ki Report


लखीसराय जिलाभर में कडाके की ठंड से देर रात अबतक 9 लोगों की  मौत हुई ! घना कोहरा की फुहार के बाद ठंड और बढ़ गई है  ।  ।  अधिकांश हिस्सों में सुबह से ही घना कोहरा  अठखेलियां कर रहा  है । घना कोहरा  रिमझिम फुहार तकरीबन दो से तीन घंटे तक हुई, जिसके कारण ठंड और भी बढ़ गई। शीत लहर का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है।  पछुआ हवा के साथ बढ़ी ठंड ने लोगों की कंपकंपी बढ़ा दी है। लोग ठंड से परेशान है। तथा आमजन जीवन अस्त-व्यस्त दिख रहा है।

जबकि सुबह और देर रात घना कोहरा छाया रहा ।  कोहरे की मार के कारण रेल परिचालन अस्त-व्यस्त रहा । कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार !
घने कोहरे दिनभर छाए रहे। तथा भगवान भाष्कर का दर्शन तक नहीं हो सका। बाजार में भी भीड़ भाड़ काफी कम रही। प्रशासन के अलाव की व्यवस्था भी उंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है।  कई लोगों ने अलाव व्यवस्था में खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है।
कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिसका असर विभिन्न विद्यालय या फिर अन्य सरकारी कार्यालय में उपस्थिति पर भी पड़ा है। बीते एक सप्ताह से अधिक दिनों से छाये कुहासा के कारण दिन में सूर्यदेव का दर्शन तक दुर्लभ हो गया है। ठंड से लोग परेशान हैं। तापमान का पारा गिरकर 10 डिग्री सेल्यियस पर पहुंच गया है। जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई।  सड़कों पर भी लोग कम ही नजर आये। सुबह से ही छाये रहे कोहरे के कारण बाजार के कई दुकान भी बंद देखा गया। सभी आफिस दुकान, रिक्शा स्टैंड, बस स्टैंड के चास आग तापते लोग देखे गये।

Wednesday 26 December 2012

कडाके की ठंड से 5की मौत


लखीसराय जिलाभर में कडाके की ठंड से देर रात अबतक 5  लोगों की  मौत हुई है  । चानन थाना क्षेत्र के भलुई में धनश्याम महतो, सुर्यगढा में रिक्शा चालक खरतर तांती,रामगढ प्रखण्ड के पूर्व लोजपा अध्यक्ष मोसफदर अली, हलसी थाना क्षेत्र के मुंशी मांझी,  नया बजार दालपटटी मुहल्ला के शिवशंकर साव गरीबी भुखमरी का दंश झेलते हुए आज  सुबह कंपकपाती ठंड से मौत हो गया है। आम लोगो के सहयोग से लाश को उठाने प्रकिया जारी हैं। बहीं वर्तमान वार्ड आयुक्त को एस0 डी0ओ0 ने कबिर अन्तेष्ठी के लिए 1500रू0 देने की सलाह टेलीफोन से दे दिया है। लेकिन  अभी तक जिला प्रशासन के लोग ठंड के मारे सोये है। अभी तक अलाव की भी कोई व्यवस्था नहीं किया गया है।

Monday 24 December 2012

क्रिसमश डे बधाई


आज लखीसराय जिला के ईसाईशिक्षण संस्थान  सेंट जोसेफ स्कुल में क्रिसमश डे के अबसर पर देश में शान्ति-स्नेह और सद्भाव की वातावरण बना रहे इसके लिए शांताक्लाॅज का रूप बनाकर एक संदेश दिया।  और सभी को शान्ताक्लाॅज ने मिठाई बांटी  साथ ही प्रभु ईसा मसिह के रास्तेचलकर त्याग और बलिदान की सीख देते हुए विश्व कल्याण की कामना किया।

 क्रिशमश ट्ी पर कैन्डिल जलाकर क्रिशमश का सभी को बधाई भी दिया। आज से ही बडादिन में बडा दिल बनाकर देश और समाज के लिए बडे से बडे कार्य कर ने की प्रार्थना किया।

शीत लहर का प्रकोप



लखीसराय घने कोहरे में सुर्य आकाश से गायब हैं । लखीसराय जिला में 3 दिनों से लगातार कोहरा से जन-जीवन ठहरा हैं। सडक पर तेज रफतार गाडी का रोज हो रहा है एक्सीडेन्ट । कोहरा के कारण रेल सेवा समय से नहीं चल पा रही है  दानापुर रेल मंडल से गुजरने बाली कई ट्रेनें विलंब से चल रही है. जिस कारण ट्रेन में सवार यात्रियों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. इस रेल खंड से गुजरने बाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लगभग चार घंटे,  से पांच घंटे अनिश्चित सहित लंबी दुरी तक चलने बाली ट्रेन विलंब से परिचालन हो रहा है कोहरा के कारण सडक पुरा अंधेरा हो गया है। और शीतलहर बह रही है। शहर में जगह- जगह लोग जैसे तैसे अपनी व्यवस्था कर अलाव जलाकर कडकडाती ठंड से निजात पाने की अथक प्रयास कर रहे है। जिला प्रशासन अभीतक अलाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर पाई है। लोग ठंड से काम-काज बन्द कर दिया है। जिन्दगी ठहर सा गई है। आदमी तो आदमी जानवर भी ठंड से परेशान है। .




