BREKING NEWS

यह एक प्रयास है संचार क्रांति के इस युग में लोगों तक खबरों के पीछे की ख़बरों को पहुँचाने का ....आपके समर्थन और सहयोग की अपेक्षा है|मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव देखने के लिए जाएं Onnewslakhisarai.blogspot.com पर... अगर आपके पास भी जनसरोकार से जुडी कोई खबर या सुचना है तो हमें इस पते पर संपर्क करें 9955217600..ranjit.samrat धन्यवाद -:-

Tuesday 30 April 2013

आम्रपाली इंस्टीच्यूट काॅलेज में छात्रों ने जमकर हंगामा किया ।

बालिका विद्यापीठ की आम्रपाली इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी  काॅलेज में छात्रों ने  जमकर हंगामा किया । काॅलेज कैम्पश में आगजनी और तोडफोड किया । । काॅलेज में लखीसराय के एस0डी0पी0ओ0 और थाना के दर्जनों पुलिस छात्रों को समझाने की प्रयास में जुटी । काफी तनाव का महौल है । बालिका विद्यापीठ रूपी ज्ञान के मंदिर में शिक्षा ग्रहण करने वाले आम्रपाली इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी  के छात्र ने रोड़ेबाजी कर कर दी। पुलिस बल की उपस्थिति में ही उग्र छात्रओं, द्वारा रोड़ेबाजी एवं तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया। परंतु वहां मौजूद पुलिस बल उग्र लोगों को समझाने-बुझाने में ही लगे रहे। छात्रओं का मांग है कि काॅलेज मैनेजमेन्ट 3 समेस्टर के लिए 90000 हजार ले लिया है। और अगामी 18 मई से छात्रों का एक्जाम होने बाला है। दो साल पढाई के बाद आज इस काॅलेज का की मान्यता रदद कर दिया गया है। इसका मान्यता विश्वविधालय से सुनिश्चत कर छात्रों की भविष्य के साथ खिलवाड करना बन्द करें। और नियत समय पर परिक्षा कराई जाय ।
   बिहार में महिला शिक्षा को बढावा देने के लिए पं0 जवाहर लाल नेहरू राष्टपिता महात्मा गांधी और स्व0 ब्रजनंदन जी ने लखीसराय में आजादी के बाद बालिका विघापीठ का नींब रखा था। और अजादी के बाद इस शिक्षण संस्थान से सैकडों आई0एस0 आफिसर और कई विभागों के मंत्री यहां के छात्र रह चुके है। लेकिन आज कल लगातार 2 साल से इस शिक्षण संस्थान में जबसे आम्रपाली ग्रुप के लोगों ने इस संस्था का संचालन लिया है। तब से पूर्व संचालक डा0 कुमार शरद चन्द्र परेशान है। आज छात्र उग्र हो गए और जमकर  उत्पात हुआ । दर्जनों को आई चोट । मौके पर पुलिस पहुंचकर दोनो गुटों को खदेडा । पुलिस प्रशासन धटना स्थल पर तैनात है। यहां काफी तनाव का महौल है।  स्वार्थी तत्वों के कारण गौरवशाली अतीत वाला बालिका विद्यापीठ रणक्षेत्र के रूप में तब्दील होकर रह गया। 
बाईट- सतीश कुमार - प्रदर्शनकारी छात्र
बाईट- रवि कुमार - छात्र  




 

Monday 29 April 2013

महारूद्र यज्ञ की शुभारम्भ


लखीसराय किउल नदी के तट स्थित महावीर स्थान घाट पर आयोजित श्री 1008 महारूद्र यज्ञ की शुभारम्भ कलश-शोभायात्रा निकाली गई ।
 जिसमें हजारों शिवभक्तों के साथ हाथी-घोडेऔर 1008 कुमारी कन्याओं, बुर्जुग महिलाऐंऔर पुरूषों, युवा-युवतियोंऔर बच्चों का उत्साह कलश यात्रा में देखते बन रहा है।
मानव कल्याण केलिए , आपस मेंशान्ति - स्नेह सद्भाव का बतावरण बना रहे, कलश यात्रा के बाद आज संध्या 4 बजे सेयज्ञ मंडप मेंअग्निदेव प्रज्जवलित होगी।
और उसी समय से नौदिवसीय महारूद्रयज्ञ में हरिद्वार, काशी, आयोध्या की विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रारंभ हो जायेगी।

Friday 26 April 2013

सामुहिक विवाह

 लखीसराय :  दहेज प्रथा को समाप्त करने के उददेश्य से श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव ट्रस्ट अशोकधाम  के सामुहिक विवाहोत्सव  में एक साथ 32 जोड़ों की शादी कराई गई !

लखीसराय : श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव ट्रस्ट अशोकधाम लखीसराय के तत्वावधान में एक साथ 32 जोड़ों की शादी कराई गई। नव दंपती और उनके परिजनों में इससे काफी खुशी मिली।दहेज प्रथा को समाप्त करने के उददेश्य से यह ट्स्ट लगातार विगत 11 बर्षो से सामुहिक विवाहोत्सव का आयोजन कर रही है।
 मुख्य अतिथि के रूप में अंजनी कुमार - अनुमंडल पदा0 लखीसराय मौजूद थे। अंजनी कुमार - अनुमंडल पदा0  ने नव दंपतियों को सुखमय जीवन की शुभकामना देते हुए उनके बीच ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराए गए उपहारों का वितरण किया।
मंदिर परिसर में लगे शामियाने के नीचे लाल जोड़े में सजी 25 दुल्हन और पीला धोती सिर पर सेहरा लगाए दूल्हा की शादी पंडित चंद्रमोलेश्वर पांडेय के नेतृत्व में कराई गई। इस मौके पर डा. आर.के. तुलस्यान ने अपनी पत्‍‌नी के साथ कन्यादान की रस्म पूरी की। सामूहिक विवाह को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही। शादी की रस्म पूरी होने के बाद आयोजकों द्वारा वर वधू को घड़ी, कपड़े, कीचेन सेट, बक्सा, तोशक, चांदी के आभूषण आदि उपहार दिया गया। सामूहिक विवाह में लखीसराय, जमुई, नालंदा, पटना, शेखपुरा, मुंगेर, बेगूसराय आदि जिले के विभिन्न क्षेत्रों के वैसे वर-वधू शामिल हुए जो आर्थिक रूप से कमजोर थे। इनमें से अधिकांश पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति के परिवार शामिल थे। सामूहिक विवाह में शरीक हुए परिजनों ने कहा कि उनकी हैसियत बेटा-बेटी की शादी करने की नहीं थी लेकिन अशोकधाम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने शादी के रिश्ते को पूरा कर न सिर्फ दो परिवारों को खुशी दी बल्कि मिसाल कायम की है।
 मंदिर ट्रस्ट के सचिव डा. श्याम सुंदर प्रसाद सिंह, राजेन्द्र सिंघानियां, आदि की देखरेख में वर वधू को श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव एवं माता पार्वती मंदिर में आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद वैवाहिक जीवन के महत्व तथा परिवार-समाज और राष्ट्र के प्रति उनके दायित्वों का भी बोध कराया गया।



