BREKING NEWS

यह एक प्रयास है संचार क्रांति के इस युग में लोगों तक खबरों के पीछे की ख़बरों को पहुँचाने का ....आपके समर्थन और सहयोग की अपेक्षा है|मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव देखने के लिए जाएं Onnewslakhisarai.blogspot.com पर... अगर आपके पास भी जनसरोकार से जुडी कोई खबर या सुचना है तो हमें इस पते पर संपर्क करें 9955217600..ranjit.samrat धन्यवाद -:-

Wednesday 27 February 2013

होली धमाका


होली आने के पहले ही शहर विभिन्न इलाकों में भोजपुरी होली एलबम की शुटिंग शुरू  है।। भोजपुरी फिल्म के काॅमेडी स्टार मनोज अलकतरा भी होली एलबम की शुटिंग से जुडे  है।। होली गीतों के माध्यम से अभी से ही लोगों के बीच होली का खुमार चढने लगा है।

 होली धमाका एलबम की की शुटिंग देख लोग काफी खुश है। इस एलबम में पटना और लखीसराय के युवा कलाकार भाग लिया है। मनोज अलकतरा भोजपुरी फिल्म काॅमेडी स्टार का परदा पर अब तक 4 फिल्म रिलिज हो चुका है। अब वो स्टेज और एलबम के जरीये होली की फुहार बरसाकर आम लोगो की दिनभर का तनाव दुर करने की प्रयास कर रहे है।

Tuesday 26 February 2013

प्राईवेट स्कूलों में मनमानी


सरकारी स्कूलो की हालत दयनीय और प्राईवेट स्कूलों में मनमानी फीस वसूली पर सरकार बेबस- बिहार सरकार ने निजी स्कूलों के प्रबंधकों द्वारा अभिभावकों से फीस के नाम पर मनमानी वसूली पर अंकुश लगाने में असमर्थता प्रकट की है. निजी स्कूलों के प्रबंधक अपनी इच्छा के अनुसार फीस में बढोतरी करने को स्वतंत्र हैं और बच्चों के अभिभावक भी उस स्कूल में अपने बच्चे को पढाने या न पढाने के संबंध में फैसला करने के लिए स्वतंत्र हैं निजी स्कूलों की फीस बढ़ोतरी को लेकर मनमानी से लोग हैं परेशान..

जिले में शिक्षा अधिकार कानून को प्रभावी ढंग से लागू नहीं होने तथा शिक्षा कार्यक्रमों की धीमी प्रगति पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए डीईओ , डीपीओ सहित सभी शिक्षा पदाधिकारियों को सरकार के मंशा के अनुकुल कार्य करने एवं सभी कार्यक्रमों को सही ढंग से निगरानी करने का निर्देश दिया !

जंगल में मंगल


लखीसराय जिला के नक्सल प्रभावित चानन थाना क्षेत्र के महजनमा जंगल मेंमाधी पूर्णिमा से आदिवासीयों और स्थानीय लोगों के द्वारा एक मेला का आयोजन किया जाता है और जंगल का देवता गुलाब बाबा को सैकडों मुर्गा, बकरा, सुअर का बलि दिया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस देवता की पुजा करने से जंगल में मंगल रहता हैऔर जो भी मन्नते मांगी जाती है वो पुरा हो जाता हैऔर मनोकामना पुरा होने पर दुसरे बर्ष मुर्गा,बकरा,और सुअर की बली दिया जाता है।।
 इस 3 दिवसीय मेला में हजारों लोगो बेखौप होकर नक्सलीयों के मांद में घुसकर मेला का आनन्द लेते है।  आदिवासी,पडोसी ग्रामिण और नक्सलीयों की देख-रेख मेंउपस्थित रहते है। नक्सलीयोंने मिडिया को भी सर्तक रहने की सलाह दिया पुलिस को सुचना तक नहीं है।

कलियुगी राक्षस



लखीसराय कबैया थाना क्षेत्र के  दालपटटी मुहल्ला में एक कलयुगी राक्षस ने 3 जिन्दा बकरी को दांत से नोच.नोच कर खुन पीया। और नादान बच्चा को गला दबाते ही आम लोगों ने जमकर   पिटाई  किया । धटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर दोषी व्यक्ति को गिरफतार किया । ज्ञात हो उक्त व्यक्ति प्रहलाद कुमार है। जो पूर्व में लखीसराय का निवासी था । अब वो देवधर में रहकर जुट का बोरा बेचने की व्यवसाय करता है। वो मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया है। गरीबी और मुफलिशी ने इसे सनकी बना दिया है। व्यवसाय नहीं चलने के कारण वो अक्सर दो चार दिन भुखा रह जाता था। बस इसी भुख को मिटाने के लिए वो सायको किलर बन गया था। उसके सामने जो भी कोई जानवर आ जाता उसे वो नोच-नोच कर खा जाता था। देर शाम जब एक बच्चे को वो शिकार बनाना चाहा तो आम लोगों ने उसका जमकर पिटाई कर दिया । जो गंभीर रूप सेपुलिस की देखरेख में सदर अस्पाताल मेंभर्ती है। इस धटना से पुरे शहर में सनसनी है। कि कलियुगी राक्षस का अवतार हुआ है। लोग अपने बच्चे को धर से निकलने नहीं दे रहे है।
बाईट- सुरेश प्रसाद- दारोगा जी कबैया थाना
बाईट- कौशल कुमार - प्रत्यक्षदर्शी

Monday 25 February 2013

इंटरमिडियट परीक्षा में 8 छात्र और 2 वीक्षक भी गिरफतार


लखीसराय इंटरमिडियट परीक्षा में 8 छात्र नकल करते और  2 वीक्षक भी गिरफतार किया गया। एस0 डी0 ओ0 विनय कुमार ने सभी 8 परीक्षाथीयों को अगामी 3 साल के लिए परीक्षा देने से बंचित कर दिया है।। इस कार्रवाई से छात्र काफी सदमा में है।



बेलगाम मुखिया


लखीसराय जिला के 80 पंचायतों में 35 ऐसे पंचायत है। जहां मुखिया और मुखिया के पति अपने मनमानी करते हुए हर योजना में जमकर गडबडीयां कर रहे है। जिसमें लखीसराय थाना में 5 मुखिया के खिलाफ बारंट है। अबतक 1 मुखिया को गिरफतार भी किया जा चुका है। पिपरिया के मुखिया मोहन भगत को पुलिस गिरफतार कर जेल भेज दिया है। इनपर मनरेगा में अनियमिता करने और इन्दिरा आवास योजना की राशि बिना कोई काम किये बैगर 12 लाख रू0 की लुट कर लिया था।
ठीक उसी तरह से बिल्लों ग्राम पंचायत में भी मुखिया धुरी पासवान के खिलाफ ग्रामिणों में काफी आक्रोश है।
कछियाना ग्राम पंचायत के मुखिया राजेन्द्र सिंह , और महिसोना ग्राम पंचायत के मुखिया के खिलाफ भी जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है।
कुल मिलाकर कहा जाय तो इस जिला के 50 प्रतिशत मुखिया बेलगाम हो चुका है। जनता परेशान है।
बाईट- रामबालक साह- महिसोना गांव
बाईट- माधो देवी - बिल्लो गांव
बाईट- राम प्रसाद- बिहटा कछियाना गांव निवासी
बाईट- गैनोरी मांझी- विल्लो गांव निवासी
बाईट-लालजीत साह - बिहटा कछियाना ।

Thursday 21 February 2013

बिहार सरकार द्वारा बजट


बिहार सरकार द्वारा बजट पर आम राय इस प्रकार है। बिजली में सुधार ,शराब बंदी, नगर निगम का मकान टैक्स की बढोतरी पर रोक लगे, जमीन निबंधन शुल्क में बिहार सरकार लगाम लगाये। छात्र-छात्राओ के लिए शिक्षा से संबधी कापी-किताब और फीस बढोतरी पर रोक लगें। यही आम राय है।