शीत लहर का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। गोगरी में पछुआ हवा के साथ बढ़ी ठंड ने लोगों की कंपकंपी बढ़ा दी है। लोग ठंड से परेशान है। तथा आमजन जीवन अस्त-व्यस्त दिख रहा है। घने कोहरे दिनभर छाए रहे। तथा भगवान भाष्कर का सोमवार को दर्शन तक नहीं हो सका। बाजार में भी भीड़ भाड़ काफी कम रही। दुकानें काफी देर से खुली। सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम दिखी। प्रशासन के अलाव की व्यवस्था भी उंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है।  कई लोगों ने अलाव व्यवस्था में खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है।

कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिसका असर विभिन्न विद्यालय या फिर अन्य सरकारी कार्यालय में उपस्थिति पर भी पड़ा है। बीते एक सप्ताह से अधिक दिनों से छाये कुहासा के कारण दिन में सूर्यदेव का दर्शन तक दुर्लभ हो गया है।

 ठंड से लोग परेशान हैं। तापमान का पारा गिरकर 10 डिग्री सेल्यियस पर पहुंच गया है। जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई। सोमवार को सड़कों पर भी लोग कम ही नजर आये। सुबह से ही छाये रहे कोहरे के कारण मानसी बाजार के कई दुकान भी बंद देखा गया। सभी आफिस दुकान, रिक्शा स्टैंड, बस स्टैंड के चास आग तापते लोग देखे गये।

Wednesday 12 December 2012

चल रही है हवा में 21 नवसृजित स्कुल


लखीसराय जिला में कुल 7 प्रखण्ड है जिसमें प्राथमिक विधालयों की संख्या-484 है मध्य विधालयों की संख्या-291 है। राज्यकीय विधालय-01,  राजकीयकृत माध्यमिक विधालय-01, राजकीयकृत उच्च विधालय-41, स्थापना अनुमति प्राप्त विधालय-07,  अंगीभुत महाविधालय 02, स्थापना अनुमति प्राप्त माध्यमिक विधालय- 14,  सी0 बी0 एस0 ई0 माध्यमिक -01, सी0बी0एस0ई0 विधालय- 01, जवाहर नवोदय विधालय-1, केन्द्रीय विधालय 1, संस्कृत विधालय-1 है।
कुल विधालयों की संख्या- 775 है
भवनहीन विधालय की संख्या-175 है
भुमिहिन विधालय की संख्या-175 है
 सबसे बडी सवाल ये है.....नवसृजित माध्यमिक विधालयों की संख्या-21 है जो विल्कुल हवा में स्कुल चल रही है।
जिला में बर्ष-2010-2011 को बिहार सरकार सेमान्यता प्राप्त नवसृजित माध्यमिक विधालयों की संख्या-14 है और बर्ष-2011-2012 में अन्य 4 है कुल नवसृजित माध्यमिक विधालयों की संख्या-21 है जो विल्कुल हवा में स्कुल चल रही है।जहां कोई शिक्षक नहींहै।कोईभवन नहीं है। कोई छात्र-छात्रा नहीं है। जिसका कोई ठौर ठिकाना अता पता तक नहीं है। यह जिला के शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के कागजों पर ही शोभा दे रही है।

 जिलाधिकारी  कार्यालय कक्ष में शिक्षा पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक कर शिक्षा एवं साक्षरता कार्यक्रमों की समीक्षा किया। जिले में शिक्षा अधिकार कानून को प्रभावी ढंग से लागू नहीं होने तथा शिक्षा कार्यक्रमों की धीमी प्रगति पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए डीईओ रामजी प्रसाद, डीपीओ नसीम अहमद सहित सभी शिक्षा पदाधिकारियों को सरकार के मंशा के अनुकुल कार्य करने एवं सभी कार्यक्रमों को सही ढंग से निगरानी करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लखीसराय के उपस्थित नहीं होने तथा संभाग प्रभारी कुमारी अल्पना तथा अर्चना कुमारी के सूचना के बाद भी बैठक में काफी विलंब से पहुंचने पर डीएम ने स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया तथा शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगे से किसी भी बैठक के दिन पदाधिकारी एवं कर्मियों का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाए। समीक्षा में डीएम ने जिले में खुलने वाले 29 नए विद्यालयों के लिए डीसीएलआर को सीओ के माध्यम से जमीन की वास्तविक रिकार्ड प्राप्त कर उपस्थापित करने तथा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को स्वीकृत नवसृजित विद्यालय का स्थलीय जांच करने तथा एक स्पष्ट प्रतिवेदन डीपीओ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बिहार शिक्षा परियोजना के कार्यक्रमों को समीक्षा करे हुए बच्चों की 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। एमडीएम प्रभारी की बैठक में उपस्थित नहीं रहने पर डीएम ने खेद प्रकट करते हुए सभी विद्यालयों में एमडीएम योजना का संचालन नियमित रूप से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

