BREKING NEWS

यह एक प्रयास है संचार क्रांति के इस युग में लोगों तक खबरों के पीछे की ख़बरों को पहुँचाने का ....आपके समर्थन और सहयोग की अपेक्षा है|मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव देखने के लिए जाएं Onnewslakhisarai.blogspot.com पर... अगर आपके पास भी जनसरोकार से जुडी कोई खबर या सुचना है तो हमें इस पते पर संपर्क करें 9955217600..ranjit.samrat धन्यवाद -:-

Thursday 24 January 2013

बिहार प्रदेश जद यु के व्यवसायिक महा सम्मेलन


लखीसराय नया बजार धर्मशाला में बिहार प्रदेश जद यु के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के  महा सम्मेलन मे पटना, लखीसराय,जमुई,शेखपुरा के हजारों व्यवसायीयों की सम्मलेन का आयोजन किया गया ।
जिसमें बिहार के वैश्य बनिया व्यवसाय से जुडेसभी समुदायों को एक जुटता का परिचय दिया । व्यवसायीयों के 56 जातियां है। आज सभी शान्ति-स्नेह और सद्भाव के साथ आपसी एकता और अखण्डता को बरकारर रखते हुए जिला के अन्दर घुसखोर पदाधिकारीयों को बिना कोई घुस दिये स्वतंत्र रूप से व्यवसाय करने की सलाह दिया। और अपराधी तत्वों को भी करारा जबाब देने के लिए इस संगठन को मजबुत करने पर बल दिया । और अपने हक और हुकुक की लडाई में आगे रहने की संकल्प लिया ।

 इस अबसर पर बिहार प्रदेश जदयु0 के प्रदेश अध्यक्ष ललन श्राफ , ओ0पी0 साह, प्रदेश के प्रधान महासचिव अनील कु0साहुसहित सभी चारों जिला के अध्यक्ष और  व्यवसायी उपस्थित हुए।

कजरा थर्मल पावर प्रोजेक्ट



 लखीसराय: कजरा थर्मल पावर प्रोजेक्ट क्षेत्रीय लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। आज कजरा थर्मल पावर के जमीनदाओं ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन जमीन की एल0पी0सी0 और शपथ पत्र लेने के नामपर प्रति लोगों से हजारों रू0  अबैध तरीके से बसुल रही है। जो सभी किसानों के लिए दुखदायी है। एक तो सरकार जमीन ले रही है उसपर उचित दाम भी नहीं दे रही है। और तो और जिला प्रशासन के मिलीभगत से कर्मचारी कागजात के नामपर लुटने में लगी है। खुलेआम किसानों से रूपया लिया जा रहा है। जबकी मात्र 10 रू0 लेकर एल0पी0सी0 सहित सभी कागजात बनाकर किसानों को जमीन की वाजिव मुआवजा दिये जाने के लिए सरकार का आदेश है। फिर भी लुट बदस्तुर जारी है। कजरा थर्मल पावर प्रोजेक्ट हेतु अधिग्रहण किए गए 1,050 एकड़ भूमि का 745 भू-धारियों के बीच 115 करोड़ रुपए मुआवजा दिसंबर तक वितरित किया जाना है। इसके तहत विशनपुर, महरथपुर, बरियारपुर एवं घोघी के भू-धारियों को रैयती जमीन का मुआवजा दिया जाएगा। प्रमंडलीय आयुक्त एस.एम. राजू ने सूर्यगढ़ा के अंचलाधिकारी को उक्त क्षेत्र में शिविर लगाकर  हर हाल में उक्त प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहण किए गए जमीन का संबंधित भू-धारियों को एलपीसी देने का निर्देश दिया है। जिससे कि भू-धारियों को मुआवजा राशि का भुगतान किया जा सके। विदित हो कि इसके पूर्व उक्त प्रोजेक्ट हेतु अधिग्रहण की गई जमीन की मुआवजा राशि का भुगतान किए जाने की जानकारी मिलते ही नक्सली संगठन भाकपा (एमएल) विरोध शुरू कर दिया था। इस कारण जिला प्रशासन द्वारा गुप्त तरीके से 300 भू-धारियों के बीच लगभग 40 करोड़ रुपए मुआवजा की राशि वितरित की गई थी। कजरा थर्मल पावर प्रोजेक्ट निर्माण के मद्देनजर अर्जित की जाने वाली भूमि के भू-स्वामी को मुआवजा भुगतान करने को ले भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु शिविर की तिथि निर्धारित कर दी गई है।