सडक निर्माण में लापरवाही


लखीसराय बाइपास सड़क निर्माण में रेल मंत्रालय द्वारा ओवर ब्रिज निर्माण की अबतक स्वीकृति नहीं दिए जाने के विरोध में क्षेत्रीय भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ताओं ने आंदोलन का बिगुल फूक दिया। बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 21.02.2006 में बायपास सडक बनाने के लिए शिलान्यास किया था । लेकिन 7 साल तक सोये रहने के बाद आम लोगों की आवाज जब उठने लगी  शहर के विभिन्न चौक.चौराहों पर विधायक ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से आम जनता को इस आदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की गई। विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लखीसराय बाइपास सड़क के लिए ओवर ब्रिज निर्माण का प्रस्ताव दो बार रेल मंत्रालय को भेजा गया लेकिन केन्द्र सरकार व रेलवे की लापरवाही के कारण निर्माण का कार्य लंबित है।
Vo1... भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा कहा कि जब तक ओवर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति रेलवे नहीं देती है तबतक वे क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेंगे। लखीसराय में एकलौता लम्बा सडक रहने के कारण जाम की समस्या प्रतिदिन बनी रहती है । अजादी के बाद आज तक सभी नेताओं द्वारा केबल बायपास सडक का सपना दिखाया जाता है लेकिन किसी भी नेता या पदाधिकारीयों का ध्यान नहीं है आये दिन रोज सप्ताहांत में सडक हादसा होता रहता है और प्रशासन मजबुरी जता कर रह जाती है । ज्ञात हो कि इस लखीसराय शहर की 15 किलोमीटर की लम्बी एकलौती सडक से होकर लोग देवघर जाने के लिए ए राॅची जाने के लिएए शेखपूरा, बरबिघा, नालंदा, नावादा जाने के लिए मुंगेर भागलपुर जाने के लिएए पटना और बेगुसराय जाने के लिए यही एक सिंगल रास्ता है यहाॅ से बिहार के चारों तरफ जाने के लिए रास्ता आती और जाती है । इस शहर के बीचोंबीच मात्र 15 किलोमीटर का सडक अक्सर जाम रहता है जिससे आम और खास दोनों लोग प्रभावित है
Byte.. विजय कुमार सिन्हा ....क्षेत्रीय भाजपा विधायक
 2..... जिला  के  विभिन्न योजनाओं की शिकायत मिलने पर बिहार बिधानसभा याचिका समिति की निरिक्षण दल के सदस्यों द्वारा योजना में गडवडीयों की जांच किया । बिहार विधान सभा याचिका समिति के निरिक्षण दल के अध्यक्ष राजेश्वर राज और कुरथा विधायक सत्यदेव कुशवाहा ने जांच किया तो पाया कि. भारत सरकार के प्रधानमंत्री ग्रामिण सडक योजना जो बर्ष 2009 में काम पुरा करना था उसे 2013 में काफी धटिया मेटेरियल देकर औने.पोने ढंग से किया गया इसकी भी जांच किया गया।
Byte...राजेश्वर राज ... विधान सभा याचिका समिति के निरिक्षण दल के अध्यक्ष
3. किउल धर्मशाला से बंशीपुर रेलवे क्राॅशिग से महेशलेटा गांव तक 33 करोड रू0 की लागत से प्रधानमंत्री  ग्रामिण संडक योजना बर्ष 2010 तक पुरा कर लेना था । परन्तु अभी तक पुरा नहीं हो पाया है। सडक पर बालुयाही मिटटीए गुणवता से परे गिटटी गिराया गया है। और अब काम बिल्कुल धटिया तरह से किया जा रहा है। ग्रामिण इस कार्य का बिरोध कर रहे है।
बाईट. देवेन्द्र यादव. ग्रामिण

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद कर्मचारी का हड़ताल


बिहार शिक्षा परियोजना परिषद इम्प्लाइज यूनियन बिहार राज्य कमेटी के आह्वान पर छह सूत्री मांगों को लेकर 20-21 फरवरी को संविदा पर बहाल सभी कर्मचारी हड़ताल की ।   इस दौरान बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में कार्य बंद है  ।सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय परिसर में लखीसराय जिले के कर्मचारियों की हड़ताल है।
विभागीय मंत्री पी.के. शाही तथा राज्य परियोजना निदेशक राजेश भूषण द्वारा दिए जा रहे आश्वासन से थक हार कर संघ ने आंदोलन का निर्णय लिया है।
 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मध्याह्न भोजन योजना कर्मी एवं संसाधन शिक्षकों की सेवा नियमित करने, राज्य में संविदा पर बहाली बंद करने, संविदा कर्मियों की सेवा नियमित करते हुए सरकारी सुविधा बहाल करने, सभी कर्मियों को कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ देने, छठा वेतन आयोग की अनुशंसा लागू करने, भत्ता, प्रोन्नति, ग्रेच्यूटी, पेंशन आदि का लाभ देने, महंगाई पर रोक लगाने की मांग की।

हडताल


बिहार श्रमिक जन संगठनों की हडताल का आज दुसरा दिन भी जारी है। शहर के मुख्य सडक पर धुम-धुमकर स्थानीय नेताओं ने बन्द का जबरदस्त सर्मथन करते हुए बजार बन्द करवा रही है।

 लखीसराय सी0पी0आई0 एम0 एल0 के सदस्यों ने  भारत बन्द को लेकर सडक जाम किया है ।  एस0 एफ0 आई0 और डी0वाई0एस0 एफ0 के छात्रों नेभी ट्ेड युनियन के समर्थन में भारत बन्द को लेकर लखीसराय शहर धुम-धुमकर भारत बन्द करवा रहा है। बन्द का व्यापक असर  देखने को मिल रहा है।

Wednesday 20 February 2013

कुश्ती प्रतियोगिता


लखीसराय जिला के चानन मे 2 दिवसीय अन्र्तराज्य कुश्ती प्रतियोगिता का समापन हो गया । ।
बिहार,बंगाल,झारखण्ड,और उडिसा के पहलवानों के बीच दंगल प्रतियोगिता का अंतिम दिन हंगामा की भेट चढ गया । पहलवानों ने प्रतियोगिता में अनियमिता का आरोप लगाकर हो-हंगामा करने लगे।

 फिर आयोजकोंने काफी समझा-बुझाकर मामला को शांत किया । और कुश्ती प्रतियोगिता में में बिहार चैम्पियन चन्द्रभान पहलवान को पटकनी देने बालों को 1 लाख रू0 का ईनाम रखा गया । परन्तु किसी ने उनसे कुश्ती में लडने की हिम्मत नहीं जुटाई। पौराणिक ऐतिहासिक स्थल चानन का आखाडा पर अक्सर प्रतिबर्ष शारिरिक, मानसिक, एवं बौद्विक विकास के लिए कुश्ती प्रतियोगिता किया जाता है। लखीसराय जिला के 11 युवा पहलवानों ने फिर इस वर्ष बाजी मार जीत हासिल किया।
बाईट- मधुसुदन पहलवान- आयोजक
बाईट- चन्द्रभान पहलवान - बिहार चैम्पियन पहलवान

किसानों की समस्या



लखीसराय जिला समाहरणालय पर भारतीय किसान संघ ने बिहार सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा किसानों की समस्या को निदान करने में विफल रहने के कारण एक दिबसीय धरना प्रदर्शन किया। जिसमें राज्य सरकार और जिला प्रशासन की नाकामीयों के बारें में जमकर आलोचना किया। सरकार द्वारा धोषित कृर्षिरोड मैप किसानों को उचित लाभ नहीं दिला पा रहा है। फसल का लाभकारी मुल्य नहीं मिल पा रहा है। जबकी लागत पुंजी बढती जा रही है। धान खरीद केन्द्र हाथी का दांत सावित हो रहा है। धरना के माध्यम से संघ के कृषक नेताओं ने कई मांग रखा है