कृर्षि मेला में घोर अनियमिता


लखीसराय प्रखंड कार्यालय परिसर में आत्मा के तत्वावधान में जिला कृषि पदाधिकारी की अध्यक्षता में दो दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक द्वारा कृषि के अलावे पशुपालन एवं मत्स्य पालक करने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर डेढ़ दर्जन से अधिक स्टाल लगाकर कृषकों को 60 हजार रुपए अनुदान पर ट्रैक्टर, पावर टीलर, 1,50,000 रुपए अनुदान पर पेडी ट्रान्स प्लांटर, 6,000 रुपए अनुदान पैडी ड्रम सीडर, 1,200 रुपए अनुदान पर कोनो वीडर, 30,000 अनुदान पर पावर वीडर आदि यंत्र उपलब्ध कराया गया।
बहीं लखीसराय जिला के सभी प्रखण्डों से आए किसानों ने कृर्षि मेला में घोर अनियमिता होने की आरोप लगाया है।

 
V.O1... कृर्षिविभाग आत्मा परियोजना निदेशक- अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि- हम आत्मा से दो मेला लगाते है एक खरीफ में एक रब्बी में जो किसानों को ससमय लाभ मिलता है कृषि के विकास से ही राज्य एवं देश का विकास संभव है। क्योंकि 75 प्रतिशत लोग आज भी कृषि पर ही आधारित हैं। उन्होंने कहा कि कृषि के विकास के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कृषकों से परंपरागत खेती छोड़कर वैज्ञानिक तरीके से खेती कर लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से खेती करने में कृषि यंत्र का काफी महत्व है। इसलिए मेला आयोजित कर अनुदानित दर पर किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जा रहा है।
 बाईट- अशोक कुमार सिन्हा....कृर्षिविभाग आत्मा परियोजना निदेशक


V.O 2..लालदियारा के किसान विवेक सिंह ने कहा कि- यहां कृर्षिविभाग के मिलीभगत से स्टाॅल लगानेबाला दुकानदार दाम बढाकर सबसिडी का रूपया की छुट दिखाकर किसान को बरगला रहे है। और सबसिडी के नामपर लुट किया जा रहा है।
बाईट- विवेक सिंह ..लालदियारा के किसान
V.O3...जैतपुर के किसान पप्पु सिंह ने कहा कि- यहांस्टाॅल के दुकानदार किसान को कुक्कुर कुता मैना बन्दर कहकर बेइज्जत करते है। आ।ैर सवसिडी का रूपया की लुट कर रहे है। बजार की भाव में यहां समान मिल रहा है।
बाईट-पप्पु सिंह ...जैतपुर के किसान

V.O4..सहुर गांव के किसान कैलाश शर्मा ने कहा कि- यहां बिचैलियों का बोलबाला है।किसान को ठगने केलिए कृर्षिमेला लगाया गया है। गरीब किसान को यहां कोई देखनेबाला नहीं है।
बाईट-कैलाश शर्मा ...सहुर गांव के किसान

Monday 10 December 2012

हिन्दी साहित्य पत्रकारिता समाज का आईना


लखीसराय जिला सांस्कृतिक मंच के तत्वाधान में आज प्रखर निर्भिक व साहसी पत्रकार कमल कुमार की नौवी पुण्यतिथि के अबसर पर स्थानीय प्रेस क्लब में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें हिन्दी-साहित्य सांस्कृति पत्रकारिता समाज का आईना बिषय पर परिचर्चा रखा गया जिसमें दर्जनों कवियो और पत्रकारों ने कमल कुमार की लेखनी , और पत्रकारिता को निर्भिक और साहसी बताया।
पत्रकार रंजीत कुमार सम्राट ने कहा कि- कमल जी को हिन्दी साहित्य व पत्रकारिता जगत का पुरोधा बताया । वो प्रिन्ट मिडिया में दैनिक जागरण, कल, और इलेक्टोनिक मिडिया मेंए एन0 आई0, और दुरदर्शन में अहम भुमिका निभाई थी।