V.O1...जिलाधिकारी  की मानें तो कजरा थर्मल पावर प्रोजेक्ट हेतु अधिग्रहण की गई रैयती जमीन का मुआवजा भुगतान हेतु 6,958 रुपए प्रति डिसमिल मूल्य निर्धारित किया गया है। स्वेच्छा से  जमीन देने वाले रैयतों को शपथ पत्र देने के बाद 2.4 गुणा राशि का भुगतान किया जा रहा है। जमीन संबंधी कागजात दिखाने के पश्चात कुल मुआवजा राशि का 80 फीसद भुगतान तुरंत कर दिया जाएगा।हल्का कर्मचारी, अंचलाधिकारी एवं अंचल निरीक्षक अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र देंगे

सी एफ एल बल्ब में घोटाला उजागर


लखीसराय नगर परिषद लखीसराय अंतर्गत 33 वार्डो वाले लखीसराय शहर की हर गलियों को सीएफएल बल्ब लगाकर रौशन करने का बोर्ड में लिए गए निर्णय के आलोक में काफी हद तक प्रयास भी हुए। लाखों रुपए खर्च कर सीएफएल बल्ब भी खरीदे गए। शहर के चौक चौराहों एवं गलियों में लगे खंभे पर बल्ब के सेट भी लगाए गए लेकिन लाखों रुपए खर्च के बाद भी शहर की गलियों में अंधेरा कायम रहा। हालांकि नगर परिषद के हाकिम के आशियाने बल्ब की रौशनी से जरूर रौशन हुए।


लखीसराय नगर परिषद के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी राजेश्वर झा एवं तत्कालीन मुख्य पार्षद सीमा देवी ने वित्तीय वर्ष 2011-12 में शहर के 33 वार्डो के लिए अजंता कंपनी का 85 वाट का 765 सीएफएल बल्ब सेट नेशनल अक्षय उर्जा एजेंसी से 2,100 रुपए प्रति सेट की दर से खरीदा । इसके लिए नगर परिषद द्वारा एजेंसी को 16 लाख छह हजार रुपए पांच सौ रुपए का भुगतान किया गया।

 आश्चर्य यह है कि वित्तीय वर्ष 2012-13 में वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रशेखर नारायण एवं सभापति शशि देवी पाण्डेय ने शहर के 15 वार्डो के लिए उसी अजंता कंपनी का 85 वाट का सीएफएल बल्व स्थानीय बाजार स्थित बालाजी इंटर प्राईजेज से 600 रुपए की दर से प्रति बल्ब एक हजार रुपए प्रति सेट का क्रय किया। मतलब एक ही कंपनी के सीएफएल बल्ब खरीदे गए लेकिन इसकी कीमत में काफी अंतर पाया गया।


 बताया जाता है कि इसे खरीदने के नाम पर एक बड़ी राशि का कमीशन का खेल खेला गया। इधर शहर की स्थिति यह है कि दर्जन भर से अधिक वार्डो एवं शहर की गलियों में लगे सीएफएल बल्ब की रोशनी बुझ गई।
V.01..स्थानीय वार्ड पार्षद गौतम कुमार, सुनील कुमार की मानें तो पूर्व के पदाधिकारियों ने सीएफएल बल्ब की खरीददारी में लाखों रुपए की गड़बड़ी की है। इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए।
बाईट- वार्ड पार्षद ...गौतम कुमार

V.O2..बहीं वार्ड पार्षद शंकर राम, पप्पु साह और जदयु नेता नरेश मंडल ने भी बिहार सरकार से जांच करने की मांग की है।
बाईट-  शंकर राम....वार्ड पार्षद
बाईट- वार्ड पार्षद पप्पु साह और जदयु नेता नरेश मंडल

V.O3..लखीसराय के वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी ने पूर्व में सी0एफ0एल0 बल्ब की खरीदारी हुए अनियमितता की जांच करने की बात कही है। और कहा कि नगर में लगभग सभी योजनाओं में काफी गडबडीयां हुई है।
बाईट- चन्द्रशेखर नारायण - नगर परिषद पदाधिकारी
बाईट- रजनीश कुमार-दुकानदार
बाईट- सुरेश चौधरी- जिला उपविकास आयक्त