1 किसानों को कृर्षि रोड मैप के तहत समुचित  लाभ प्रदान करना ।
2 किसानों को कृर्षिकार्य हेतू नियमित बिजली आपूर्ति करवाना ।
3 मनरेगा योजना को कृर्षि से जोडने
4 कृर्षि उत्पादन में लागत के अनुरूप सही मुल्यांन कर उचित दाम दिलवाना
5 बीज ,पानी, ससमय आपूर्ति करना ।
6 नहर की समुचित व्यवस्था करना
7 रसायनिक खाद , कीटनाशक दवा, एवं कृर्षि उपकरण के किमतों में लगातार मुल्यबृद्वि पर रोकने और उसपर सरकारी अनुदान पर मुहैयया करना ।
8 कृर्षि योग्य भुमि पर उघोग धंघों के लिए अधिकृत नहीं करनेकी मांग की है।

दुष्कर्म


कजरा  थानाक्षेत्र के पोखरामा गांव में अति पिछड़ी जाति की एक युवती के साथ मनचले युवक ने दुष्कर्म किया। दरिंदगी की हद को पार करने वाली ये खबर आपके रोंगटे खड़ी कर देगी। लखीसराय जिला के कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गा केगांव में में नाबालिग मासूम लडकी छोटी कुमारी के साथ मनचले युवक गुलशन कुमार सिंह ने हवश का शिकार बनाया। रेप की दिल दहला देने वाली खबर से लखीसराय जिला में सनसनी फैल गयी है।
जब से लखीसराय जिला में महिला एस0पी0 आई है जिले में अपराध का ग्राफ काफी बढ गया है। खासकर महिलाओं पर अत्याचार और बलात्कार जैसी संगीन जुर्म में इजाफा हुआ है। एस0 पी0 मैडम कभी भी किसी मामला की जांच में धटना स्थल पर नहीं के बराबर जाती है। आमलोगो से लेकर किसी भी खासलोग या फिर पत्रकारों से भी मिलने से परहेज करती है।
लखीसराय जिला के कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गा केगांव मेंएक नाबालिग मासुम लडकी छोटी कुमारी के साथ मनचले युवक गुलशन कुमार सिंह ने हवश का शिकार बनाया। इस संबध में पीडिता छोटी कुमारी अपने माता-पिता के साथ कजरा थाना जाकर मामला दर्ज करवाया है। यह धटना देर शाम अपने घर खेत बहियार में पशु का चारा लाने गई थी। तभी धात लगायेपोखरामा गांव के डेंगन सिंह का बेटा गुलशन कु0सिंह ने जबरन दुष्कर्म किया। कजरा थाना लडकी को एस0पी0 के समक्ष हाजिर कर कोर्ट में बयान दर्ज करवा दिया है। और पुलिस अभियुक्त को पकडने के लिए छापेमारी कर रही है।
बाईट- छोटी कुमारी- पिडिता
बाईट- गीता देवी- पिडिता की मां

इधर इस संबध में मिडिया जब पुलिस अधिक्षक एस0 प्रेमलता से बात किया तो कैमरा के सामने कुछ भी बताने से साफ इन्कार कर दिया।

इस संदर्भ में जब हेडक्वाटर डी0एस0पी0 विजय कुमार से बात किया तो वो भी एस0पी0 मैडम से बात करने सलाह दे दिया पर वो भी पल्ला झार लिये।


थानाध्यक्ष पवन कुमार झा की सूचना पर देर शाम महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी गांव पहुंची और युवती को अपने साथ लखीसराय लेकर आई । वहां मेडिकल जांच की तैयारी चल रही है।
गौरतलब हो कि दो दिनों पूर्व भी हलसी थाना क्षेत्र के सिरखिण्डी गांव में एक नाबालिग महादलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था।

जबरन दुष्कर्म


लखीसराय  हलसी थाना क्षेत्र के सिरखिंडी गांव में दिनदहाड़े गांव के ही दो युवकों ने जबरन घर में घुसकर एक नाबालिग महादलित किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। इसे लेकर शाम अनुसूचित जाति-जनजाति थाना, लखीसराय में पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने छापामारी शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरखिंडी निवासी सीमा (काल्पनिक नाम) दिन के लगभग तीन बजे घर में अकेली थी। इसी दौरान गांव के ही दो युवकों उसके घर में घुसकर घर का दरवाजा बंद कर भय दिखाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। युवती द्वारा शोर मचाने पर उसका भाई वहां पहुंचा और शोर सुन घर की किवाड़ में धक्का मारने लगा। इसके बाद दोनों युवक किवाड़ खोलकर भाग गए। युवकों द्वारा मामला दर्ज नहीं करने को लेकर धमकी दी जाने लगी, लेकिन अंतत: पीड़िता के बयान पर शनिवार को मामला दर्ज किया गया। इधर पुलिस ने पीड़िता की सदर अस्पताल में डॉक्टरी जांच कराकर मामले की छानबीन शुरू की है।
SP..............दुष्कर्म मामले में जब पत्रकारोंने एस0पी0 एस0 प्रेमलता से बात किया तो वो कैमरा के सामनेकुछ भी बताने से साफ-साफ इन्कार कर दिया।
VO 1..जब एस0डी0पी0ओ0 सुबोध कुमार विश्वास से पुछा तो उन्होने बताया कि पिडिता के साथ दुष्कर्म हुआ है। मेडिकल जांच हो रही है। मामला लखीसराय हरिजन थाना में दर्ज कर अभियुक्तों को पकडने के लिए छापेमारी भी हो रही है।
बाईट- सुबोध कुमार विश्वास-एस0डी0पी0ओ0
VO2- पिड़िता गंुडिया कुमारी का कहना है कि आज दोपहर जब हम अपरे घर पर सौ रही थी तो अचानक हमारे दरवाजे पर आवाज आयी और आवाज सुनते ही हमने दरवाजे की ओर जैसे ही जाने लगा तो सामने गांव के ही दो दंबग तिरथ कुमार और दुसरा चंदन कुमार खड़ा है देखते ही हमारे उपर पिस्तौल की नौक तान दिया और हमारे साथ एक एक कर दोनों दुष्कर्म करने लगा। इतने में मेरा छोटा भाई आया जिसे भी तिरथ कुमार ने पिस्तौल भिडा दिया और कहने लगा कि अगर किसी प्रकार की आवाज किया तो तुम्हे गोली मार देगे । जाते जाते यह भी कहा अगर किसी को इस संबध मे बताया तो तुम्हारे पिता और माॅ को भी गोली मार देगे। यह बात सुनकर हमारे भाई किसी को नही कहा जब पापा आये तो सारी बात उनसे कहा ।
2 बाईट- पीडित गुडिया कुमारी।
VO3- पिड़िता के पिता चरित्रर रजक का कहना है कि हमे यह जानकारी बाद में मिली हमें या एहसास हो गया था की कुछ हुआ है पर बाद में बहुत पुछने पर सारी बात की जानकारी मिला जानकारी मिलते ही हमने स्थानीय थाने में मामला को दर्ज कराया।
3 बाईट- पिता चरित्रर रजक।
VO 4-सदर अस्पताल के डाक्टर का कहना है की मेडिकल जांच चल रहा है महिला डाक्टर आने के बाद ही सबकुछ सामने आयेगा। इसके पहल े कुछ कहना मुनासिब नही होगा।
4 बाईट- डा. अनील कुमार।
VO 5- हेड कांस्टेबल अनीता देवी का कहना है कि मामले की जांच चल रहा है। हमें कुछ पता नही सब कुछ हमारे इंचार्ज ही बता पायेगें।
5 बाईट- हेड कासटेबल अनीता देवी।