 इस अबसर पर मगही के मुर्धन्य कवि दशरथ जी ने कहा कि-- पत्रकारिता के माध्यम से समाज की अन्तिम व्यक्ति को मदद किया जा सकता है। उसके हक और हुकुक की आवाज को बुलंद कर प्रशासन या नेताओं से इंसाफ दिलाया जा सकता है।

  कवि राजेश्वरी सिंह ने कहा कि-- रोटी कपडा और  मकान के लिए जुझते हर व्यक्ति को इसी हिन्दी साहित्य सांस्कृतिक और पत्रकारिता गतिविधि से हर समस्या की निदान किया जा सकता है।
प्रखर निर्भिक पत्रकार कमल कुमार की नौवीं पुण्यतिथि पर हिन्दी साहित्य पत्रकारिता एक आईना पर सेमिनार का आयोजन में दर्जनों कवि,लेखक और पत्रकारों ने भाग लिया !!

Sunday 9 December 2012

एन0 एच0-80 पर दो युवकों की मौत


लखीसराय थाना क्षेत्र के गढी विशनपुर गांव स्थित एन0 एच0-80 पर तेज रफतार ट्ैक्टर ने मोटर साईकिल सवार 2 युवकों सिद्वी बद्र्न , बब्लु कुमार को कुचल दिया । जिससे मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गया है। जबकी सौरब पाण्डेय नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका ईलाज स्थानीय निजि क्लिनिक में किया जा रहा है। ज्ञात हो कि दोनों मृतक रामपुर गांव के निवासी है। जो किउल रेलवे स्टेशन मोड सेमोटर साईकिल से लौट रहा था तभी एन0 एच0-80 पर तेज रफतार से दौडती टैक्टर ने जोरदार धक्का मारा और धटनास्थल पर ही दो की मौत हो गया । एक धायल होगया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। आक्रोशित लोगों ने सडक जाम कर रखा है ।धटना स्थल पर काफी तनाव का महौल व्याप्त है । लोग एन0 एच0-80 को जामकर जिला प्रशासन के खिलाफ लापारवाही करने की शिकायत कर रहे है। और मृतक के परिजन मुआवजा की मांग कर रहे है ।

बाईट- गिरिजा नंदन -पिडित परिजन
बाईट- दिनेश यादव- सरपंच गढी विशनपुर
बाईट- अशोक प्रसाद- मुखिया जी

Saturday 8 December 2012

बृक्षारोपण घोटाला


जिले के सभी 80 ग्राम पंचायत की मनरेगा के तहत सभी ग्राम पंचायतों में धरातल पर बृक्षारोपण के लिए करोडों रूपया का आवंटन हुआ है। जिसमें समाजिक वानिगी के तहत जिला समाहरणालय परिसर, कोर्ट एरिया, सदर अस्पाताल परिसर, जिला स्थित गांधी मैदान में पेड-पौधा लगाया गया। और उसके रख-रखाव के लिए बास फटटी से धेराव कर सुरक्षित रखने की प्रयास किया गया ! परन्तु सिंचाई की अभाव में बृक्ष सुख गया है। और लाखों रू0 की निकासी हो गया है। हर गांवों में भी यही स्थिति है। और रूपया की निकासी कर बहुत बडा घोटाला की संभावना है।
V.O1.. जिला उप विकास आयुक्त सुरेश चैधरी जिले के सभी 80 ग्राम पंचायत की मुखिया, कार्यक्रम पदाधिकारीयों को मनरेगा के तहत बृक्षारोपण के लिए सभी को आगे आने का निर्देश दिया है। सिंचाई, बास फटटी से धेराव कर सुरक्षित रखने की प्रयास किया है।


लखीसराय जिला समाहरणालय के सभागार में जिले के सभी 80 ग्राम पंचायत की मुखिया, कार्यक्रम पदाधिकारीयों को मनरेगा के तहत योजनाओं की समिक्षात्मक किया गया। जिला उप विकास आयुक्त सुरेश चैधरी समिक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता किया और सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कार्य में अनिमितता बरतंे जाने पर कडी फटकार लगाई। साथ ही मनरेगा को धरातल पर लाने के लिए सभी को आगे आने का निर्देश दिया। क्योंकी मनरेगा कार्य अब आॅनलाईन रिर्पोट रोज भेजी जाती है। जिसमें लखीसराय काफी पीछे है। जिसे आगे बढाने में सभी को मेहनत करने की जरूरत है।