डस्टवीन घोटाला


लखीसराय नगर परिषद में सबसे बडा डस्टवीन घोटाला हुआ है।  6 माह के बाद भी अधिकारीयों ने जांच रिर्पोट देने में आना.कानी कर रहे है। 1 करोड 50 लाख रू0 की कुडादान खरीददारी में लुट हुई है ।  बिहार नगर विकास विभाग के नोटिश के बाद भी जांच में देर हो रही है ।  कौन है दोषी ।


 नगर परिषद लुट का बना अडडा  बन कर रह गया है। ज्ञात हो कि पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी राजेश्वर झा और निवर्तमान नगर परिषद के अध्यक्ष के मिलीभगत से एक निजि डस्टवीन कं0 से 1 करोड 50 लाख रू0 की सौदा तय हुआ। जिसमें बडा डस्टवीन कुडादान का कीमत-1लाख 98 हजार रू0 और छोटा डस्टवीन का कीमत-46 हजार 900रू0 तय किया गया। जिसमें50 प्रतिशत कमिशन काटकर एडभांस के रूप में चोरी-छिपेपूर्व कार्यपालक पदाधिकारी राजेश्वर झा और निवर्तमान नगर परिषद के अध्यक्ष को दिया गया। और मामुली प्लास्टिक और पतला लोहे की चदरा से डस्टवीन बनाकर शहर के कईमुख्य स्थलों पर रख दिया गया।


 जो मात्र 6 माह में ही सड कर टुटने की कगार में है। जबकी एक टैक्टर की मजबुत हाइड्ोलिक टाॅली का  कीमत-75 हजार रू0 में हो जाता है। एक नैनों कार 1लाख 50 हजार में मिल जाता है। फिर भी ना जाने कमजोर प्लास्टिक का डस्टवीन क्यों खरीदा गया । सभी वार्ड पार्षद सवाल उठाये तो अधिकारी अपना ट्ान्र्सफर करवा कर फुर्र हो गया है। और नगर विकास विभाग नये अधिकारी को भेज कर मामला दवाने की प्रयास कर रही है।

Saturday 19 January 2013

सुशासन की धज्जियां

लखीसराय नया बाजार दालपटटी मुहल्ला में गोलीबारी हुई जिसमें अपराधीयों ने 4 चक्र गोलीबारी कर हीरा जेनरल बुक गिफट स्टोर पर हाकी और बैट से दुकान में जमकर उत्पात मचाया। । कबैया थाना क्षेत्र से महज आधा किलोमीटर की दुरी पर शहर के बीचोंबीच दिनदहाडे सुशासन की धज्जियां उडाई गई। और आम लोग इस फिल्मी स्टाईल कियेगए गुण्डागर्दी को देखता रह गया।


 गोलीबारी में हिन्दुस्तान के फोटोग्राफर मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल है । । धटना स्थल पर पुलिस पहुंची । मामले की छानबीन में जुटी। ज्ञात हो कि उक्त दुकान भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री हीरा साह की है। उसी समय हिन्दुस्तान दैनिक समाचार पत्र के फोटो ग्राफर मनोज कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर कवरेज करने लगे तभी अपराधीयों ने उन्हे क्रिकेट के बैट से पीटना शुरू कर दिया जो गंभीर रूप से घायल हो गए । धटना स्थल पर लखीसराय के डी0एस0पी0 सुबोध कु0विश्वास और कबैया थाना के दर्जनोंपुलिस धटना स्थल पर मामले की जांचकर दोषी अपराधी को पकडने के लिए छापेमारी में जुट गई है।

Wednesday 16 January 2013

व्यापक पैमाने पर कच्चे तेल की चोरी


भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं खनिज मंत्रालय के अंतर्गत हल्दिया से बरौनी के बीच मनकट्ठा रेलवे पुल के पास पाइप लाइन के क्रूड मेन लाइन के पाइप को काटकर व्यापक पैमाने पर कच्चे तेल की चोरी का राज खुलने के बाद भी रहस्य व सस्पेंस बरकरार है। इंडियन आयल कॉपोरेशन लिमिटेड बरौनी द्वारा प्रतिदिन क्रूड मेन लाइन की नौ घंटे की कड़ी पेट्रोलिंग एवं जिला पुलिस के ठोस दावे के बावजूद जमीन के नीचे पाइप बिछाकर तेल की चोरी होती रही और किसी को पता नहीं चला।