भारत बन्द को लेकर सडक जाम


लखीसराय शहीद द्वार पर सी0पी0आई0 एम0 एल0 के सदस्यों ने  भारत बन्द को लेकर सडक जाम किया है । भारत बन्द को लेकर मननपुर रेलवे स्टेशन पर ए0आई0एस0एफ0 के छात्रों ने किया रेलवे ट्ैक को जाम किया है । पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस अपने नियत समय से 2 धण्टा से मननपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास खडी है। यात्री परेशान है ! दर्जनों रेल जहां तहां खडी है । जबकी एस0 एफ0 आई0 और डी0वाई0एस0 एफ0 के छात्रों नेभी ट्ेड युनियन के समर्थन मेंभारत बन्द को लेकर लखीसराय शहर धुम-धुमकर भारत बन्द करवा रहा है। बन्द का व्यापक असर  देखने को मिल रहा है।

Thursday 14 February 2013

मां सरस्वती वन्दे


या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा ॥1॥
शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्‌।
हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्‌
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्‌॥2॥

टोला सेबक और तालिमी मरकज के स्वंय सेवकों की प्रदर्शन


लखीसराय जिला के टोला सेबक और तालिमी मरकज के स्वंय सेवकों की प्रदर्शन और धरना जिला समाहरणालय पर दिया गया जिसमें इन लोगों ने 6 सुत्री मांग जिलाधिकारी के समक्ष रखा है।

1 -  सेवा अबधि 60 बर्ष की जाय।
2 - टोला सेबक और तालिमी मरकज के स्वंय सेवकों की पेंशन,जीवनबीमा, दिया जाय ।
3 - बकाया मानदेय भुगतान शीध्र किया जाय।
4 -  तालिमी मरकज के13 स्वंय सेवकों की छंटनी पर रोक लगाया जाय ।
5 - समान कार्य के लिए समान वेतनमान दिया जाय ।
6 - टोला सेवकों की डियुटी के दौरान मौत होने पर उसके परिजन को नौकरी सुनिश्चित किया जायं।
बाईट- प्रफुल्ल मांझी- जिला अध्यक्ष , टोला सेबक और तालिमी मरकज के स्वंय सेवक संघ लखीसराय

नक्सल गतिबिधि पर विराम देने के लिए विशेष क्राईम बैठक


नक्सल गतिबिधि पर विराम देने के लिए विशेष क्राईम बैठक

.जिला में नक्सल गतिबिधि पर विराम देने के लिए वरिय पुलिस कर्मीयों के साथ एक विशेष क्राईम बैठक किया  गया। जिसमें लखीसराय के जिला कोर्ट पर नक्सली हमला, कजरा नक्सली मुठभेड सहित कई मुददो पर विस्तार से बात हुई ! नक्सलीयों से लोहा लेने के लिए अत्याधुनिक हथियारों की विषय पर चर्चा  किया  गया । और उससे निपटने के लिए कई रणनिति अपनाई गई ! अब देखना है कि मुंगेर लखीसराय और जमुई पुलिस किस तरह नक्सलीयों के मांद में घुसकर उससे लोहा लेती है।
लखीसराय 2009 में लखीसराय जेल से कुख्यात नक्सली मिसिर बेसरा को भगाने ,  29 अगस्त 2010 को जिले के कजरा थाना क्षेत्र के शीतला कोड़ासी जंगल में पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ ,  नौ दिन के हाई वोल्टेज ड्रामा और राजनीतिक दबाव के बाद नक्सलियों ने रिहा किया था ! पुलिस व नक्सलियों की मुठभेड़ में नक्सलियों ने बीएमपी जवानों से चार कारबाइन 13 एसएलआरए एक इंसास रायफल एवं एक पिस्टल तथा सैप के जवानों से 8 इंसास एवं चार एसएलआर राइफल एवं भारी मात्र में कारतूस लूट ली थी ! इसके अलावा कई जवानों को घायल भी किया था ! ण्लेकिन घटना के दो वर्ष बीतने के बाद भी पुलिस जवानों से लूटे गये 31 हथियार व भारी मात्र में कारतूस को बरामद नहीं कर सकी है !
देश भर में सुर्खियों में रही इस मुठभेड़ के दो वर्ष बाद भी गिरफ्तार 22 नक्सलियों के खिलाफ पुलिस साक्ष्य नहीं जुटा सकी है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस से लूटे गए 31 हथियारों का पता भी पुलिस अब तक नहीं लगा सकी है। इस घटना के बाद नक्सलियों का मनोबल इतना बढ़ा कि वह समूह में कजराए चानन एवं पीरी बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस को चुनौती देते हुए सामानांतर शासन चला रहे हैं। जेल से जमानत पर छूटे नक्सली धड़ल्ले से ठेकेदारों से लेवी वसूल रहे हैं। पहाड़ और जंगल खनन पर भी इनका शासन है।
अब देखना है कि मुंगेर लखीसराय और जमुई पुलिस किस तरह नक्सलीयों के मांद में घुसकर उससे लोहा लेती है।
बाईट. सुबोध कुमार विश्वास.एस0 डी0 पी0ओ0

सडक हादसा में 3 युवकों की मौत


लखीसराय जिला के सुर्यगढा थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव के पास एन0एच0-80 पर 4 मोटर साईकिल सवार युवकों को पीछे से एक ट्क ने जोरदार धक्का मारा ।

 जिसमें धटना स्थल पर ही 3 युवकों की मौत हो गई । एक की हालत गंभीर है जिसका बेहतर ईलाज के लिए मुंगेर ले जाया गया है। ज्ञात हो की सभी युवको मुंगेर जिला के जमालपुर के निवासी है। जो शेखपुरा सेशादी कार्यक्रम से लौट रहा था। जिसका आज सडक हादसा में मौत हो गया। पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए मुंगेर भेजने की तैयारी में जुटा है।।  कुछ ही देर बाद इस एन0एच0-80 पर भागपुर से विघुत विभाग के डी0आई0जी अशोक सिंह के बहन और बहनोई भी अपने तेज रफतार कार से एक्सीडेंट हो गए । जो काफी जख्मी हो गए जिनका ईलाज सुर्यगढा प्राथमिक अस्पाताल मेंहो रहा है। यह सभी घटना गति सीमा अधिक रहने के कारण हुई है।

Monday 11 February 2013

बायपास सडक का सपना


लखीसराय बाइपास सड़क निर्माण में केंद्र सरकार पटना किऊल रेलखंड एवं गया.किऊल रेलखंड पर रेल उपरी पुल निर्माण की स्वीकृति रेल मंत्रालय द्वारा नहीं दी गई है इसलिए लखीसराय  क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा जिले की जनता के साथ महाधरना पर बैठ गए है। । बिहार सरकार के भाजपा विधायक रहते हुए भी वो आम जनता को ठग रहे है। जबकी स्थानीय सांसद भी बिहार सरकार के अंग है। राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह यहां से लगातार दुसरी बार सांसद चुने गए है। वो विधायक की इस धरना को नौटंकी करार दिया है। अजादी के बाद हर बार चुनाव आने से पहले इस तरह की नौटंकी नेताओं द्वारा किया जाता रहा है। लेकिन काम कुछ नहीं होता है। अब देखना है कि विधायक जी की नौटंकी में आम जनता को कितना लाभ मिलता है।
\