एकलौता सडक जाम


लखीसराय जिला के मुख्य बाजार में बडी बाहन की नो इंट्ी लगने से बडा बाहन मालिक और ड्ाईवर काफी परेशान है।  ज्ञात हो कि लखीसराय जानेसे चारों ओर जाने के लिए इसी एकलौता सडक का उपयोग करना पडता है। जिसे जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है।
1.लखीसराय से जमुई जाने के लिए
2.लखीसराय से शेखपुरा नवादा राॅची जाने के लिए
3. लखीसराय से पटना जाने के लिए
4.लखीसराय से मुंगेर और भागलपुर जाने के लिए
यही एकमात्र सडक है। सुबह 5 बजे सेरात के 9 बजे तक शहर में बडा बाहन चलाना वर्जित है। जिससे लोग परेशान है।बडा बाहन मालिक इस नोइंट्ी से परेशान है। क्योंकि उसे ड्ाईवर का डेली खाना खर्चाए रोड टैक्सए 1000रू0 देना पडता है। और यहां नोइंट्ी के चक्कर में 12 धण्टा से लेकर 24 धण्टा तक गाडी लगा रह जाता है। जिससे राज्य सरकार ए पेट्ोल पम्प ए और बाहन मालिक की काफी घटा हो रहा है। और तो और बाजार में किराना सहित अन्य समान सही समय पर नही आ पाता हैजिससे महंगाई पर भी असर पड रहा है। ये सब बायपास सडक नहीं रहने के कारण रोज शहर के इकलौता सडक पर जाम की समस्या बनी रहती है।  ज्ञात हो कि इस लखीसराय शहर की 15 किलोमीटर की लम्बी एकलौती सडक से होकर लोग देवघर जाने के लिए ए राॅची जाने के लिएए शेखपूराए बरबिघाए नालंदाए नावादा जाने के लिए एमुंगेर भागलपुर जाने के लिए पटना और बेगुसराय जाने के लिए यही एक सिंगल रास्ता है यहाॅ से बिहार के चारों तरफ जाने के लिए रास्ता आती और जाती है । इस शहर के बीचोंबीच मात्र 15 किलोमीटर का सडक अक्सर जाम रहता है जिससे आम और खास दोनों लोग प्रभावित है
बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 21.02.2006 में बायपास सडक बनाने के लिए शिलान्यास किया था । लेकिन 6 साल तक सोये रहने के बाद आम लोगों की आवाज जब उठने लगी तो फिर से बायपास बनाने की सुगबुगाहट शुरू हो गया है। बायपास सडक दो रेलवे लाईन पार होकर गुजरा है जिसके कारण रेलवे लाईन के उपर से पुल बनाने के बाद ही सम्भव हो सकेगा। अब देखना है कि अगामी लोकसभा चुनाव के पहले कार्य पुरा होता है या नहीं । लखीसराय में एकलौता लम्बा सडक रहने के कारण जाम की समस्या प्रतिदिन बनी रहती है । अजादी के बाद आज तक सभी नेताओं द्वारा केबल बायपास सडक का सपना दिखाया है लेकिन किसी भी नेता या पदाधिकारीयों का ध्यान नहीं है आये दिन रोज सप्ताहांत में सडक हादसा होता रहता है और प्रशासन मजबुरी जता कर रह जाती है ।
बाईट. विनय कुमार राय. एस0 डी0 ओ0
बाईट. दिनेश प्रसाद. प्रभारी परिवहन विभाग
बाईट. नरेश राम. जिला ट्ान्सपोर्टर एसो0ए महामंत्री
बाईट. रामनंदन सिंह. अध्यक्षए जिला ट्ान्सपोर्टर एसो0
बाईट. नो0 इंट्ी में फंसे ड्ाईवर
V.O1... लखीसराय  क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि लखीसराय बाइपास सड़क भाया अशोकधाम से समाहरणालय तक पटना किऊल रेलखंड एवं गया.किऊल रेलखंड पर रेल उपरी पुल ;आरओबीद्ध निर्माण की स्वीकृति रेल मंत्रालय द्वारा नहीं दी गई है तथा केंद्र की यूपीए सरकार इस कार्य में बाधक बनी है। इसलिए राज्य सरकार ने अपनी राशि खर्च कर बाइपास सड़क पर आरओबी निर्माण कराने का निर्णय ले लिया है जिस पर 188 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
Byte..विजय कुमार सिन्हा भाजपा विधायक

Anchor 2.....एक लाख की आबादी वाले लखीसराय शहर की यातायात व्यवस्था नो इंट्री, जाम और अतिक्रमण की जाल में उलझकर कराह रही है। जिला मुख्यालय की इकलौती सड़क व चौक-चौराहों पर अतिक्रमण कारियों का कब्जा तथा शहर में वाहन पार्किंग के लिए कोई निर्धारित स्थल नहीं रहने के कारण यहां यातायात व्यवस्था और सड़कों पर सुरक्षित सफर पूरी तरह भगवान भरोसे है। शहर में कुछ भी गड़बड़ हो तो इसके लिए थानाध्यक्ष जिम्मेदार होते हैं। यह किसी का आरोप नहीं बल्कि व्यवहार और सरकारी दस्तावेजों में दर्ज है। शहर में अपराध, अपहरण, अनुसंधान, विधि-व्यवस्था, अतिक्रमण, नो इंट्री हो या यातायात को ले जाम जब कुछ थानाध्यक्ष के जिम्मे है। सड़क किनारे न तो संकेतक हैं और न ही ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था, ऐसे में सुरक्षित सफर सिर्फ भगवान भरोसे है। वाहन चालकों को सचेत करने के लिए वर्षो पूर्व सड़क निर्माण के दौरान जिला मुख्यालय में पथ निर्माण विभाग द्वारा वाहन चालकों को सचेत करने के लिए कुछ स्थानों पर सुरक्षा के संकेत वाले बोर्ड लगाए गए थे लेकिन मुख्य सड़क के किनारे चप्पे-चप्पे पर अतिक्रमण तथा फुटपाती दुकानदारों ने ऐसा कब्जा जमाया कि सड़क किनारे लगे संकेतक का कोई मायने नहीं रह गया है। लोहे के खंभे में लगे कई संकेतकों के सहारे कई फल व सब्जी की दुकानें चलती है। पुलिस अधीक्षक की निगरानी में शहर में यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए जिला पुलिस बल के तीस सिपाही तैनात किए गए हैं जो शहर के आधा दर्जन स्थानों पर पूरे दिन टमटम, रिक्शा, टेम्पो व अन्य वाहनों को हटाने में लगे रहते हैं। इसके अलावे लखीसराय एवं कबैया थानाध्यक्ष के जिम्मे नो इंट्री का सख्ती से पालन करवाने तथा यातायात जाम पर निगरानी की जाती है। यातायात पुलिस जवान की निगरानी के लिए चार सब इंस्पेक्टर तथा यातायात प्रभारी के रूप में डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार पर व्यवस्था की कमान है। जिले में ट्रैफिक सिपाही नहीं रहने के कारण जिला पुलिस बल के जवान ही यातायात की कमान संभाले हुए हैं। उन्हें न तो ट्रैफिक की ट्रेनिंग दी गई है और न उन्हें अनुभव है। जिले में यातायात की व्यवस्था के नाम पर कोई अलग से संसाधन उपलब्ध नहीं है। कुछ हैण्ड सिग्नल लाइट हैं लेकिन वे खराब बेकार पड़े हुए हैं। शहर में जिस रफ्तार से वाहनों की संख्या बढ़ रही है उसके अनुसार ट्रैफिक सिपाही को होना अनिवार्य है तथा प्रशिक्षित ट्रैफिक सिपाही के जिम्मे व्यवस्था होनी चाहिए। सुव्यवस्थित यातायात नहीं होने के कारण सड़क दुर्घटना एवं सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि हाल में राष्ट्रीय उच्च पथ के नवनिर्माण के बाद वहां संकेतक लगाए गए हैं।
सड़क दुर्घटना का आंकड़ा
वर्ष-2010
मृत्यु- 35, घायल- 70
वर्ष 2011
मृत्यु- 65, घायल- 130
वर्ष 2012 (अबतक)
मृत्यु- 55, घायल- 150
V.O1....यातायात व्यवस्था की कमान संभाले यातायात प्रभारी डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार कहते हैं कि मुख्य सड़क पर अतिक्रमण एवं भौगोलिक बनावट के कारण यातायात व्यवस्था का सुचारू ढंग से संधारण नहीं होता है। जबतक बाइपास सड़क का निर्माण नहीं होगा तबतक यातायात व्यवस्था दुरूस्त होना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण लिए जिला बल के जवान एवं थानाध्यक्ष के जिम्मे यातायात व्यवस्था है।