 भारत सरकार की इतनी बड़ी परियोजना पर आईओसी की कड़ी निगरानी करने के दावों के बावजूद बरौनी पाइप लाइन में किसने लगाई सेंध तथा किस गिरोह ने बेखौफ होकर घटना को दिया अंजाम। इसको लेकर रहस्य गहराता जा रहा है। हालांकि पुलिस अधीक्षक एस. प्रेमलता ने उक्त जमीन के मालिक से जब पूछताछ की तो कई राज खुलकर सामने आए। एसपी ने जमीन के मालिक रामचरित्र मंडल और विदेशी यादव से पूछताछ की तो उन दोनों ने पुलिस को बताया कि मकदमपुर का सुरेन्द्र मंडल ने विदेशी यादव से सात कट्ठा तथा उमा देवी की पांच कट्ठा जमीन पट्टा पर सब्जी लगाने की बात कहकर लिया था। इसके लिए सुरेन्द्र मंडल ने विदेशी यादव को 15 हजार तथा उमा देवी को एक माह पूर्व पांच हजार नकद रुपए दिए थे। पुलिस ने जब सुरेन्द्र मंडल के बारे में उसके पिता रामचरित्र मंडल से पूछताछ की तो उसने सुरेन्द्र के बख्तियारपुर में रहने की जानकारी दी। पुलिस को शक है कि सुरेन्द्र मंडल पट्टा पर खेत लिया और बगैर फसल उगाए उसने खेत मालिक को बीस हजार रुपए दे दिया। कहीं न कहीं उसकी भूमिका संदिग्ध हो सकती है।
उधर सूत्र बताते हैं कि कच्चे तेल के खेल में एक अंतर राज्यीय तेल माफिया गिरोह शामिल है जो स्थानीय कुछ लोगों को रुपए का लोभ देकर करोड़ों रुपए का कच्चा तेल की चोरी की। उधर आईओसी कंपनी के सीनियर प्रबंधक रामाशीष सिंह की मानें तो कंपनी द्वारा अप्रैल 2011 से लगातार पाइप लाइन की निगरानी प्रति दिन नौ घंटे की जा रही थी। घटना स्थल मनकट्ठा से गंगासराय तक आठ किलोमीटर पाइप लाइन की पेट्रोलिंग की जिम्मेदारी पेट्रोल मेन राजाराम पोद्दार के जिम्मे थी। पेट्रोल मेन श्री पोद्दार की मानें तो घटना स्थल पर खेत की जुताई के बाद पटवन तथा कीटनाशक के छिड़काव को देख तेल चोरी की भनक नहीं लग पाई। बहरहाल इस मामले में पुलिस कार्रवाई पर नजरें टिकी हुई है।
पारादीप हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन की मेन क्रूड लाइन को काटकर बड़े पैमाने पर कच्चा तेल चुराया जा रहा है। मनकट्ठा रेलवे स्टेशन के निकट पुलिया के पास मुख्य पाइप में वॉल्व जोड़कर तेल की चोरी हो रही है। घटनास्थल समेत आसपास के खेतों की खुदाई के बाद मेन पाइपलाइन को काटकर जोड़े गए करीब तीन सौ फीट की दूरी तक ढाई इंच के मोटे सेक्शन पाइप एवं उसमें लगे बड़े-बड़े वॉल्व बरामद हुए हैं। अनुमान है, कोई बड़ा गिरोह सुनियोजित ढंग से कच्चे तेल की चोरी कर रहा था। आइओसी बरौनी, बेगूसराय की टीम ने रविवार को पहुंच कर इसकी जांच की। आइओसी बरौनी, बेगूसराय के उप प्रबंधक (प्रचालन) अमरेंद्र कुमार ने लखीसराय थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Tuesday 15 January 2013