एस0एफ0सी0 गोदाम में अनियमितता


लखीसराय  जिले के सभी 32 मिलों में जिलाप्रशासन पैक्स अध्यक्ष के द्वारा किसानों से धान खरीदकर स्थानीय मिलों में चावल मुहैयया कराने के लिए कुल 2600 मैट्कि टन चावल सरकार को देने का लक्ष्य था जिसमें मात्र मिलों द्वारा 1600 मैट्कि टन चावल दिया गया है। और बाकी चावल कागजों पर दर्शाकर राज्य सरकार रूपया की बन्दरबांट कर लिया है।जिसमें दर्जनों मिल मालिक और पैक्स अध्यक्ष के रूपया आज तक सरकार नहीं दिया है। दर्जनों मिल मालिक ने भारतीय खादय निगम के अधिकारीयों पर अनियमितता का आरोप लगाया है।लखीसराय जिला के एस0एफ0सी0 गोदाम में पैक्स और जनवितरण प्रणाली के रखे हुए अनाज आम लोगों के पहुंच के से दुर हो गया है । विगत 3 माह से लोग सरकारी गेंहुं और चावल के लिए तरस रहे है।


V.O1....जिला भारतीय खादय निगम के प्रबंधक रामशंकर सिंह का कहना है कि जिला में सब ठिक.ठाक चल रहा है।
बाईट. रामशंकर सिंह.प्रबंधक एस0एफ0सी0.भारतीय खादय निगम


V.O2... अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार राय का कहना है। कि अनाज भंडारण की कमी है। माल.गोदाम जर्जर है। फिर भी किसी तरह से काम चलाया जा रहा है।
बाईट. विनय कुमार राय. एस0डी0ओ0


लखीसराय जिला के बडहिया थाना क्षेत्र के दरियापुर स्थित हरूहर नदी पर बने पुल के समीप एक आॅटोभान गाडी से तिलक देकर लौट घर लौटने के क्रम में तेज रफतार ट्क ने धक्का मारा। जिसमें गाडी बुरी तरह से चकनाचुर हो गया । देर रात लखीसराय एन0एच0-80 पर सडक र्दुधटना में 4 व्यक्ति की हुई मौत । सभी मृतक एक ही गांव के निवासी है । ट्क हरूहर नदी के 100 फिट गडढेमेंजा गिरा। जिसमें4 की मौत धायल हो गया है। पुलिस लाश को कब्जे में लेकर अन्यपरिक्षण हेतू मुंगेर भेजने की तैयारी में जुट गया है। जबकी 6 घायल है । सभी लखीसराय सदर अस्पाताल में भर्ती है ।

नकली दारू0 बरामद

आरा में नकली देशी दारू पीने से 16 की मौत होने के बाद बिहार उत्पाद विभाग के सचिव के आदेशानुसार जिले के दर्जनों नकली शराब बनानेबाली अबैध भटटठीयों में जिला उत्पाद अधिक्षक पराशर शर्मा के नेतृत्व में छापेमारी कर सवा एक लाख रू0 की नकली दारू0 बरामद कर लिया गया है।लखीसराय जिला उत्पाद विभाग ने लखीसराय थाना क्षेत्र के गंगटा कुरौता एवं ओरैया गांव में  छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी व महुआ शराब एवं जावा महुआ बरामद करते हुए उक्त तीनों गांवों से 2000 लीटर देसी शराब 200 लीटर महुआ शराब 2000 किलो जावा महुआ एवं शराब बनाने का उपकरण बरामद किया है। इस दौरान ओरैया निवासी संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है।  अभी गिरफतार नकली शराब निर्माता संजय मंडल को जेल भेजने की तैयारी किया जा रहा है। जबकि पांच व्यक्ति भागने में सफल रहे। 