 Story..बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 21-02-2006 में बायपास सडक बनाने के लिए शिलान्यास किया था । लेकिन 7 साल तक सोये रहने के बाद आम लोगों की आवाज जब उठने लगी तो फिर से बायपास बनाने की सुगबुगाहट शुरू हो गया है। भाजपा विघायक के द्वारा जानकारी दिया गया कि पटना-किउल-हाबडा मेन लाईन और किउल-गया रेलवे लाईन के उपर राज्य सरकार ने पुल बनाकर सडक निर्माण के लिए 188 करोड रू0 की स्वकृति दिया है। ज्ञात हो कि बायपास सडक दो रेलवे लाईन पार होकर गुजरा है जिसके कारण रेलवे लाईन के उपर से पुल बनाने के बाद ही सम्भव हो सकेगा। अब देखना है कि अगामी लोकसभा चुनाव के पहले कार्य पुरा होता है या नहीं ।बाइपास सड़क निर्माण कार्य को लेकर  भाजपा विधायक विजय कु0सिन्हा और जिलाधिकारी के बीच तनातनी हो गया। बाइपास सड़क निर्माण हेतु सम विकास योजना के तहत विमुक्त किए गए साढ़े तीन करोड़ रुपए में से ढाई करोड़ रुपए खर्च कर साढ़े छह किलोमीटर में से डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया। जबकि एक करोड़ रुपए वापस कर दी गई। राज्य सरकार ने अपनी राशि खर्च कर बाइपास सड़क पर आरओबी निर्माण कराने का निर्णय ले लिया है जिस पर 188 करोड़ रुपए की लागत आएगी। लखीसराय में एकलौता लम्बा सडक रहने के कारण जाम की समस्या प्रतिदिन बनी रहती है । अजादी के बाद आज तक सभी नेताओं द्वारा केबल बायपास सडक का सपना दिखाया है लेकिन किसी भी नेता या पदाधिकारीयों का ध्यान नहीं है आये दिन रोज सप्ताहांत में सडक हादसा होता रहता है और प्रशासन मजबुरी जता कर रह जाती है । ज्ञात हो कि इस लखीसराय शहर की 15 किलोमीटर की लम्बी एकलौती सडक से होकर लोग देवघर जाने के लिए , राॅची जाने के लिए, शेखपूरा, बरबिघा, नालंदा, नावादा जाने के लिए ,मुंगेर भागलपुर जाने के लिए, पटना और बेगुसराय जाने के लिए यही एक सिंगल रास्ता है यहाॅ से बिहार के चारों तरफ जाने के लिए रास्ता आती और जाती है । इस शहर के बीचोंबीच मात्र 15 किलोमीटर का सडक अक्सर जाम रहता है जिससे आम और खास दोनों लोग प्रभावित है । उन्होंने क्षेत्रीय सांसद ललन सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि लोकसभा में बैठने वाले लोग आज तक कभी आरओबी निर्माण की बात नहीं उठाई। लखीसराय स्टेशन को पूर्ण दर्जा, पार्किंग की व्यवस्था, व्यापारियों के लिए गोदाम, पार्सल की व्यवस्था पर भी उनकी नजर नहीं है।
V.O1... लखीसराय  क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि लखीसराय बाइपास सड़क भाया अशोकधाम से समाहरणालय तक पटना किऊल रेलखंड एवं गया-किऊल रेलखंड पर रेल उपरी पुल (आरओबी) निर्माण की स्वीकृति रेल मंत्रालय द्वारा नहीं दी गई है तथा केंद्र की यूपीए सरकार इस कार्य में बाधक बनी है। इसलिए राज्य सरकार ने अपनी राशि खर्च कर बाइपास सड़क पर आरओबी निर्माण कराने का निर्णय ले लिया है जिस पर 188 करोड़ रुपए की लागत आएगी। विधायक ने कहा कि बाइपास सड़क निर्माण में केंद्र सरकार व्यवधान पर जिले की जनता के साथ महाधरना दिया गया है।
बाईट- विजय कुमार सिन्हा.. भाजपा विधायक
बाईट- जद यु0 सांसद- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह

नक्सल काम्बिंग आॅपरेशन



Naxal Combing Opration
.लखीसराय जिला के नक्सल प्रभावित कजरा थाना क्षेत्र के अंर्तगत पुनाडीह गांव के पास राजघाट पहाड के किनारे माओवादीयो ने दिन दहाडे आधा दर्जन ट्ैक्टरों को रोककर उनके चालकों को बन्धक बना लिया । और देर रात सभी ट्ैक्टर चालकों से चाबीयां और मोबाईल छिन कर रिहा कर दिया लेकिन ट्ैक्टर को अपने कब्जे में रखकर पुलिस को चुनौती दे दिया। नक्सलीयों ने सभी ट्ैक्टर मालिक को उन मोबाइल से बात कर एक-एक लाख रू0 लेबी की मांग किया है।


एक तरफ जहां राज्य सरकार विकास का दावा करती है!  वहीं दूसरी तरफ नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहने के बावजूद लखीसराय जिले के कजरा थाना  में पुलिसकर्मियों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है ! नक्सलियों का मनोबल इतना बढ़ा कि वह समूह में कजरा चानन एवं पीरी बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस को चुनौती देते हुए सामानांतर शासन चला रहे हैं। जेल से जमानत पर छूटे नक्सली धड़ल्ले से ठेकेदारों से लेवी वसूल रहे हैं। पहाड़ और जंगल खनन पर भी इनका शासन है। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस केंद्र को टारगेट कर धमकी भरा पर्चा हाल के दिनों में भी फेंका गया। ऐसे में नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस की सुस्त कार्रवाई से संगठन का विस्तार तेजी से हो रहा है।


             आज लखीसराय के ए0एस0पी0 आॅपरेशन अभियान मो0 सुहैल अहमद , एस0डी0पी0ओ0 सुबोध कु0 विश्वास, और एस0टी0एफ0 कप्तान- चन्द्रमणी के नेतृत्व में 6 सौ पुलिस जवान जंगल और पहाडी इलाकों में काम्बिंग आॅपरेशन कर सभी ट्ैक्टर को कब्जे में ले लिया है। और अभी भी इन पहाडीयों में नक्सलीयों के धर-पकड के लिए अभियान जारी है।
बाईट - मो0 सुहैल अहमद ..ए0एस0पी0 आॅपरेशन अभियान
बाईट - सुबोध कु0 विश्वास - एस0डी0पी0ओ0

Sunday 10 February 2013

कजरा थाना का हाल बेहाल


लखीसराय एक तरफ जहां राज्य सरकार विकास का दावा करती है!  वहीं दूसरी तरफ नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहने के बावजूद लखीसराय जिले के कजरा थाना  में लगभग 15 वर्षो से काॅग्रेस कार्यालय के जर्जर भवन में चल रहा है   जिस कारण पुलिसकर्मियों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है ! नक्सल प्रभावित कजरा थाना का हाल बेहाल है ।
 दर्जनो थाना प्रभारी और एस0 पी0 के लाख कोशिश के बाद भी विगत 15 बर्षो से काॅग्रेस कार्यालय के जर्जर आश्रम मे जैसे तैसे चल रहा है थाना । इतने लबे समय बीत जाने के बावजूद में सुविधाओं का घोर अभाव है!  केंद्र में पेयजल चहारदिवारी शौचालय व बैरक का अभाव रहने के कारण पुलिस कर्मियों को परेशानियां हो रही हैं !  वर्तमान में पुलिस केंद्र में 30 पुलिसकर्मी कार्यरत हैं ण्जर्जर भवन रहने के कारण बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है !
लखीसराय जिले के कजरा में पुलिस और नक्सलियों के बीच वर्ष 2010 में 29 अगस्त को हुई मुठभेड़ देश भर में सुर्खियों में रही इस मुठभेड़ के दो वर्ष बाद भी गिरफ्तार 22 नक्सलियों के खिलाफ पुलिस साक्ष्य नहीं जुटा सकी है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस से लूटे गए 30 हथियारों का पता भी पुलिस अब तक नहीं लगा सकी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इनमें रामबली मांझी, सरयुग कोड़ा, जलधर कोड़ाए धर्मेद्र उर्फ धारो, सिताबी राय, पोलिस हेंब्रम प्रदीप कोड़ा एवं भारत भूषण उर्फ विभीषण बिंद शामिल हैं जो फिलहाल जेल में है।
इस घटना के बाद नक्सलियों का मनोबल इतना बढ़ा कि वह समूह में कजरा चानन एवं पीरी बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस को चुनौती देते हुए सामानांतर शासन चला रहे हैं। जेल से जमानत पर छूटे नक्सली धड़ल्ले से ठेकेदारों से लेवी वसूल रहे हैं। पहाड़ और जंगल खनन पर भी इनका शासन है। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस केंद्र को टारगेट कर धमकी भरा पर्चा हाल के दिनों में भी फेंका गया। ऐसे में नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस की सुस्त कार्रवाई से संगठन का विस्तार तेजी से हो रहा है।
 पुलिस सुत्रों के अनुसार इस जर्जर भवन में सैकडों विच्छु बिषैला सांप  नाग निकल चुका है। और तो और नक्सलीयों का भी भय अक्सर रहता है कि कभी भी किसी भी समय में वो थाना पर चढाई कर सकता है। क्योकि यह थाना जंगली और पहाडी इलाकाई क्षेत्र के गोद में है। जहां से बार-बार नक्सली अपनी गोला-बारूद की गुंज छोड कर थाना को सदैव अर्लट रखता है। सप्ताहांत मेंजंगल की कन्द्राओं में घुसकर कजरा थाना पुलिस और सी0आर0एफ0,एस0टी0एफ0 के जावानों के साथ मिलकर नक्सल आॅपरेशन में भी शरीक रहते है। दिनभर थकने के बाद थाना मे आने के पश्चात आराम करने की जगह नहीं है। भय और आतंक  के साये में कजरा थाना के पुलिस डियुटी पर तैनात रहती है। जिला पुलिस कप्तान को इसके सुख-सुविधा का तनीक ख्याल नहीं है।
बाईट- पवन कुमार झा- कजरा थाना प्रभारी
बाईट- संजय दुबे- सिपाही
बाईट- सुशील कुमार- डियुटी पर तैनात जवान