महादलितों का हाल बेहाल


लखीसराय जिला के सभी  वी0पी0एल0 कार्डधारी महादलितों के लिए बिहार सरकार के द्वारा लगभग  हजारों एकड जमीन केवल कागजों पर बांट कर खानापूर्ति कर लिया गया है। और तो और इन्दिरा आबास, शौचालय, फर्जीआनाज वितरण, रेडियो योजना , महादलित शिक्षा योजना के लिए करोडों रू0 खर्च भी कागजोंपर बिहार सरकार के द्वारा किया जा चुका है।  फिर भी महादलितों का हाल बदहाल है।
 रहने को धर नहीं है। खाने को आनाज मयस्सर नहीं हो पा रहा है। और पीने के लिए पानी भी नहीं है। शौच के लिए जमींनदारों के खेतों में जाना पडता है। जहां वो शौच करते ही सामंती जमीनदारों के कोपभाजन का शिकार होना पडता है। बिहार सरकार और जिला प्रशासन कागजों पर  बिकास की ढोल पीट रही है। जमीनी हकीकत कुछ और ही है।
लखीसराय शहर के संसार पोखर के पास बसे मुसहरी में लोगों ने  बताया कि इससे अच्छा तो ये होता कि हमलोगों को खाने के लिए अनाज मुहैया करवा देता तो पेट भी भर जाता लेकिन यह रेडियों से ना मनोरंजन हुआ और ना ही पेट भरा ।  सरकार ठग लिया है। बिहार सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी   महादलित मुहल्ला में सुविधाओं का घोर अभाव है। लखीसराय  मे महादलितों का हाल बेहाल है।
बाईट- शान्ति देवी- पिडित महादलित
बाईट- शकुनमा देवी- पिडित महादलित
बाईट- लालवती देवी - पिडित महादलित
बाईट- सुरेश नंदन सहाय-जिला अनुसुचित,जनजाति,कल्याण पदा0
बाईट-मो0 इस्माईल खान- आम जनता

जिन्दा जलाने की मांग


लखीसराय  जिला के बडहिया से गिरफतार व शेखपुरा जिला के अहियापुर का शातिर दिल्ली गुडिया रेफकांड के आरोपी प्रदीप राम को सरेआम फांसी दिये जाने की मांग को लेकर लखीसराय जिला महिला जन-जागरण शक्तिकर्ण के सैकडों प्रर्दशनकारीयों ने शहर में धुम -धुमकर प्रदर्शन किया । बिहार के शेखपुरा जिला के अहियापुर की झोपडपटटी के रहने बाला दिनाराम का नालायक बेटा प्रदीप कु0राम की हरकत से पुरा आज सुबे बिहार शर्मसार है। दिल्‍ली पुलिस मनोज और प्रदीप के खिलाफ गैंग रेप का केस दर्ज कर लिया है। प्रदीप ने गुड़िया के साथ हुई दरिंदगी में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। प्रदीप को 4 मई तक की न्‍यायिक हिरासत में ले लिया गया है।
आज सुबे बिहार में इस तरह की छेडछाड और नाबालिग लडकीयों के साथ दुष्कर्म की धटना बढने से महिलाओं की सुरक्षा की मांग किया गया ।
 बेटी बचाओं देश बचाओं के जमकर नारेबाजी किया और दोषी चाहे जो भी हो लखीसराय जिला के बडहिया से गिरफतार प्रदीप  को सभी एक स्वर में फांसी दिये जाने की मांग कर रहे है ।
महिलाओं ने काफी गुस्से में गुडिया बलात्कार कांड के आरोपी मनोज -प्रदीप सहित देश भर में जहां भी इस तरह की धटना को अंजाम देने बाला पकडे जाये उसे बीच चैराहे पर जिन्दा जलाने की मांग कर रही थी ।
बाईट- मुन्द्रिका देवी- संयाजिका
बाईट- सोनी देवी- प्रदर्शनकारी
बाईट- शोभा देवी - प्रदर्शनकारी
बाईट- जया देवी  - प्रदर्शनकारी

Wednesday 24 April 2013

BDO se Chedkhhani & Dhamki


जिला के हलसी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मंजु कुमारी कणकण को देर रात असमाजिक तत्वों ने उनकी सरकारी गाडी रोककर छेडखानी किया ।
और तो और पुलिस को खबर करने पर पिस्तोल दिखाकर जान से मारने की दिया धमकी। ज्ञात हो कि हलसी से डियुटकर अपने आवास को लौटने के दरम्यान रास्ते में कैन्दी गांव के पास संजीव कु0सिंह उर्फ-डब्लु सिंह देशी  पिस्तोल लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मंजुकुमारी कणकण की गाडी रोकवाया ।
 और उन्हे गाडी से उतरकर अपना अडडा पर लेजाने केलिए मजबुर करने लगा । जब वो गाडी  से नहीं उतरी तो वो भददी-भददी गाली देने लगा और पिस्तोल निकालकर गाडी में ठोकना शुरू कर दिया । वो अन्दर से डर गई। और हलसी थाना के प्रभारी संतोस कु0सिंह से मोबाईल पर खबर देने लगी । तभी वो मोबाईल पर झपटा । और गोली से मारने की धमकी देने लगा वो कहा कि अगर पुलिस को इसकी सुचना दिया तो कभी भी तुम्हारा मर्डर कर दुंगा । बस इतना कहकर वो जबरदस्ती गाडी के ड्ाईवर को भी मारने लगा । और गाडी से उतारने लगा । तभी गांव के लोग जुट गया । काफी देर तक तु-तुमैमै होने के बाद  गांव के लोगोंने हटाया । लेकिन पुलिस को सुचना के बाद भी नहीं पहंुचा । लखीसराय शहर में हलसी थानाप्रभारी संतोष कु0सिंह मटरगस्ती करते रहे। परन्तु हलसी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मंजु कुमारी कणकण को देर शाम 7 बजे असमाजिक तत्वों ने उनकी सरकारी गाडी रोककर छेडखानी करता रहा । धमकी पर धमकी देता रहा और वो सुचना को दरकिनार कर शहर के किसी होटल में बैठकर मटरगस्ती करते रहे।
जब सुशासन में एक अधिकारी के साथ ससमय पुलिस मदद नहीं कर सकती है। तो फिर आम लोग का क्या होगा ।
V.O..इस संदर्भ में जब थाना प्रभारी से मिडिया ने बात किया तो वो कुछ भी बताने से साफ-साफ इन्कार कर दिया । हलांकि एस0 पी0 ने मामला दर्ज करने की आदेश दे दिया है। अभी तक मामला दर्ज नहीं हुई है।
बाईट-मंजु कुमारी कणकण - हलसी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी

दिल्ली रेपकांड में संलिप्त दुसरा दोषी प्रदीप गिरफतार


लखीसराय  के बडहिया में दिल्ली रेपकांड में संलिप्त दुसरा दोषी प्रदीप गिरफतार !
 ज्ञात हो कि दिल्ली में नबालिग लडकी गुडिया रेपकांड के दुसरा अभियुक्त प्रदीप कुमार शेखपुरा जिला के अहियापुर के दीनाराम का नालायक बेटा है। जो मुहल्लों में भी अक्सर लडकीयों से छेडछाड करता रहता था। कई छोटे-मोटे चोरी की अंजाम में भी दर्जनों बार अविभावकों और मुहल्लाबासीयों से सजा पा चुका था। इससे उबकर उसे घर से 7 माह पूर्व भगा दिया गया था। वो कुछ दिनो तक पटना के किसी फुटफाथी होटल में रहकर काम करते-करते दिल्ली में राजमिस्त्री का काम कर रहा था । तभी उसका संगत मनोज नामक व्यक्ति से हुआ और वो काम करते करते गलत कामों का भी अंजाम दिया करता था। जब वो मासुम गुडिया को हबश का शिकार बनाया और यह मामला जब तुल पकडने लगा तो वो सीधा लखीसराय जिला के बडहिया स्थित अपने मौसा जी हरेराम चन्द्रवंशी के धर में19-04-2013 कोआकर छिपा था । दिल्ली पुलिस टीम ने पटना पुलिस मुख्यालय को इसकी सुचना दिया तब वो लखीसराय एस0पी0 राजीव मिश्रा को बताया उन्होने देर रात सुरेन्द्रप्र0 सिंह के साथ बडहिया थानाप्रभारी तकरीबन 1 बजे लखीसराय जिला के बडहिया स्थित अपने मौसा जी हरेराम चन्द्रवंशी के धर मे छापेमारी कर सुप्तावस्था में पकड लिया है। और फिर मानवता को शर्मसार करने बाला दोषी प्रदीप कुमार को आम लोगों ने सरेआम जिन्दा जलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।

            आज बडहिया में दिल्ली पुलिस और लखीसराय पुलिस की संयुक्त छापेमारी में दिल्ली में नबालिक लडकी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में प्रदीप को गिरफतार कोर्ट में पेशी किया गया । सी0 जी0 एम0 कोर्ट विष्णुदेव उपाध्याय के समक्ष पेशी हुआ जिन्होने 3 दिनों का ट्ाजिड रिमांड पर दिल्ली भेज दिया है । इधर कोर्ट के बाहर हजारों प्रदर्शनकारी दोशी को फांसी देने की सजा की मांग कर रहे है।
        पांच साल की गुड़िया के साथ गैंगरेप में शामिल दूसरे आरोपी को दिल्ली पुलिस की टीम ने बिहार के लखीसराय जिले के बरहिया से उसके मौसा के घर से गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम प्रदीप बताया गया है। पुलिस ने इसको मुख्य आरोपी मनोज से मिली जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया है। इस बीच एम्स में गुड़िया की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। डाक्टरों के मुताबिक उसको यहां पर दो सप्ताह और रखा जाएगा। हालांकि उसको दो-तीन दिन के बाद खाना दिया जा सकेगा।

गौरतलब है कि शनिवार को मनोज के दिल्ली लाए जाने के बाद यह जानकारी सामने आई थी कि इस अपराध में एक दूसरा शख्स भी शामिल है। इसके तुरंत बाद दिल्ली पुलिस की टीम एक बार फिर बिहार के लिए रवाना कर दी गई थी।

पुलिस जांच में यह बात पुख्ता हो गई है कि गुड़िया के साथ गैंगरेप किया गया था। इससे पहले दोनों आरोपियों ने मोबाइल फोन पर अश्लील फिल्म देखी और जमकर शराब पी। बच्ची की हालत बिगड़ने पर पहचान छिपाने व पकड़े जाने के डर से दोनों ने उसका गला घोंटने की कोशिश की। उसे मरा हुआ समझ कमरे में ताला लगाकर फरार हो गए।

मुजफ्फरपुर, बिहार से गिरफ्तार किए गए मनोज को रविवार को अदालत में पेश किया गया, जहां उसे चार मई तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया। उसे जेल नंबर-8/9 में कई शातिर ब्लेडबाज कैदियों के साथ रखा गया है। उसका दोस्त प्रदीप भी बिहार का रहने वाला है।

इस बीच एम्स में भर्ती पांच वर्षीय गुड़िया की हालत अब खतरे से बाहर है। डॉक्टरों की मानें तो बच्ची पूरी रात अच्छी से सोयी है। गुड़िया अपने परिवार और डॉक्टरों से अच्छी तरह से बात कर रही है। हालांकि बच्ची को हल्का बुखार है लेकिन बच्ची को एंटी बायोटिक दवाएं लगातार दी जा रही है।

एम्स के चिकित्सा अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि गुड़िया को हल्का बुखार है। राहत की बात यह है कि एंटी बायोटिक दवाएं काम कर रही है। अस्पताल में बच्ची को करीब दो सप्ताह तक रखा जायेगा। इंफेकशन पूरी तरह खत्म होने के बाद गुडिया को डिस्चार्ज किया जाएगा। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि बच्ची को दो तीन दिन में खाना खाने के लिए दिया जा सकता है।

ममता शर्मसार


लखीसराय जिला के कबैया थाना क्षेत्र के नया बाजार गोपाल भंडार गली के निवासी शम्भु राम की दुसरी पत्नी बबीता देवी ने अपने सौतेला बेटा रवि कुमार को किरोसीन तेल छिडककर जिन्दा जला दिया । उसका शरीर का 80 प्रतिशत भाग जल चुका है।
जिसका ईलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पाताल  लाया गया । लेकिन डाक्टरों ने तुरन्त उसे बेहतर ईलाज के लिए पटना के पी0एम0सी0एच0 रेफर कर दिया है। जिसका हालत काफी दयनीय है। वो जिन्दगी और मौत के बीच जुझ रहा है। इधर कबैया थाना की पुलिस ने दोषी सौतेली मां बबीता देवी को गिरफतार कर मामले की अनुसंधान में जुट गई है।
 आज एक बार फिर से एक मां ने ममता को शर्मसार कर दिया है।