Thursday 6 December 2012

नो इंट्री,जाम की समस्या



लखीसराय जिला के मुख्य बाजार में बडी बाहन की नो इंट्री  लगने से बडा बाहन मालिक और ड्ाईवर काफी परेशान है।  ज्ञात हो कि लखीसराय जानेसे चारों ओर जाने के लिए इसी एकलौता सडक का उपयोग करना पडता है। जिसे जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। 
1.लखीसराय से जमुई जाने के लिए
2.लखीसराय से शेखपुरा नवादा राॅची जाने के लिए
3. लखीसराय से पटना जाने के लिए
4.लखीसराय से मुंगेर और भागलपुर जाने के लिए 
यही एकमात्र सडक है। सुबह 5 बजे सेरात के 9 बजे तक शहर में बडा बाहन चलाना वर्जित है। जिससे लोग परेशान है।बडा बाहन मालिक इस नो इंट्री  से परेशान है। क्योंकि उसे ड्ाईवर का डेली खाना खर्चाए रोड टैक्स 1000रू0 देना पडता है। और यहां  नो इंट्री के चक्कर में 12 धण्टा से लेकर 24 धण्टा तक गाडी लगा रह जाता है। जिससे राज्य सरकार ट्ोल पम्प  और बाहन मालिक की काफी घटा हो रहा है। और तो और बाजार में किराना सहित अन्य समान सही समय पर नही आ पाता है जिससे महंगाई पर भी असर पड रहा है। ये सब बायपास सडक नहीं रहने के कारण रोज शहर के इकलौता सडक पर जाम की समस्या बनी रहती है।  ज्ञात हो कि इस लखीसराय शहर की 15 किलोमीटर की लम्बी एकलौती सडक से होकर लोग देवघर जाने के लिए  राॅची जाने के लिए शेखपूरा बरबिघा नालंदा नावादा जाने के लिए मुंगेर भागलपुर जाने के लिए पटना और बेगुसराय जाने के लिए यही एक सिंगल रास्ता है यहाॅ से बिहार के चारों तरफ जाने के लिए रास्ता आती और जाती है । इस शहर के बीचोंबीच मात्र 15 किलोमीटर का सडक अक्सर जाम रहता है जिससे आम और खास दोनों लोग प्रभावित है 
एक लाख की आबादी वाले लखीसराय शहर की यातायात व्यवस्था नो इंट्री, जाम और अतिक्रमण की जाल में उलझकर कराह रही है। जिला मुख्यालय की इकलौती सड़क व चौक-चौराहों पर अतिक्रमण कारियों का कब्जा तथा शहर में वाहन पार्किंग के लिए कोई निर्धारित स्थल नहीं रहने के कारण यहां यातायात व्यवस्था और सड़कों पर सुरक्षित सफर पूरी तरह भगवान भरोसे है। 
सड़क दुर्घटना का आंकड़ा
वर्ष-2010
मृत्यु- 35, घायल- 70
वर्ष 2011
मृत्यु- 65, घायल- 130
वर्ष 2012 (अबतक)
मृत्यु- 55, घायल- 150
मुख्य सड़क पर अतिक्रमण एवं भौगोलिक बनावट के कारण यातायात व्यवस्था का सुचारू ढंग से संधारण नहीं होता है। जबतक बाइपास सड़क का निर्माण नहीं होगा तबतक यातायात व्यवस्था दुरूस्त होना संभव नहीं है।
लखीसराय  क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि लखीसराय बाइपास सड़क भाया अशोकधाम से समाहरणालय तक पटना किऊल रेलखंड एवं गया.किऊल रेलखंड पर रेल उपरी पुल ;आरओबी निर्माण की स्वीकृति रेल मंत्रालय द्वारा नहीं दी गई है तथा केंद्र की यूपीए सरकार इस कार्य में बाधक बनी है। इसलिए राज्य सरकार ने अपनी राशि खर्च कर बाइपास सड़क पर आरओबी निर्माण कराने का निर्णय ले लिया है जिस पर 188 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 21.02.2006 में बायपास सडक बनाने के लिए शिलान्यास किया था । लेकिन 6 साल तक सोये रहने के बाद आम लोगों की आवाज जब उठने लगी तो फिर से बायपास बनाने की सुगबुगाहट शुरू हो गया है। बायपास सडक दो रेलवे लाईन पार होकर गुजरा है जिसके कारण रेलवे लाईन के उपर से पुल बनाने के बाद ही सम्भव हो सकेगा। अब देखना है कि अगामी लोकसभा चुनाव के पहले कार्य पुरा होता है या नहीं । लखीसराय में एकलौता लम्बा सडक रहने के कारण जाम की समस्या प्रतिदिन बनी रहती है । अजादी के बाद आज तक सभी नेताओं द्वारा केबल बायपास सडक का सपना दिखाया है लेकिन किसी भी नेता या पदाधिकारीयों का ध्यान नहीं है आये दिन रोज सप्ताहांत में सडक हादसा होता रहता है और प्रशासन मजबुरी जता कर रह जाती है
  
 


बिकलांगों का हल्लाबोल


लखीसराय जिला मुख्यालय के मुख्य सडक स्थित शहीद द्वार पर सुबह 8 बजे से जिला विकलांग संस्थान जिला प्रशासन के खिलाफ हल्लाबोल कर रही है।
विगत दिनांक. 03.12.12 को लखीसराय जिला समाहरणालय पर सैकडों बिकलांगों ने धरना.प्रदर्शन किया था। जिसमें जिला बिकलांग संस्थान  के धरना के माध्यम से मांग रखकर समस्या का समाधान करने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया था ! और कई मांग रखा था उनका मुख्य मांग इसप्रकार है.
1.. बिकलांग पेंशन ससमय दिया जाय।
2.. बिकलांगों को अन्तोदय कार्ड दिया जाय।
3.. बिकलांगों को रोजगार जोबकार्ड दिया जाय।
4..निशक्त निवारण दिवस मनाकर सम्मान दिया जाय।
5..बिकलांग प्रमाण पत्र पर बैंक लोन दिया जाय।
 फिर भी जिला प्रशासन अनसुनी कर दिया था ।  तब आज शहर को जामकर जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है शहर इकलौती मुख्य सडक को जाम कर दिया है और अपनी समस्या की निदान के लिए जिलाधिकारी की अव्यवस्था के खिलाफ सडकों पर सरेआम हल्लाबोल कर नारेबाजी  किया ।  