संक्रांति मिलन समारोह


लखीसराय विधान सभा क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए सड़क से लेकर विधानसभा तक सदैव संघर्षरत रहेंगे तथा केंद्र एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं को अधिक से अधिक लखीसराय विधान सभा क्षेत्र की जमीन पर उतारने का प्रयास करेंगे। उक्त बातें जिला भाजपा कार्यालय में क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा कार्यकर्ताओं के बीच मकर संक्रांति मिलन समारोह में बोल रहे थे।

Sunday 13 January 2013

शताब्दी समारोह


लखीसराय  अपने अतीत और ऐतिहासिक पलों का गवाह रहा मुंगेर प्रमंडल का पुराना राजकीयकृत बड़हिया उच्च विद्यालय अपने स्थापना काल के सौ वर्ष का सफर पूरा कर लिया है। विद्यालय का दो दिवसीय शताब्दी  समारोह को भव्य आयोजन किया गया ।   बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री पीके शाही  शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया गया  । इस अबसर पर मंत्री जी ने शिलान्यास का फीता काटकर सभा स्थल पर पहुंचे और बहां उन्होने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत कर दिया।


विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह विधायक विजय कुमार सिन्हा एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सचिव रामनरेश सिंह की अगुवाई में समारोह  किया गया है।। इस मौके पर दर्जनों गणमान्य लोग इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनें । जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जिला प्रशासन ने बड़हिया-पटना जिला के सीमा पर विशेष सुरक्षा दस्ता के रूप में पुलिस अनि. नीरज पांडेय एवं श्याम सुंदर पांडेय को तैनात किया है। समारोह को लेकर विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय प्रबुद्धजनों में काफी उत्साह है।शताब्दी समारोह केस्मारिका पुस्तक का विमोचन करने के बाद सभी पूर्ववर्ती छात्रों को सम्मानित किया गया। लगातार 2दिनोंतक शताब्दी समारोह का आयोजन में विभिन्न कलाकारों ने अपनी-अपनी कला से दर्शकों का मनमोह लिया कार्यक्रम काफी भव्य हो गया।

कम्बल वितरण


लखीसराय जिलाके सुर्यगढा प्रखण्ड में समाजसेवी शैलेन्द्र कु0सिंह ने 2000हजार गरीबों निसहायों के बीच कम्बल वितरण कर हाड कंपा देनेवाली ठंड से निजात दिलाने की प्रयास किया है। जबकी जिला प्रशासन केबल खानापुर्तिके लिए मात्र 109 कम्बल अपने अधिनस्थ कर्मचारी बौर चपरासीयों के परिजनों के बीच कम्बल बितरण किया। आम लोग के लिए कुछ नहीं किया गया। जबकी जिलाभर में ठंड से रोज कोई ना कोई मौत के शिकार हो रहे है।ठंड से बीते एक सप्ताह में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। मगर सरकारी आंकड़ों की मानें तो अभी तक ठंड से एक भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है।

तापमान में गिरावट का असर जनजीवन पर साफ रूप से दिखाई दिया। लोग दुबके नजर आए। सर्द हवा चलेगी और तापमान कमी आएगी। हालांकि इस दौरान आसमान साफ रहने की उम्मीद है। दिन का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 10 और 5 डिग्री रहने की संभावना है। ठंड का यह कहर न केवल बुजुर्गो बल्कि युवाओं पर भी भारी पड़ सकता है। ऐसे में लापरवाही बरतने से बेहतर है कि लोग अपनी सुरक्षा खुद करें और बचाव की राह पर चलें। सभी को शरीर को पूरी तरह ढक कर रखना चाहिए, जहां तक संभव हो घर से बाहर निकले से पहले मौजा, दस्ताना, स्कार्फ जरूर पहनें। बुजुर्ग व बच्चे सुबह-शाम घर से बाहर निकलने से बचें और बीमार लोग अपने क्तचाप की जांच सुबह के समय जरूर कराएं कड़ाके की सर्दी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है।