Friday 8 February 2013

पोशाक राशी नहीं मिलने पर जमकर बाबाल


लखीसराय  शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा विद्यालयों का सही ढंग से अनुश्रवण एवं निगरानी नहीं करने तथा प्रधानाध्यापकों की मनमानी का खामियाजा स्कूल के बच्चे भुगत रहे हैं। जिले के कजरा शिक्षांचल अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय आजाद नगर तथा बड़हिया टाल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तुर्केजनी के सैकड़ों की संख्या में नामांकित छोटे-छोटे बच्चे अपने माता-पिता के साथ विद्यालय प्रबंधन की मनमानी तथा पोशाक-छात्रवृत्ति योजना के लाभ से वंचित करने की शिकायत लेकर जिलाधिकारी के पास पहुंचे। न्याय की गुहार लेकर धरना दिया और प्रदर्शन किया।
1..नवसृजित प्राथमिक विद्यालय आजाद नगर में नामांकित 121 महादलित बच्चों के साथ उनके अभिभावकों की शिकायत थी कि विद्यालय में दो शिक्षिका कार्यरत हैं लेकिन बच्चों को अबतक मुफ्त पाठ्यपुस्तक, एमडीएम, पोशाक एवं छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिला है। उक्त विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक का मामला अपीलीय प्राधिकार में लटका है जिसके कारण विद्यालय के बच्चों को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।

 बाईट- ललीता देवी-प्रदर्शनकारी अविभावक
2..टाल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तुर्केजनी के बच्चे हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के समक्ष पहुंचे। बच्चों के साथ आए दिनेश महतो, राकेश साव, सुधीर महतो, शंकर कुमार आदि ने विद्यालय प्रधान मनोरमा कुमारी पर मनमानी का आरोप लगाया। कहा वह विद्यालय नियमित नहीं आती हैं और लंबे समय से एमडीएम बंद है। सात लाख की लागत से बनाए गए भवन का छत फट गया है जो कभी भी गिर सकता है। बच्चों के बीच पोशाक राशि का वितरण भी नहीं किया गया। विद्यालय के अन्य शिक्षक भी समय पर नहीं आते हैं। इसकी शिकायत कई बार बीईओ से की गई लेकिन विद्यालय नहीं गए।
बाईट- शंकर कुमार- प्रदर्शनकारी छात्र
बाईट- सीता कुमारी- प्रदर्शन कारी छात्रा
3..लखीसराय पुराना बाजार के  जी0 एल0 कोठारी कन्या मध्य विधालय के छात्रों ने पोशाक राशी नहीं मिलने पर जमकर बाबाल काटा। दर्जनों कुर्सीयां और बैंच तोड डाले।
 4..लखीसराय पुराना बाजार के महिला उच्च विधा मंदिर की सोनी कुमारी बाॅबी कुमारी राधिका सहित दर्जनोंछात्राओं ने भी पोशाक राशी नहीं मिलने पर  जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय जाकर स्कुल के प्रधानाचार्य के खिलाफ जमकर बबाल किया।और इसकी शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी रामजी प्रसाद से किया।
बाईट- सोनी कुमारी, बाॅबी कुमारी- पिडित छात्रा
बाईट- विनोद कुमार विमल- प्रधानाचार्य,महिला उच्च विधा मंदिर
5..लखीसराय जिला के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के मध्य विधालय अमरपुर भिहडा के छात्र सौरव कुमार को पोशाक राशी नहीं मिलने पर  वो स्कुल के प्रधानाचार्य मांग किया तो उसकी पिटाई कर दिया गया। वो सदर अस्पाताल में ईलाज करवा रहा है। जबकी उसके परिजनों ने स्कुल प्रबंधन और मुखिया के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है।
बाईट- सौरव कुमार- पिडित छात्र
बाईट- सुमन कुमार- छात्र
6..जिला शिक्षा पदाधिकारी रामजी प्रसाद और ए0 डी 0 एम0 शिशिर कुमार ने छात्रों एवं उनके अभिभावकों को समझा-बुझा कर शांत किया तथा पूरे मामले की जांच करवाने तथा दोषी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
बाईट-शिशिर कुमार- ए0 डी0 एम0 उपसमाहर्ता
बाईट- रामजी प्रसाद- जिला शिक्षा पदाधिकारी लखी

इन्दिरा आवास योजना की सफलता पर ग्रहण


लखीसराय जिले के सभी हरिजन मुहल्ला में इन्दिरा आवास का अभाव है । जिला प्रशासन का दावा है । सभी गरीब मुहल्ला में इन्दिरा आवास की व्यवस्था गई है ।राज्य सरकार ने अब समुह मे इंदिरा आवास के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर लाभुको मे एक उम्मीद की किरण जगाने का कारगर प्रयास किया!  इसी के तहत राज्य के सभी प्रखंडो मे इंदिरा आवास आवंटन का शिविर लगाकर लाभुको के बीच पासबुक का वितरण किया !लखीसराय इंदिरा आवास योजना के तहत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य की शत.प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर चुका लखीसराय जिले में योजना की राशि लेने के बाद भी आवास नहीं बनाने तथा कागजी प्रतिवेदन का खेल लंबे समय से चला आ रहा है। नवंबर 2012 की रिपोर्ट के आधार पर जिले में 4.674 लाभुकों ने राशि लेने के बाद भी आवास नहीं बनाया है।