Wednesday 5 December 2012

एसएमएस के चक्कर मे लूट रहे मोवाइल उपभेाक्ता


लखीसराय!! एसएमएस के चक्कर मे लूट रहे उपभेाक्ता !!
आप जीत सकते है एक करोड रुपया इतने नम्बर पर मैसेज करे
क्या आप करोड पति बनना चाहते है तो इस नंबर पर एसएमएस करे। मोवाइल स्क्रीन पर आती इस प्रकार के एसएमएस के चक्कर मे पड कर मोवाइल उपभोक्ता लूट रहे है। एसएमएस भेजा नही कि मोवाइल से मोटी रकम कटा इस चक्कर मे पउ कर कई उपभोक्ता हजारो रुपये गॅवा चुके है। उसके बाद का परिणाम सिफर रहा।इस प्रकार का एसएमएस प्रत्येक मोवाइल कम्पनियो के मोवाइल पर आ रहा है। उपभोक्ता इसके जाल मे फस लूट रहे है। करोड पति बनने का ख्वाव दिखाने वाले एसएमएस के चक्कर मे पड लोग वर्वाद हो गये। मोवाइल कंपनिया इस प्रकार के फर्जी एसएमएस पर रोक लगाने के वजाय खुली छूट दे रखी है। उपभोक्ता दिग्भ्रमित करने वाली एैसी दर्जोनो एसएमएस से उपभोक्ता त्रस्त है। भोले भाले उपभोक्ता इसके चक्कर मे पड मोवाइल का वैलेस गॅवा रहे है। मोवाइल पर आनेवाली एसएमएस न सिर्फ करोडपति बनाने का हसिन ख्वाव दिख रहा है व्लिक षीला मोना रानी जैसे लडकियो से दोस्ती कराने विदेषो का सैर कार देने आदि का सब्जबाग दिखा रहा है। खास कर युवा वर्ग इसके चक्कर मे पड लूट पिट रहे है।
मैसेजो के चक्कर से बचे
उपभोक्ता मोवाइल पर आनेवाले मैसेजो के चक्क्र से वचे हसिन ख्वाव दिखानेवाले एसएमएस कही आपको हजारो का चूना न लगा दे। एैसे मैसेजो को मोवाइल पर आने रोकने के संवंद्यित मोवाइल कंपनी  काॅल सेन्टर मे षिकायते दर्ज कराये
 मोवाइल एक्सपर्ट ने बताया कि व्यवसायी के लिए कंपनी मोवाइल पर इस प्रकार के मैसेज भेजते है। इससे बचने के लिए मोवाइल कंपनी से षिकायत करे।

मछली पालन


बिहार सरकार के मतस्य पालन में आन्ध्रा प्रदेश को पीछा करने के उददेश्य से करोडों रू0 की राशि प्रत्येक जिला को भेजा गया है। जिसमें लखीसराय जिला अग्रणी भुमिका निभा रही है । ज्ञात हो कि बिहार सरकार के पशु एवं मतस्य विभाग के मंत्री गिरिराज सिंह का गृह जिला लखीसराय है। वो यहां मतस्य पालन के लिए लखीसराय को बिहार का हब बनाने की परिकल्पना किया है। ज्ञात हो कि यहां 205 तालाब है। जिसमें जिला मुख्यालय में 52 तालाब है। जहां मात्र 4 तालाब में मतस्य पालन के लिए मछली का बीर्य जीरा डाला गया है। बाकी सभी तालाब में सिंघाडा की फसल उगाया जा रहा है। कुछ तालाब को मंत्री जी द्वारा नये सिरे से नया तालाब का निर्माण करवाया जा रहा है। और उसमें खुदाई के नामपर पानी डालने के नामपर रूपया की बन्दरबांट अधिकारीयों के मिलीभगत से किय  ा जा रहा है। जबकी पहले से जिलाभर में 205 तालाब अपडेट है फिर भी नया तालाब बनाया जा रहा है। मछली पालन के नामपर बिहार में बहुत बडी घोटाला का उजागर हो सकता है। जिला के सुचना भवन के ठीक सामने जिला परीया पोखर है। जहां मछली के बीर्यजीरा तैयार करने के लिए हैचरी निर्माण हेतु 28 लाख रू0 बिहार सरकार द्वारा आवंटन हुआ आज 2 साल होने को है। कुछ भी नहीं बना केवल कागजों पर रूपया लुट लिया गया । अधिकारी कुछ भी बोलने से मना करते है। मतस्य पालन विभाग के पदाधिकारी अक्सर अपने कार्यालय से गायब रहते है। बहीं आन्ध्रा से आगे आने की बात तो दुर है यहां के मछली हाट में भी आन्ध्रा प्रदेश की चलानी सडे गले मछली मंगा कर बेच रहे है। अब देख्ना है इसमें क्य ा हो सकता है।
V.O1....राज्य के पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह बडहिया के तालाबों में मछली पालन को बढावा देने के उददेश्य से निरिक्षण किया ! जिसमें उन्होने बताया कि किसानों को खेतों में फसल उत्पादन के साथ तालाबों में मछली पालन भी करना चाहिए. इससे उनकी आय दस गुणा अधिक होगी ! मछली पालन का बजट पांच से सात करोड़ तक का हुआ करता था. इसे अब 700 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य है.  किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा. एक हेक्टेयर में एक बोरिंग पर 80 प्रतिशत, डीजल पंप पर 50 प्रतिशत, तीन एचपी के चार लाख 50 हजार की लागत वाले सोलर पंप जो डेढ़ लाख लीटर पानी प्रतिदिन देते हैं पर किसानों को 90 फीसदी अनुदान दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि नये सत्र में आंध्रप्रदेश से आने वाली मछली को रोकने के साथ बिहार से मछली दूसरे प्रांतों को भेजने की योजना है. !