बिहार शर्मसार


बिहार के शेखपुरा जिला के अहियापुर की झोपडपटटी के रहने बाला दिनाराम का नालायक बेटा प्रदीप कु0राम की हरकत से पुरा जिला शर्मसार है। गांव के लोग , मुखिया, पडोसी और स्थानीय स्कुली छात्र-छात्राओं में काफी  आक्रोश है । उसके इस धिनौनापन हरकत से पुरा बिहार शर्मसार है । स्कुल की छात्राओं ने बेटी बचाओं देश बचाओं के जमकर नारेबाजी किया और दोषी चाहे जो भी हो उसे फांसी दिये जाने की मांग किया ।
बिहार के शेखपुरा का रहने वाला प्रदीप पहली बार 2009 में सात महीने के लिए दिल्‍ली आया था। इसके बाद वह फरवरी 2013 में फिर दिल्‍ली आया और गाजियाबाद के लोनी में राजमिस्‍त्री का काम करने लगा।  गुडिय़ा के साथ दुष्कर्म करने वाले मनोज और प्रदीप की मुलाकात एक यात्रा के दौरान हुई थी। दोनों बहुत अच्‍छे दोस्‍त बन गए थे। अक्‍सर दोनों एक साथ शराब पीते थे। 15 अप्रैल को प्रदीप मनोज के घर आया और दोनों ने जमकर शराब पी। दोनों कमरे से बाहर निकले तो पांच साल की बच्‍ची खेल रही थी। दोनों ने चॉकलेट का लालच देकर बच्‍ची को उठा लिया। हालांकि, मनोज का कहना है कि बच्‍ची के साथ बलात्‍कार प्रदीप  ने ही किया था। वह सिर्फ वहां खड़ा था।
  बच्‍ची को दोनों ने मारने की भी कोशिश की थी। क्‍योंकि उन्‍हें डर था कि बच्‍ची कहीं उनकी करतूत के बारे में अपने परिवार को न बता दे। इसलिए दोनों ने बच्‍ची का गला घोटकर मारने की कोशिश की। इसके बाद दोनों एक साथ बिहार के लिए  रवाना हो गए। दोनों एक साथ छपरा पहुंचे। वहां से मनोज अपने गांव चला गया और प्रदीप अपने मौसा के यहां। प्रदीप की साली का कहना है कि यदि वह दोषी है तो उसे मौत की सजा होनी चाहिए। कोर्ट में पेश करने के दौरान उग्र लोगों ने आरोपी को भीड़ के हवाले करने की मांग की और कहा कि इसे हम मौत की सजा देंगे। उधर प्रदीप के भाई और भाभी ने कहा कि प्रदीप को जनता के सामने फांसी पर लटका दिया जाए।
राजधानी में पांच साल की 'गुडिया' के साथ रेप की वारदात में  दूसरे आरोपी प्रदीप ने पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दिल्‍ली पुलिस मनोज और प्रदीप के खिलाफ गैंग रेप का केस दर्ज कर लिया है। प्रदीप ने गुड़िया के साथ हुई दरिंदगी में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। प्रदीप को 4 मई तक की न्‍यायिक हिरासत में ले लिया गया है।
  लखीसराय जिला के बडहिया से गिरफतार प्रदीप  को सभी एक स्वर में फांसी दिये जाने की मांग कर रहे है ।

Thursday 18 April 2013

सक्षात दुर्गा देवी विराजमान

 लखीसराय जिला के बडी चैती दुर्गा स्थान मे जगतजननी जगदम्बा का महागौरी की पूजा माता की अष्टमी के रूपों की अलग महत्व है  आज के दिन माता सक्षात दुर्गा देवी  विराजमान रहती है ।
 तभी से यहाॅ प्रतिबर्ष माता की पूजा में भक्तों के द्वारा  माता की अष्टमी पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भुआ का बली चढाये जाने की परम्परा है  । उसके बाद सरकारी पूजा शुरू हो गया ।
 माता की अष्टमी पूजा,आरती-और जय माता दी की बोल से पूरा मंदिर भक्तिमय हो गया है लखीसराय जिला के बडी दुर्गा स्थान की बडी चैती दुर्गामाॅ और छोटी दुर्गा स्थान की छोटी चैती दुर्गामाॅ  जगतजननी जगदम्बा के द्वार पर भक्तों द्वारा  नारियल फल चढाने की परम्परा शुरू हो गया है  । आज अभी से हीं  हजारों  महिलाएॅ-पुरूषों और कुॅवारी कन्या के  द्वारा माता की दरबार में पूजा-अर्चना की जा रही है

जिले में एक भी निजी नर्सिग होम व पैथलॉजी नहीं है निबंधित


लखीसराय : जिले में दर्जनों निजी नर्सिग होम एवं पैथलॉजी (जांच घर) चलाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इनमें एक भी निबंधित नहीं है। मानें तो सभी अवैध हैं। ऐसे में रोगियों से मोटी राशि की वसूली की जा रही है और सरकार को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। जिला मुख्यालय में छोटा-बड़ा कुल मिलाकर एक दर्जन नर्सिग होम का संचालन विभिन्न नामों से किया जा रहा है। जबकि लगभग पचास की संख्या में पैथलॉजी है। पैथलॉजी में बगैर डिग्री वाले लोग ही विभिन्न तरह की जांच करते हैं और रोगियों से मोटी रकम वसूल कर रिपोर्ट भी गलत देते हैं। कई बार स्थानीय स्तर की जांच रिपोर्ट को गलत भी ठहराया जा चुका है। विभाग का कहना है कि नियम कानून को ताक पर रखकर नर्सिग होम एक्ट को दरकिनार कर मनमानेपन तरीके से निजी नर्सिग होम एवं पैथलॉजी संचालित है। पश्चिमी कार्यानंद नगर निवासी राज किशोर मधुकर को सिविल सर्जन द्वारा उपलब्ध कराई गए सूचना से इसका खुलासा हुआ है। उपलब्ध सूचना में कहा गया है कि जिले में एक भी निजी नर्सिग होम एवं पैथलॉजी निबंधित नहीं है। परंतु एमबीबीएस या इसके समकक्ष डिग्रीधारी, जिन्हें भारतीय चिकित्सा निबंधन परिषद से निबंधन प्राप्त है उनके द्वारा निजी प्रैक्टिस किया जा सकता है। लेकिन डाक्टर विभिन्न नामों से नर्सिग होम संचालित कर रहे हैं। वहीं पैथलॉजिस्ट डिग्रीधारी द्वारा पैथलॉजिकल टेस्ट किया जा सकता है। लखीसराय स्वास्थ्य जिला के रूप में 1996 में सृजित हुआ है। परंतु निजी नर्सिग होम एवं पैथलॉजी खोलने से संबंधित राज्यादेश, नियम, कानून अथवा किसी प्रकार का विभागीय पत्र उपलब्ध नहीं है। इधर जिले में एमबीबीएस डाक्टरों के अलावे कुछ झोलाछाप डाक्टर भी विभिन्न नामों से निजी नर्सिग होम चला रहे हैं। शहर में एक दर्जन एक्स-रे सेंटर है लेकिन विभाग के पास इसकी जानकारी तक नहीं है। ऐसे में रोगियों के साथ कितना छल किया जा रहा है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
सिविल सर्जन डा. शशि भूषण प्रसाद शर्मा ने बताया कि एमबीबीएस डाक्टर अपना नेमप्लेट लगाकर प्रैक्टिस कर सकते हैं। परंतु बिना निबंधन कराए किसी अन्य नाम से निजी नर्सिग होम नहीं चला सकते हैं। इसी तरह डिग्रीधारी पैथलॉजिस्ट अपने नाम से ही जांच कर सकते हैं। निबंधन के दौरान निजी नर्सिग होम एक्ट के तहत संबंधित निजी नर्सिग होम में बेड की संख्या, साफ-सफाई की स्थिति, चिकित्सक की संख्या एवं योग्यता, अन्य चिकित्सा कर्मियों की संख्या एवं योग्यता सहित नर्सिग होम की फीस निर्धारित की जाती है। परंतु अनिबंधित निजी नर्सिग होम एवं पैथलॉजी इन सारे नियमों को नजरअंदाज कर कमाई करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में चलाए जा रहे सभी निजी नर्सिग होम एवं पैथलॉजी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Wednesday 17 April 2013