हालांकि सरकारी आंकड़ें को छोड़ दें तो यह संख्या छह हजार से भी अधिक है। हकीकत है कि सरकारी आदेश के बावजूद जिले के विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ एवं कार्यालय सहायक के तालमेल से हर माह तैयार होने वाला प्रगति प्रतिवेदन में बिना भौतिक सत्यापन किए ही योजना पूर्ण और अपूर्ण की रिपोर्ट जिला से लेकर राज्य मुख्यालय तक भेजी जा रही है। इस योजना की हकीकत है कि राशि लेने के बाद भी बड़ी संख्या में लाभुक मकान नहीं बनाकर अन्य मद में राशि खर्च कर देते हैं। हालांकि उप विकास आयुक्त सुरेश चौधरी की मानें तो आवासों की जांच करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया है। इंदिरा आवास योजना की सतत निगरानी एवं अनुश्रवण करने की हिदायत दी गई। राशि प्राप्त करने के बाद भी मकान निर्माण प्रारंभ नहीं करने वाले लाभुकों को लाल.पीला नोटिस देनेए प्राथमिकी दर्ज करने का भी आदेश दिया गया लेकिन इस जिले में अबतक किसी लाभुक के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की गई। मतलब यहां सबकुछ ठीक.ठाक है। विभाग ने सभी बीडीओ को प्रथम किस्त की राशि स्थल जांच कर लाभार्थी तथा लिंटर तक बनाए गए मकान की संयुक्त फोटोग्राफी वसुधा केंद्र के माध्यम से कराने का आदेश छह माह पूर्व दिया था। जनवरी माह में डीएम ने जब इस योजना की समीक्षा की तो पाया कि वसुधा केंद्र के माध्यम से फोटोग्राफी नहीं की जा रही है। इधर सरकार ने 28 मिइ तक प्रथम किस्त के लाभार्थी को दूसरे किस्त की राशि देने का आदेश दे रखा है । स्थिति यह है कि प्रखंडों से बीडीओ द्वारा डीडीसी को उपलब्ध कराई गई लाभार्थी की सूची को दूसरे किस्त की राशि देने की तैयारी विभाग कर रहा है। प्रथम किस्त प्राप्त लाभार्थी लिंटर तक मकान बनाया या नहीं देखने की फुर्सत किसी को नहीं है। योजना के प्रति पदाधिकारी कितना सजग हैं इसका उदाहरण यह है जिले के 43 लाभार्थी को तीन डिसमिल जमीन के अभाव में योजना का लाभ नहीं मिल सका जिसमें 40 लाभुक बड़हिया तथा तीन लखीसराय प्रखंड के हैं। प्रमंडलीय आयुक्तए जिलाधिकारी एवं डीडीसी स्तर पर विगत दस महीने से संबंधित बीडीओ और सीओ को जमीन खोजकर अधिग्रहण करने का आदेश दिया जाता रहा लेकिन चालू वर्ष बीतने को है पदाधिकारी को न जमीन मिली और न ही लाभुकों को मकान मिला। ऐसे में योजना की सफलता पर ग्रहण लग गया है।

योजना की स्थिति पर नजर
01.04.2012 तक जिले में 2.800 योजना लंबित
2012.13 में 3.467 लाभुकों को मिली स्वीकृति
3.467 लाभुकों के बीच 10 करोड़ 40 लाख 10 हजार प्रथम किस्त मिला
प्रखंडवार योजना की स्थिति
लखीसराय प्रखंड लक्ष्य .506 पूर्ण आवास .107
बड़हिया प्रखंड लक्ष्य .296 पूर्ण आवास .406
पूर्व की योजना शामिल
पिपरिया प्रखंड लक्ष्य . 77 पूर्ण आवास . 66
चानन प्रखंड लक्ष्य . 537 पूर्ण आवास . 48
रामगढ़ चौक प्रखंड लक्ष्य .421 पूर्ण आवास . 88
सूर्यगढ़ा प्रखंड लक्ष्य .1.152 पूर्ण आवास .543
हलसी प्रखंड लक्ष्य . 521 पूर्ण आवास .325
 लखीसराय जिला में इन्दिरा आबास के लाभुकों के साथ विभाग के अधिकारीए बिचैलिया के कारण मिलनेबाली राशि की हो रही है लुट । 100 में 60प्रतिशत रू0 की राशि का बीच में ही हो रहा है बन्दरबांट ।  विभिन्न बैंकों के माध्यम से प्रथम किस्त की राशि भुगतान किया जाना था। लेकिन परंतु अधिकांश ऐसे लाभुक हैं जिन्हें बैंकों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। गरीबों का हाल बेहाल है !
VO1. इंदिरा अबास के नामपर आज भी मुखिया 2000 हजार रू0 माॅगता है जिसके पास 2000 हजार रू0 ना होगा और ना कुछ मिलेगा
बाईट. तनिक साहु.
बाईट..रेखा देवी
बाईट..सविता देवी
बाईट..एस0 डी0 प्रसाद- चानन बी0डी0ओ0
बाईट. विनय कुमार राय. सदर एस0 डी0 ओ0 लखीसराय

महेश हत्याकांड की अभियुक्तों की गिरफतारी के लिए गुहार


आज लखीसराय जिला पुलिस कार्यालय में महेश हत्याकांड की अभियुक्तों की गिरफतारी के लिए एस0पी0 साहिबा प्रेमलता से मृतक की पिडिता पत्नी रीता देवी ने गुहार लगाई। एस0 पी0 ने बात को टाल दिया तो वो कार्यालय के समक्ष धण्टों बबाल किया। और पुलिस प्रशासन की दोहरी रवैया से परेशान होकर आत्मदाह करने का कसम खाई है। इस पर एस0डी0पी0ओ0 सुबोध कुमार विश्वास ने काफी समझाया वो नहीं मानी। अभियुक्त कुख्यात बब्लु सिंह और गोरेलाल तांती उन्हे केश उठाने की धमकी देता रहता है। इससे बैचैन होकर वो आज एस0 पी0 साहिबा के कार्यालय के समक्ष गुहार लगा रही है।

V.O 1- मृतक महेश की विधवा पत्नी रीता देवी पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाई की मोटी रकम लेकर अपराधीयों को खुली छुट दे रखी है इधर अपराधी के श उठा लेने की धमकी दे रही है । लखीसराय महेश अपहरणकांड के मुख्य अभियुक्त उमाकान्त तांती सहित सभी अन्य अभियुक्तो से मोटी रकम लेकर पुलिस खुलेआम छोड दिया है यह आरोप मृतक की पत्नी रीता ने लगाई।  महेश नरकंकाल पुलिस तो ला दी लेकिन अभियुक्तों को पकड पाने में असफल है । 19 Mahina के बाद भी पुलिस अपहर्ता को भी नहीं पकड पाया और अपहर्ताओं से महेश को छुडाने में नाकामयाव रही है
बाईट—1.. रीता देवी .... मृतक महेश की विधवा पत्नी.