मन्दिर तोडे जाने के खिलाफ प्रदर्शन


लखीसराय जिला के विश्व हिन्दुपरिषद और बजरंग दल के सैकडों कार्यकताओं ने शहर के बडी दुर्गास्थान से मुख्यमार्ग होते हुए छोटी दुर्गास्थान तक पैदल मार्चकर पाकिस्तान सरकार द्वारा बहां रह रहे हिन्दु समुदायों पर हमला और वेबजह हत्या करने और मन्दिर तोडे जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया। और पाकिस्तान सरकार के प्रति घोर निन्दा किया।

जुआबाज


लखीसराय जिला के सरकारी शिक्षण संस्थान के0आर0 के0 उच्च विधालय के मैदान में आज कल जुआ खेलनेबालों का अडडा बन गया है। जहां प्रति दिन छोटे-छोटे बच्चों की सहारा लेकर बडे से बडे दाव लगाई जाती है। जहां ताश के पते से लेकर लक्की सेवन का बिसात लगाकर 10 रू0 से500 और 500 सौरू0 से लेकर 50000 हजार रू0 की जुआ खेली जाती है। जिला प्रशासन जानबुझकर इस खेल को रोकने में नाकाम है। क्योंकि इस खेल में थाना , स्थानीय स्कुल प्रशासन और जिला प्रशासन के कई अधिकारी के मिलीभगत से जुआ हो रही है। जिसे कोई रोकने बाला नही है। सबसे बडी बात हैकि कम उम्र के बच्चों की सहारा लेकर जुआ करवाया जा रहा है। पढने लिखने की उम्रमें जुआ खेलने की लत लगाया जा रहा है। आम समाजिक लोग परेशान है। लेकिन विवश है।

वर्दी वाला गुण्डा


लखीसराय जिला के किउल रेलवे जंक्शन पर आज 2 दर्जन यात्रीयों ने जी0आर0पी0 थाना का घेराव कर दिया। ज्ञात हो कि हाबडा राजगीर पैसेन्जर ट्ेन में आज जी0आर0पी0 के दर्जनों सुरक्षाकर्मीयों ने यात्रीयों से टिकट चेकिंग फोटो पहचान पत्र मांगने लगे। जो भी यात्री फोटो पहचान पत्र नहीं दिया उनसभी यात्री से हथियार का भय दिखाकर उनके रूपया को छिन लिया। तकरीबन 26 यात्रीयों से 50 हजार रू0 की अबैध बसुली कर लिया। ये सभी यात्री कहलगांव एन0टी0पी0सी0 से कामकर अपने घर बनारस जा रहे थे कि जमालपुर -किउल रेलमार्ग पर डियुटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने यात्रीयों के साथ जमकर मारपीट और उनके रूपया को लुट लिया। ये सभी किउल जी0 आर0पी0 में मामला दर्ज करवा दिय है। किउल जी0आर0पी0 में अभी रेल डी0आई0जी0, डी0एस0पी0 और थानाप्रभारी डी0एन0 पासवान मामले की तफतीश में जुट गए है। हलांकी यह पहली घटना नहीं है। ऐसा रोज हो रहा है। लेकिन किसी ने पुलिस  के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कर पाता था। आज पहली बार इतने लोगों ने एक साथ इन  वर्दी वाला गुण्डा के खिलाफ अवाज बुलंद किया है। अब देखना है कि रेल पुलिस क्या करती है।