उदयीमान सूर्य को अ‌र्घ्य

लखीसराय के जिला वासियों ने आज लोक आस्था नेमधर्म का महापर्व चैती छठ पूजा की सुबह उदयीमान सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया।
 किऊल नदी में पानी नहीं रहने के कारण उपासकों को काफी परेशानी हुई। अधिकांश लोगों ने निजी तालाबों एवं घरों में ही भगवान भाष्कर को अ‌र्घ्य दिया। और आज शान्ति.स्नेह और सद्भाव के साथ छठ मईया को घण्टों अघ्र्य पडता रहा । महान धार्मिक, आस्था, महत्ता और विश्वास , लोक आस्था का महापर्व छठ की गीतों से शहर का वातावरण पूरी तरह गुंजने लगा है।

चैती दुर्गा में बेल पूजा


लखीसराय जिला के बडी चैती दुर्गा स्थान में बेल पूजा के लिए हाथी , उॅट गाजा-बाजा सहित सैकडों बन्धु-बान्धव द्वारा बेलभरनी जुलुस का अनुपम शोभा यात्रा निकाल कर पूरे नगर भ्रमण के निकल गया है।

जगतजननी जगदम्बा कालरात्री माता की पूजा की अलग महत्व है  आज के दिन माता सक्षात दुर्गा देवी  विराजमान रहती है । यहाॅ प्रतिबर्ष माता की पूजा में भक्तों के द्वारा  माता की सप्तमी पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बेल की पुजा किये जाने की परम्परा है  ।
उसके बाद सरकारी पूजा शुरू हो जायेगा । माता की पूजा,आरती-और जय माता दी की बोल से पूरा मंदिर भक्तिमय हो गया है और फिर माॅ का पट आम खास के दर्शन के लिए--   17-04-2013 का देर रात 12 बज कर 35 में खोल दिया जायेगा  ।
     

बिजली की समस्या

.लखीसराय विघुत विभाग कार्यालय में आज
बिजली की समस्या को लेकर
स्थानीय नया बाजार के दर्जनों वार्ड आयुक्तों ने एक दिवसीय धरना दिया । और
विभिन्न मांग रखा गया।

1 - विघुत विभाग के द्वारा निर्बाध रूप बिजली 22 धण्टा बिजली मिले। 2-
नया बजार और पुराना बजार में समान बिजली दिया जाय ।
3- शहर के मुख्यमार्ग पर लटका जर्जर तार बदलकर नया तार लगाया जाय ।
4 - समान बिजली बिल देने के बाद सभी जगहों पर समानरूप से बिजली दिया जाय ।
5- जला हुआ ट्ान्सफार्मर बदला जाय ।
इन तमाम मांगों को लेकर दर्जनों वार्ड पार्षदों ने धरना -प्रदर्शन कर
विघुत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
विघुत विभाग के स्कुटिव इंजिनियर नन्हे प्रसाद ने सभी को शीध्र सुधार करने
की 5 दिनों का मोहलत मांगी।

Tuesday 16 April 2013

चैती छठ पूजा ।


लखीसराय चैती छठ पूजा ।  अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को पहला अ‌र्घ्य
 लखीसराय के जिला वासियों ने आज लोक आस्था नेमधर्म का महापर्व चैती छठ पूजा के वर्तीयों ने अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को पहला अ‌र्घ्य अर्पित किया । और आज शान्ति-स्नेह और सद्भाव के साथ छठ मईया को घण्टों अघ्र्य पडता रहा जो दिन के 6 बजे तक जारी रहा । आज वर्तीयों ने पहला अ‌र्घ्य भगवान भाष्कर को दिया ।
महान धार्मिक, आस्था, महत्ता और विश्वास , लोक आस्था का महापर्व छठ की गीतों से शहर का वातावरण पूरी तरह गुंजने लगा है। घर से लेकर घाटों तक छठी मइया की गीतों की गूंज है। घरों में छठव्रती भी पूजन के दौरान छठ गीत गा रही हैं।

Sunday 14 April 2013

मगही और भोजपुरी भाषा में चुरू से पि ला दा


लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के साढ-माफ गांव के प्रतिभावान गायक व अभिनेता विजय यादव अपने गीत और अभिनय के माध्यम से हिन्दी भोजपुरी मगही मिश्रित लोकगीत गाकर पूर्वांचल में लखीसराय का नाम रौशन किया है।
  कला संस्कृति की अटुट रिश्तों को एक सुत्र से अनेक सुत्रों में पिरोकर रूपआलमवीर इन्टरनेशनल एवं स्काईइन्टरटेनमेन्ट के संयुक्त तत्वाधान में बिहार में पहली बार मगही और भोजपुरी भाषा में चुरू से पि ला दा नामक विडियों एलबम के द्वारा लखीसराय के उभरते हुआ गायक व अभिनेता विजय यादव एक स्वस्थ्य मनोरंजन युक्त संगीत देने की कोशिश किया है। बिहार मे बैशाख महीना में ताड और ताडी का अद्भुत संगम से बनाये गए गाने का रस्सास्वादन , भाभी-देवर, बेरोगारी पर जबरदस्त ढंग से प्रतिरोध करता हुआ गीतों का मधुर स्वर, नायक नायिका का विरह -वेदना, एवं और गांवों मेंतेजी से विलुप्त हो रही लौण्डा नृत्य को अच्छे ढंग से लोगों के सामने इस एलबम ने प्रस्तुत किया है।
 आज लखीसराय शिवम चित्र मंदिर में चुरू से पिला दा नामक विडियो एलबम कोनिर्माता -कुमार रूपेश ,  राजेश कु0 शिवम, वरिष्ठ पत्रकार -रणजीत सम्राट,सुनील कुमार, भोजपुरी एक्टर मनोज अलकतरा,  और  अभिनेता विजय यादव ने संयुक्त रूप से किया रिलिज किया गया ।

Breaking News..14.04.13


Breaking News..14.04.13
1  हल्दिया.बरौनी पाइपलाइन से कच्चे तेल की व्यापक चोरी के मामले में लखीसराय थाना प्रभारी राजीव कुमार निलम्बित किये गए । इस चोरी में कई और पुलिस का हाथ होने की संभावना है। मामले की गहन जांच शुरू । लखीसराय थाना प्रभारी अब इन्सपेक्टर होगें प्रभारी।

2  बड़हिया नगर पंचायत के  पचमहला महाल में भीषण आग लगने से लगभग 20 आम के फल लगे पेड़ सहित 20 बीघा खेत में लगा गेहूं फसल जलकर राख हो गया।