मकर संक्रांति


मकर संक्रांति के मौके पर तिल का सेवन करना परम्परा रही है। वैज्ञानिक कारणों व धार्मिक आस्था से तिल जुड़ा है। मकर रेखा पर सूर्य के जाने के कारण संक्रमण काल की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में तिल शरीर में सामंजन क्षकता प्रदान कर हमें उस संक्रमण से निपटने की ताकत प्रदान करता है। इस समय शीतकाल उष्ण परिस्थिति की ओर अग्रसर होता है। ऐसे परिवर्तन से मानव शरीर को समायोजित करने के लिए वसायुक्त तिल का सेवन जरुरी होता है। तिल सेवन के धार्मिक कारण भी हैं। तिल संतृप्त वसा है उसमें उष्णता नहीं होती है। भगवान सूर्य को तिल अर्पण प्रिय माना जाता है। भगवान विष्णु और सूर्य को अक्षत नहीं तिल अर्पण करना धार्मिक आस्था है। उन्हें अक्षत चढ़ाना वर्जित होता है। सूर्य जब मकर रेखा पर पहुंचते हैं तो तिल दान करना एवं गंगा स्नान करना अवरोही क्रम में फलदायक माना जाता है। तिल के बारे में ऐसी भी मान्यता है कि मां या घर की बुजुर्ग महिला अक्षत, गुड़ और तिल मिश्रित प्रसाद अपने बच्चों के हाथों में देती है। अपेक्षा रखती है कि अंतिम क्षण तक हमें सहयोग और सेवा प्राप्त हो। यही कारण है कि मकर संक्रांति पर तिल का अत्यधिक सेवन किया जाता है और इस त्योहार को लोग तिल सकरात कहते हैं।


मकर संक्रांति पर खरीदारी को लेकर रविवार को बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी। चूड़ा-तिलकुट एवं सब्जी की दर्जनों नई दुकानें खुल गई थी। रविवार होने के बावजूद बाजार की रौनक काफी बढ़ी हुई थी। इस त्योहार पर हर घर में आलूदम बनाए जाने की परम्परा है। इसको लेकर सब्जी के दाम बढ़ रहे। दही व तिलकूट की दुकानों का भी वही हाल था। कई लोग पूजन सामग्री की खरीदारी भी करते दिखे।आज लखीसराय जिला के ऐतिहासिक महाराजा इन्द्रदुघ्मन की किला लाली पहाडी और काली पहाडी पर मकर संक्रान्ति का मेला लगता है। लोग नदी में स्नान कर पूजा-अर्चना करते हैं। इधर खोवा युक्त तिलकूट की काफी बिक्री रही। बाजारों में कई प्रकार के तिलकूट बिक रहे हैं।

Thursday 10 January 2013

गणतंत्र दिवस के मौके पर झांकी


लखीसराय  26 जनवरी 2013 को गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से एवं उत्सवी माहौल में मनाने की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है। जिला समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में मुख्य समारोह होगा। इसके लिए जिलाधिकारी रामरूप सिंह ने कार्यक्रमों को अंतिम रूप देते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समय पर सारी तैयारी पूरी करने का आदेश दिया है।

 गणतंत्र दिवस के मौके पर गांधी मैदान में विकास की झांकी निकाली जाएगी। इसके लिए सिविल सर्जन लखीसराय, कृषि विभाग, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सीडीपीओ लखीसराय एवं हलसी, पीएचइडी एवं उत्पाद अधीक्षक लखीसराय द्वारा एक दर्जन झांकी निकाली जाएगी। झांकियों में संबंधित विभाग के चलाए जा रहे कार्यक्रम और योजनाओं को समाहित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण लखीसराय एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को गांधी मैदान में परेड स्थल, झंडोत्तोलन स्थल एवं अगल-बगल के स्थानों की सफाई कार्य पूरा करने का आदेश दिया है।

जहरीली महुआ शराब

बिहार में जहरीली शराब से लगातार मौत के बाद उत्पाद विभाग के सचिव के निर्देश पर आज दो दिनो से लगातार जिला के दर्जनों अबैध शराब बनाने बाली भटठीयों और अबैध शराब बेचने वालों के खिलाफ बिशेष अभियान के तहत छापेमारी जारी है  जिसमें आज छापेमारी में कुल 5000 हजार के0जी कच्चा जावा महुआ,नकली शराब बनानेबाली हजारो उपकरण, 15 जहरीली शराब बनानेबाली भटटठीयों को घ्वस्त किया गया।

 स्प्रीट, नौसादर, और कच्चा जावा महुआ का तैयार जहरीली शराब को बर्बाद कर तालाब में गिराया गया। भारी मात्रा में जहरीली शराब सेकी अबैध फैक्ट्ीयों में छापेमारी के बाद शराब माफियाओं के बीच हडकंप मच गया है ।  जबकी अबैध फैक्ट्ी   मालिक भागने में सफल हो गया। अभी दर्जनों जगहों पर छापेमारी जारी है ! 