V.O2 - लखीसराय जिला के एस0डी0पी0ओ0 सुबोध कुमार विश्वास ने बताया कि महेश हत्याकांड के अभियुक्त कर्नाटका राज्य में है पता लगने के बाद ही पकडा जा सकेगा । जांच प्रक्रिया में है वो भी हो ही जायेगी ।
बाईट 2--एस0डी0पी0ओ0 ...सुबोध कुमार विश्वास
News Story...महेश निराला तारीख 21 जून 11, समय शाम के चार बजे। स्थान कबैया ओपी क्षेत्र अंतर्गत दालपट्टी। हाफ टी-शर्ट व जिंस पहनकर घर से निकले महेश कुमार निराला ने शहर के राज स्टूडियो में अपना फोटो बनवाया। अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को ले अपने पुराने मित्र नंदनामा निवासी उमाकांत तांती के साथ बेगूसराय के लिए निकल पड़ा। जाने से पूर्व अपनी पत्‍‌नी शिक्षिका रीता देवी से यह कह कर विदा लिया कि नौकरी पक्की कर वापस लौटूंगा। पर कुदरत को यह मंजूर नहीं था। तरह-तरह की आशंका के बावजूद निराला के लौट आने की आस पत्‍‌नी रीता देवी एवं परिजनों को थी। उधर अपहरण की प्राथमिकी के बावजूद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अलावा पुलिस कुछ हासिल नहीं कर सकी। जबकि निराला के साथ ही मुख्य अभियुक्त बने उसके साथ गए करीबी दोस्त उमाकांत तांती का भी कोई सुराग नहीं मिला। निराला की पत्‍‌नी रीता ने अनशन की और जब दबाव पड़ी तो 62 दिन के बाद निराला तो नहीं कुछ नर कंकाल लाने में पुलिस सफल हुई। बताया जाता है कि मामले के मुख्य अभियुक्त उमाकांत का बहनोई बेगूसराय के नुनपुर निवासी रामचन्द्र तांती का संबंध रेलवे के कथित संगठित गिरोह व बड़े ठेकेदार बबलू सिंह से जुड़ा है। जिसके यहां उमाकांत अपने बहनोई के माध्यम से रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए निराला को 21 जून को ले गया था। अब वहां कौन सी परिस्थिति बनी कि निराला को नौकरी के बदले मौत मिली यह सवालों के घेरे में है।
महीना के काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सबकुछ पता लगाया और अगवा महेश का कपड़ा में छिपा कर नर कंकाल एक बोरा में बरामद किया। ज्ञात हो कि महेश कुमार निराला की पत्नी रीता कुमारी 3 बार सूबे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दरवार में गुहार लगा चुकी है 2 बार  बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कु0मोदी की जनता दरवार में गुहार लगा थक कर पिडित रीता देवी जिलाधिकारी के समक्ष आमरण-अनशन पर बैठी महेश कुमार निराला पे0 बृजनंदन साव ग्राम $ पो0 - नन्दनामा थाना - रामगढ़ चैक लखीसराय का निवासी था जिसे गांव के ही शातीर अपराधी उमाकांत तांती और पप्पू तांती 21 जून को उसके ससुराल कवैया थाना क्षेत्र के दालपटट्ी मुहल्ले से बाढ़ के NTPC में नौकरी दिलाने के नाम पर ले गया था। ज्ञात हो कि सूबे बिहार के लखीसराय भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा और जदयू के बोगो सिंह ने कवैया पुलिस के द्वारा गिरफतार किये गये अपराधी रामचन्द्र तांती को छोड़ने की सिफारिश की थी लेकिन कवैया पुलिस ने उनकी एक नही सुनी और उन्हें गहन पुछताछ के लिए रिमांड पर रखकर जेल भेज दिया था।
बेगुसराय जिले के बरौनी रेलवे केबिन के पास डोभा मे अगवा महेश का कपड़ा में छिपा कर नर कंकाल एक बोरा में पड़ा पाया गया जिसे लखीसराय पुलिस ने रेलवे के शातीर नशा खुरानी गिरोह के अपराधी गोरेलाल महतो उर्फ अमित] रुबी देवी को पकड़े जाने के बाद बरामद किया गया ! पुलिस बरौनी स्थित रेलवे केबिन के डोभा से उसके कपड़े और नरकंकाल बरामद कर पिडित परिजनों को पहचान करने के बाद स्पष्ट हो गया कि अगवा महेश की हत्या अपहरण करने के ठिक दो तीन दिन के बाद ही कर दिया गया था। दो महीना के काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सबकुछ पता लगाया और बरामद किया। इन दो महीनों में अगवा महेश की बरामदगी के लिए रोड जाम धरना पदर्शन और लगातार पाॅच दिनों तक पिडित रीता देवी जिलाधिकारी के समक्ष आमरण-अनशन पर बैठी रहीं। जिलाधिकारी और पुलिस अधिक्षक के 15 दिनों के अन्दर अगवा महेश को बरामद लेने की समय लेकर जुस पिलाकर अनशन तोडवाया। पुलिस पिड़ित परिवार को बुलाकर अगवा महेश के निशानदेही करवाया गया परिवार वालों ने उसके कपड़े देखकर पहचान लिया है। और पुलिस उसके नरकंकाल को जाॅच के लिए भागलपुर भेजा  है। अगवा महेश का हत्या अपहरण कि 3 या 4 दिन बाद ही कर दिया गया था जिसका नरकंकाल एक बोरा में पाया गया उसके पहने हुए टी सर्ट का पहचान के बाद मामला साफ हो गया लखीसराय कवैया थाना कांड संख्या 256/11 के अपहरित महेश कुमार निराला का 24/06/2011 का मूलधारा – 364(A) 34, 364 /302 / 201 /120 B /34 भा0 द0 वि0 का परिवर्तित धारा लगाया गया है।

कौन दिन क्या हुआ
INDEX...25 Jun 2011...ko Apharan kes Darj
               27 Jun..2011.. ko Apharan Mamla me 1 Giraftar
               03 Julai..2011..ko...Roadjaam
               04 August..2011..ko..45Din koi Surag Nahi
               18 August..2011..ko..Aamaran Anshan
               20 August.2011...ko Anshan me Halat Bigri
               21 August..2011..ko Teachers ka Samarthan & Pardarshan, Mashal Julus
22 August ..2011.. Bazar Bandi & Pardarshan
                        DM & SP ne Juspilakar Anshan Todvaya
24 August ..2011.. Narkankaal aur kapde Bramad
24 August .2011...Agwa Mahesh ki Hattya2 Giraftar,SP pc

Wednesday 6 February 2013

मुर्तिकार का हाल बेहाल


आगामी 15 फरवरी को आयोजित होने वाली विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा के मद्देनजर सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं विभिन्न पूजा समितियों द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है।  विभिन्न पूजा समितियों द्वारा आर्थिक सहायता हेतु लोगों से संपर्क साधा जाने लगा है। बहीं मुर्तिकार इस मंहगाई में गरीबी और मुफलिशी में कर्जा लेकर सरस्वती की प्रतिमा बनाने में दिनभर एक कर रहा है।

 परन्तु इस मंहगाई में मुर्ति का दाम बनाते बनाते अधिक पडने से नहीं बिकने का भय से संशकित है।

 कहीं कर्जा चुकाने में घर ना बिक जाये । फिर भी कुम्हार जाति के परम्परागत तरीके से मुर्ति बनाने का काम दिन रात कर रहा है। मुर्तिकार का हाल बेहाल है।

Sadak Hadsha 2 ki Mout 2Ghayal


लखीसराय जिला के सुर्यगढा थाना क्षेत्र चननियां गांव के पास एन0एच0-80 पर तेज रफतार क्वालिश टोयाटा गाडी आगे से जा रही बालु से लदा ट्ैक्टर में जोरदार धक्का मारा ।


 जिससे धटना स्थल पर ही 2 व्यक्ति की मौत हो गई है जबकी 2 व्यक्ति की हालत काफी गंभीर है जिसका बेहतर ईलाज के लिए मुंगेर के सदर अस्पाताल भेजा गया है। ज्ञात हो उक्त गाडी और आदमी सभी मुंगेर जिला के फरदा गांव के निवासी है। अभी सुर्यगढा के पुलिस ने लाश को गाडी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बाईट- ए0 के0 अकेला- सुर्यगढा थाना प्रभारी
बाईट- कुन्दन कुमार- प्रत्यक्षदर्शी

Monday 4 February 2013

लखीसराय गौरव सम्मान

लखीसराय सांस्कृतिक मंच के संस्थापक अध्यक्ष कन्हैया जी को संस्था के पदाधिकारी और सदस्यों ने15 बर्षगांठ के अबसर पर लखीसराय गौरव सम्मान से सम्मानित किया। कन्हैया जी लखीसराय न्यायालय में प्रधान सहायक के पद पर रहकर जिला में शान्ति-स्नेह और सद्भाव को कायम करने के लिए हिन्दी साहित्य सांस्कृति गतिबिधि में 15 साल तक सेवा दिया। वोलखीसराय के विकासउन्मुखी युवाओं को प्रोत्साहित कर लखीसराय सांस्कृतिक मंच का निर्माण कर जिला भर में गीत-संगीत के माध्यम से एक दुसरे से प्रेम मुहब्बत की रस-फुहार से लोगों का दिल जीत लिया । आज वो सरकारी सेवा से अवकाशप्राप्त होने के बाद अपने गृहजिला छपरा को रवाना होने लगे तो संस्था के महामंत्री रणजीत सम्राट और उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार ने उनका भव्य स्वागत कर भावभीनी विदाई दिया। विदाई के पूर्व वो अपने पद को उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार को सौंपा और जिन्होने सहर्ष स्वीकार कर संस्था को आगे चलाने के लिए संकल्प लिया। इस अबसर पर सभी ने एक दुसरे से गले मिलकर बधाई दिया।