जल का संकट


लखीसराय जिला के नगर परिषद क्षेत्र के कुल 33 वार्डोमें अभी से ही कुआॅ और  चापाकल का लेयर भाग गया है जिससे पानी का अभाव हो गया है और भयंकर जल का संकट उत्पन्न हो गया है ।  जिला प्रशासन कागजों पर केवल लिस्ट बनानेमें जुटी है। इस संदर्भ में अभी कुछ भी बताने से परहेज करते है। लखीसराय  गर्मी की आहट पाते ही चापाकल व कुआं के सूख जाने से जिले के दो दर्जन से अधिक गांवों में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। लोगों के कंठ सूखने लगे हैं। प्यास बुझाने के लिए लोगों को दो से चार किलोमीटर की दूरी तय कर पानी लाना पड़ रहा है।

चुरू से पिला दा


लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के साढ-माफ गांव के प्रतिभावान गायक व अभिनेता विजय यादव अपने गीत और अभिनय के माध्यम से हिन्दी भोजपुरी मगही मिश्रित लोकगीत गाकर पूर्वांचल में लखीसराय का नाम रौशन किया है।
  कला संस्कृति की अटुट रिश्तों को एक सुत्र से अनेक सुत्रों में पिरोकर रूपआलमवीर इन्टरनेशनल एवं स्काईइन्टरटेनमेन्ट के संयुक्त तत्वाधान मेंबिहार में पहली बार मगही और भोजपुरी भाषा में चुरू से पि ला दा नामक विडियोंएलबम के द्वारा लखीसराय के उभरते हुआ गायक व अभिनेता विजय यादव एक स्वस्थ्य मनोरंजन युक्त संगीत देने की कोशिश किया है। बिहार मे बैशाख महीना में ताड और ताडी का अद्भुत संगम से बनाये गए गाने का रस्सास्वादन , भाभी-देवर, बेरोगारी पर जबरदस्त ढंग से प्रतिरोध करता हुआ गीतों का मधुर स्वर, नायक नायिका का विरह -वेदना, एवं और गांवों मेंतेजी से विलुप्त हो रही लौण्डा नृत्य को अच्छे ढंग सेलोगोंके सामनेइस एलबम ने प्रस्तुत किया है।
 आज लखीसराय शिवम चित्र मंदिर में चुरू से पिला दा नामक विडियो एलबम कोनिर्माता -कुमार रूपेश ,  राजेश कु0 शिवम, वरिष्ठ पत्रकार -रणजीत सम्राट,सुनील कुमार, भोजपुरी एक्टर मनोज अलकतरा,  और  अभिनेता विजय यादव ने संयुक्त रूप से किया रिलिज किया गया ।

Saturday 13 April 2013

पाइप लाइन में किसने लगाई सेंध


 व्यापक पैमाने पर कच्चे तेल की चोरी

भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं खनिज मंत्रालय के अंतर्गत हल्दिया से बरौनी के बीच मनकट्ठा रेलवे पुल के पास पाइप लाइन के क्रूड मेन लाइन के पाइप को काटकर व्यापक पैमाने पर कच्चे तेल की चोरी का राज खुलने के बाद भी रहस्य व सस्पेंस बरकरार है। इंडियन आयल कॉपोरेशन लिमिटेड बरौनी द्वारा प्रतिदिन क्रूड मेन लाइन की नौ घंटे की कड़ी पेट्रोलिंग एवं जिला पुलिस के ठोस दावे के बावजूद जमीन के नीचे पाइप बिछाकर तेल की चोरी होती रही और किसी को पता नहीं चला। भारत सरकार की इतनी बड़ी परियोजना पर आईओसी की कड़ी निगरानी करने के दावों के बावजूद बरौनी पाइप लाइन में किसने लगाई सेंध तथा किस गिरोह ने बेखौफ होकर घटना को दिया अंजाम।
लखीसराय थाना क्षेत्र में मनकट्ठा रेल पुल के समीप पारादीप-हल्दिया-बरौनी क्रुड मेन पाइप लाइन से 20 टैंकलोरी कच्चे तेल की चोरी करने का खुलासा हुआ है। चोरी की साजिश दिल्ली में गिरोह के सरगना गजानंद व पहलवान ने रची थी। इसमें आईओसी कंपनी के पदाधिकारियों व पुलिस की मौन सहमति भी प्राप्त थी। मनकट्ठा रेलवे पुल के पास पाइप लाइन के क्रूड मेन लाइन के पाइप को काटकर व्यापक पैमाने पर कच्चे तेल की चोरी के मामले में4 अन्र्तजिला स्तरीय शातिर चोर गिरफतार । पुलिस इस मामले की गहन पुछताछ कर रही है ।

पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गिरफ्तार सरगना राजेश उर्फ हरि किशोर राय ने पुलिस के समक्ष घटना का राज खोला। मुजफ्फरपुर निवासी राजेश ने पुलिस को बताया, अंतरराज्यीय तेल चोर गिरोह के सरगना गजानंद व पहलवान (दोनों दिल्ली) ने तेल चोरी की साजिश रची। दोनों के इशारे पर 29-30 दिसंबर से 12 जनवरी तक मेन पाइप लाइन को काटकर करीब 20 टैंकलोरी तेल की चोरी की गई। पाइप लाइन से टैंकलोरी में तेल भरकर मुख्य मार्ग एनएच 80 तक पहुंचाने के क्रम में बालगुदर पुलिस पिकेट पर तैनात जवानों ने टैंकलोरी को रोका था। कुछ देर बाद होमगार्ड जवान के मोबाइल पर पुलिस के एक अधिकारी का फोन आने के बाद टैंकलोरी को छोड़ दिया गया। उसने बताया कि टैंकलोरी को मनकट्ठा से मुख्य मार्ग एनएच 80 तक पहुंचाने की जिम्मेदारी गिरोह के मास्टर माइंड गजानंद द्वारा दी गई थी। एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास ने बताया, कच्चे तेल चोरी के मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे मिले साक्ष्य के आधार पर राजेश उर्फ हरि किशोर राय (मुजफ्फरपुर), रविन्द्र शर्मा (दाढीसीर चानन), कुंदन पासवान (बड़हारा, हलसी) एवं बकिया सुरारी हलसी के सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में बालगुदर पुलिस पिकेट के होमगार्ड जवान व आईओसी कंपनी के पदाधिकारियों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस पूरे मामले में गहन जांच की जा रही है तथा दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। तेल चोरी मामले में पेट्रोल मेन जयनारायण चौधरी व जमुई जिले के मलयपुर के एक झोलाछाप डॉक्टर की संलिप्तता के साक्ष्य मिले हैं। इन दोनों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है। गिरफ्तार राजेश व रविन्द्र द्वारा जिस मोबाइल सिम का इस्तेमाल किया गया है, उसका पहचान पत्र फर्जी पाया गया है। छापेमारी के दौरान फर्जी पहचान पत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए हलसी बकिया सुरारी से सोनू को गिरफ्तार किया गया है।
Byte...एसडीपीओ .....सुबोध कुमार विश्वास

