BREKING NEWS

यह एक प्रयास है संचार क्रांति के इस युग में लोगों तक खबरों के पीछे की ख़बरों को पहुँचाने का ....आपके समर्थन और सहयोग की अपेक्षा है|मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव देखने के लिए जाएं Onnewslakhisarai.blogspot.com पर... अगर आपके पास भी जनसरोकार से जुडी कोई खबर या सुचना है तो हमें इस पते पर संपर्क करें 9955217600..ranjit.samrat धन्यवाद -:-

Wednesday 13 November 2013

मोहर्रम को मद्देनजर क्षेत्रों में शांति व्यवस्था

लखीसराय जिले में मोहर्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से त्योहार में शांति बनाए रखने की अपील की। शांति समिति की बैठक मोहर्रम को मद्देनजर रखते हुए की गई। उक्त बैठक में DM, एस पी , सीओ थानाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि मोहर्रम को मद्देनजर रखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को साथ दें। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती रहेगी अन्य ग्रामीणों को क्षेत्र में मोहर्रम के दिन ताजिया मिलान में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई है।

अन्य ग्रामीणों को क्षेत्र में मोहर्रम के दिन ताजिया मिलान में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई है। ताजिया मिलान चार बजे शाम से पूर्व करने ताजिया जुलूस में नशे की हालत में किसी को शामिल नहीं होने का निर्देश दिया है। असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी की बात कही है। उक्त बैठक में प्रशासन सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Tuesday 12 November 2013

मोबाइल कॉल डिटेल

लखीसराय जेल में बंद गिरोह का मास्टरमाइंड गोपाल कुमार गोयल द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पाकिस्तान के इब्राहिम, खान मौलवी साहब के अलावा मंगलोर की आयशा बानो से वह जुड़ा हुआ था। इनके इशारे पर ही गोपाल बैंक खाते से रुपये लेन-देन करता था।

बैंक खातों के माध्यम से पाक आतंकियों को आर्थिक मदद पहुंचाने वाले गिरोह के नेटवर्क को खंगालने के लिए उच्च स्तरीय पहल शुरू हो गई है। गिरोह से जुड़े चार आरोपियों की गिरफ्तारी एवं अबतक मिले साक्ष्यों के जरिए नेटवर्क से जुड़े बड़े आकाओं की गर्दन तक पहुंचने की गोपनीय रणनीति पुलिस ने तैयार कर ली है।

सूत्रों के अनुसार लखीसराय पुलिस द्वारा गिरोह का भंडाफोड़ करने के बाद मंगलोर की आयशा बानो को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया था। मामले की जांच अनुसंधान कर रहे पुलिस पदाधिकारियों को यह उम्मीद है कि आयशा की गिरफ्तारी बाद नेटवर्क से जुड़े कई राजों का खुलासा हो पाएगा। झारखंड गई पुलिस टीम नामजद अभियुक्त पप्पू साव, बिट्टू साव जितेन्द्र साव की तलाश में सघन छापेमारी तेज कर दी है। अभियुक्तों द्वारा बरामद मोबाइल के हर कॉल का सीडीआर खंगाल कर पुलिस पूरी कार्रवाई गोपनीयता के साथ कर रही है।

जालसाजी कर बैंकों में खाता के माध्यम पाक आतंकी को आर्थिक मददगार बनकर भोले-भाले लोगों के नाम से बैंक खाता एवं एटीएम के जरिए नेटवर्क संचालित कर रहे गिरफ्तार गिरोह के मास्टर माइंड गोपाल कुमार गोयल, पवन कुमार, विकास कुमार एवं गणेश कुमार के पास से बरामद बैंक पासबुक, एटीएम की जांच में पुलिस की एक टीम लगी है। बरामद बैंक पासबुकों के माध्यम से पुलिस लाखों-करोड़ों रुपए के लेन-देन का राज जानने का प्रयास कर रही है। गिरफ्तार मास्टर माइंड गोपाल कुमार गोयल स्वयं लखीसराय पुरानी बाजार स्थित यूनियन बैंक शाखा में खाता खोल रखा था। पुलिस द्वारा बरामद साक्ष्य के अनुसार अलग-अलग तारीख को गोपाल के खाते में मोटी रकम जमा कराई गई। पुलिस की जांच से इस बात का भी राज खुलेगा कि गिरोह से जुड़े पाक आकाओं के इशारे पर खातों के माध्यम से रुपए लेन-देन के इस गोरखधंधा में इन अभियुक्तों ने स्वयं कितना काला धन जमा किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा यूनियन बैंक आफ इंडिया, केनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, एचडीएफसी, फेडरल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया आदि शाखाओं में विभिन्न खाताधारी के नाम से लाखों रुपए का जमा पर्ची बरामद किया है। पुलिस की जांच का केंद्र बिन्दु यह भी है कि जिन खाताधारी के नाम से बैंक पासबुक एवं एटीएम बरामद किया गया है वह सही-सही व्यक्ति है या नहीं क्योंकि अभियुक्तों के पास अशोक कुमार गुप्ता, राजीव कुमार, मनोज यादव, गणेश कुमार गुप्ता, उदय कुमार साव, सूरज कुमार विश्वकर्मा, राजेश कुमार गुप्ता, राजू कुमार, राहुल कुमार, पंकज कुमार सहित कई और नामों से खोले गए खातों में नेटवर्क द्वारा बाहर से रुपए मंगाए जाते थे। इसके बाद इस पूरे खाते की निगरानी गोपाल करता था तथा पाक आकाओं के इशारे पर गोपाल रुपए ट्रांसफर करता था। पुलिस द्वारा इन सभी बैंकों की जांच किए जाने के बाद ही सारे तथ्यों का खुलासा हो सकता है। सूत्र बताते हैं कि बैंकों में फर्जी खाता खोलकर रुपए लेन-देन के इस गोरखधंधे की गहराई से जांच हो तो बैंक प्रबंधन पर भी गाज गिर सकती है।