हाड़ कंपा देने वाली ठंड

आज लखीसराय हाथ-पैर सुन्न कर देने वाली ठंड की चपेट में है। कड़ाके की ठंड का असर लखीसराय जिले में कहर बनता जा रहा है। तापमान में लगातार कमी और ठंडी हवाओं के बीच बढ़ी कनकनी से लोगों की जिंदगी ठहर सी गई है। दिनभर घने कोहरे व बादल की चादर से पूरा आसमान ढका रहा। सुबह के बाद जैसे-जैसे घड़ी की सुई आगे बढ़ी मानो ठंड और कनकनी ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी। शहर के मुख्य बाजार, स्टेशन किनारे, बाजार समिति सहित शहर के चौक चौराहों एवं प्रखंड क्षेत्रों में दुकानदार व गरीब तबके के लोग कागज, प्लास्टिक को जलाकर ठंड से बचने का प्रयास करते दिखे। जिला प्रशासन ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की जो व्यवस्था की थी वह कहीं भी नजर नहीं आया। एक सप्ताह तक खुशनुमा मौसम तथा खिले धूप के बाद  से ही बदले मौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। उधर बिजली की आंख मिचौनी के कारण घर में रखे रूम हीटर भी दगा दे रहा है। लोग लकड़ी खरीद कर ठंड से बचाव में जुटे हैं। रहे। उधर दैनिक मजदूर, ठेला, रिक्शा, टमटम चालक खासे परेशान हैं।ठंड का यह कहर न केवल बुजुर्गो बल्कि युवाओं पर भी भारी पड़ सकता है।

                                                                                              ऐसे में लापरवाही बरतने से बेहतर है कि लोग अपनी सुरक्षा खुद करें और बचाव की राह पर चलें। सभी को शरीर को पूरी तरह ढक कर रखना चाहिए, जहां तक संभव हो घर से बाहर निकले से पहले मौजा, दस्ताना, स्कार्फ जरूर पहनें। बुजुर्ग व बच्चे सुबह-शाम घर से बाहर निकलने से बचें और बीमार लोग अपने क्तचाप की जांच सुबह के समय जरूर कराएं कड़ाके की सर्दी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। ठंड से बीते एक सप्ताह में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। मगर सरकारी आंकड़ों की मानें तो अभी तक ठंड से एक भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है।





Wednesday 2 January 2013

पुस्तक मेला


लखीसराय जिला के किउल रेलवे मैदान में पुस्तक मेला का आयोजन किया गया है। जहां ज्ञानवद्र्वक पुस्तक , चिकित्सा पुरक पुस्तक का शिविर लगाया गया है।

 इस शिविर का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ किउल आश्रम के द्वारा लगाया गया है। जोइस पुस्तक मेला के माध्यम से समाज की विकृत मानसिकता को सही करने की पहल कर रही है। और समाज में शान्ति-स्नेह सद्भाव का वाताबरण बना रहे इसके लिए एक प्रयास किया गया है।

Tuesday 1 January 2013

NEW YEAR 2013


बीते साल की विदाई और नये साल के आगमन पर न्यु इयर का जश्न ..शान्ति -स्नेह का संकल्प..प्यार और अपनत्व के साथ .मिलन.आपके सुखद, सफल, दीर्घायु, रोग-रहित, लाभ-सहित और हानि-रहित जीवन की कामना हम ईश्वर से करते हैं।

Before the First Golden Sun of 2013 Rise ,Let me decorate each of the Rays with Wishes of Success and Happiness for U $ 4 ur Family* HAPPY NEW YEAR 2013

नववर्ष सबके लिए सुख-संमृद्धि एवं वैभवपूर्ण हो, और आशा करता हूँ कि
नववर्ष आप सभी के लिए मंगलमय एवं लक्ष्य प्राप्ति से भरपूर हो साथ ही
नववर्ष में आशानुरूप सफलता की प्राप्ति लिए कामना करता हूँ।