प्रेस वार्ता लोजपा सुप्रीमो श्री रामविलास पासवान


लोजपा सुप्रीमो
रामविलास पासवान ने बिहार बचाओ यात्रा के दौरान लखीसराय परिसदन जिला अतिथि गृह में विश्राम के लिए रूके थे आज उन्हे 3 बजे संध्या यहां से मंुगेर में सभा को सम्बोधित करने जाना है उससे पहले आज  लखीसराय के सभी पत्रकारों से मिलकर  प्रेस वार्ता कर बताया कि --बिहार सरकार लोकायुक्त की नियुक्ति में देरी करने से भ्रष्टाचार को बढावा दिया है।बिहार में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है और हर तरफ कमीशनखोरी.घोटालों का राज है। विकास के नाम पर मुख्यमं त्री नीतीश कुमार ढोंग कर रहे हैं।
नीतीश कुमार पी0 एम0 बनानेके सवाल पर नरेन्द्र मोदी और अडवाणी केचक्कर मेंबोल-बोलकर फंस गए है। बी0जे0पी0 जितना कौमनल है। नीतीश उससे ज्यादा कौमनल है। समाज को धर्म और जाति के नाम पर बांटने में जुटे हैं। विकास के नाम पर  ठगा जा रहा है। नरेन्द्र मोदी पीएम बनने का सपना संजोए हैं जो कभी पूरा नहीं होगा और ना ही नीतीश कुमार भाजपा का दामन छोड़ेंगे। नरेन्द्र मोदी और अडवाणी के नाम पर ये नौटंकी कर रहे है। बी0जे0पी0 को वो सात जन्मों तक भी नहीं छोडेगें। नीतीश कुमार जनता के साथ छलावा कर रहे है।
राहुल गांधी और नरेन्द्र मोदी में बेहतर कौन है। इस सवाल पर उन्होने बताया कि जो सेक्कुलर है। वो ही बेहतर है। और मैगुजरात दंगा के बाद इसी नरेन्द्र मोदी के चलते एकबार इस्तिफा भी दे दिया था।
   अगामी लोकसभा चुनाव मेंलोजपा-राजद-कांग्रेस गठवंधन रहेगी लेकिन देखिए कांगेस आगेक्या करती है। लेकिन नीतीश और नरेन्द्रमोदी दोनो स्वीकार नहीं होगा ।

लोजपा सुप्रीमो श्री पासवान ने कहा कि विधान सभा में पेश की गई सीएजी रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि बिहार में घोटाला व भ्रष्टाचार चरम पर है। बिहार में विकास का कारखाना खुलने के बदले गांव.गांव में शराब की दुकान खुल रही है।
 सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार आमदनी 14 हजार करोड़ है जबकि बजट 92 हजार करोड़ का है। सिर्फ 26 हजार करोड़ रुपए सरकारी कर्मचारियों के वेतन और पेंशन पर खर्च हो रहे हैं। ऐसे में कहां से राशि सरकार लाएगी।
राज्य में सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी हैं। पांच लाख महिलाओं का गर्भाशय निकाल लिया गया है। यदि लोजपा की सरकार बिहार में बनी तो सभी नियोजित शिक्षकों को ट्रेनिंग देकर उन्हें नियमित नौकरी दी जाएगी तथा छह माह के भीतर सभी महादलित परिवारों को चार डिसमिल जमीन मिलेगी। नीतीश राज में 10 लाख 18 हजार 388 संगीन वारदातें हुईं।
  गरीबों को रेडियो नहीं, रोटी चाहिए । बेरोजगारों को आश्वासन नहीं रोजगार चाहिए । बिहार की सुशासन सरकार में लोगों को अफसरशाही, घूसखोरी आदि समस्या का शिकार होना पड़ रहा है। नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है।

Tuesday 9 April 2013

बालू घाट की बंदोबस्ती


लखीसराय किऊल नदी बालू घाट की बंदोबस्ती नहीं होने तथा प्रतिबंध लगने के बावजूद अवैध तरीके से जारी बालू उत्खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती बरते जाने से जिले के बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना की पुलिस ने बालू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए विगत दो दिनों से काफी तत्पर नजर आने लगी है।
 यही कारण है कि महज दो दिनों में जिले के विभिन्न थाना की पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापामारी कर अवैध बालू लदे तीस ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कजरा एवं चानन थाना की पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापामारी कर अवैध बालू लदे आठ ट्रैक्टर को जब्त किया है। जबकि विभिन्न थाना की पुलिस ने 22 ट्रैक्टर को जब्त किया था। उक्त सभी अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को समाहरणालय के स्थित गांधी मैदान में रखा गया है। इधर चुनिंदा बालू माफिया पहुंच के बूते अपने ट्रैक्टरों को छुड़ाने की जुगत में जुटे हुए हैं।
लखीसराय की लाइफ लाइन और आर्थिक समृद्धि का समंदर कही जाने वाली किऊल नदी बालू घाट का नए वित्तीय वर्ष में अबतक नीलामी नहीं होने से बालू व्यवसाय से जीवकोपार्जन कर रहे हजारों लोग हताश है तथा उनके समक्ष आर्थिक संकट मंडराने लगा है। किऊल नदी बालू घाट पर विगत 2010 से अबतक केम्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पटना का कब्जा रहने के बाद उसे बेदखल करने के लिए चल रहा शह मात के खेल में नीलामी की पेंच फंस गई है। घाट की नीलामी नहीं होने के कारण अबतक 20 लाख रुपए का राजस्व का घाटा हो चुका है। इस बार किऊल नदी बालू घाट पर कब्जा करने को लेकर कथित रूप से सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच जंग जारी है। वहीं नदी में विगत डेढ़ दशक से बाढ़ नहीं आने के कारण बालू का अस्तित्व लगभग समाप्त हो चुका है। जबकि खनन एवं भूतत्व विभाग द्वारा गत वर्ष की तुलना में इस बार 20 फीसद राशि डाक में बढ़ा दिए जाने के कारण भी बंदोबस्ती नहीं हो पा रही है। इसे विभागीय पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी भी स्वीकार करते हैं। यही कारण है कि नए सत्र में 01.04.13 से 31.12.13 तक के लिए किऊल नदी बालू घाट की बंदोबस्ती के लिए तीन बार निविदा निकाली गई जो विभिन्न कारणों से रद हो गई। जिलाधिकारी रामरूप सिंह ने चौथी बार निविदा प्रकाशित की है। जिसके तहत नौ अप्रैल को निविदा खोलने की अंतिम तिथि है। विदित हो कि इससे पूर्व नीलामी प्रक्रिया में केम्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पटना, सुजीत कुमार बड़हिया, अरविंद कुमार पटना एवं महादेवा इनक्लेव राजस्थान द्वारा निविदा प्रपत्र खरीदा गया था लेकिन विभागीय नियम व शर्त पूरा नहीं हो पाने के कारण निविदा अबतक रद होती रही।
विगत तीन वर्षो का राजस्व आंकड़ा
वर्ष 2010
5 करोड़ 22 लाख 60 हजार 309 रुपए
वर्ष 2011
6 करोड़ 28 लाख 36 हजार 363 रुपए
वर्ष 2012
7 करोड़ 54 लाख 3 हजार 636 रुपए
जनवरी से मार्च 2013
2 करोड़ 23 लाख 11 हजार 213 रुपए

अब चौथी बार निविदा की तिथि मंगलवार नौ अप्रैल पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। बताया जाता है कि बालू घाट पर कब्जा के लिए केम्स सर्विसेज पटना और सुजीत कुमार बड़हिया के बीच शह मात के साथ मैनेज का खेल चल रहा है। लेकिन बालू घाट का सेहरा किसके सर बंधेगा इस पर अब भी रहस्य व सस्पेंस बरकरार है। उधर बालू घाट बंद हो जाने तथा जिला प्रशासन द्वारा किऊल नदी से अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ अभियान चलाकर तीन दर्जन वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई से व्यवसाय से जुड़े लोग आर्थिक मार का सामना कर रहे हैं।