BREKING NEWS

यह एक प्रयास है संचार क्रांति के इस युग में लोगों तक खबरों के पीछे की ख़बरों को पहुँचाने का ....आपके समर्थन और सहयोग की अपेक्षा है|मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव देखने के लिए जाएं Onnewslakhisarai.blogspot.com पर... अगर आपके पास भी जनसरोकार से जुडी कोई खबर या सुचना है तो हमें इस पते पर संपर्क करें 9955217600..ranjit.samrat धन्यवाद -:-

Saturday 30 March 2013

रंगोर का रंग


कभी तु मेरे करीब आ की, मेरा इश्क मुझे खुदा लगे।
 मेरी रूह में उतर जरा की, मुझे कुछ अपना पता लगे।
  रोकोमत ! टोको मत !! करीब हमारे आने दो
   यौवन की रग-रग में, प्यार हमेंजताने दो।।
    दिन कुछ खास है, बासंतिक एहसास है ।।
    आॅखों में नशा, होठो पर प्यास है।।
       एकटक-अपलक हो जाने दो।
       यौवन को जीभर सहलाने दो।।
जो मन करे पाने दो। प्यार की गंगा में नहाने दो।।



2     बसंत ऋतु की आहट में बज रहा है झाल ।
      मृदंग मन मचल रहा है देकर अपना ताल ।।
     दमदमाती-बलखाती, यौवन की उभार दिखाती ।
     कजरारे नैनों पर लटके घुंधराले बाल ।।
       रसभरी होठ पर दमके, रंग लाल ।।
       सेव की तरह चमके, कोमल गाल ।।
तीरछी नजर,मिठी मुस्कान,यौवन है गदराल ।
लचक-लचक कमर हिले,चले गजब का चाल ।।
हाय बलखाये, हाय ललचाये। देखकर इनका कमाल ।
पोर-पोर में रंग लगाकर , कर देता मालामाल ।।


3      मस्त-मस्त और तरो-ताजा
      चन्द्रमुखी सिर मुकुट साजा
 यह देख सब छोरा ललचाये ।
कुछ कुम्हलाये,कुछ पगलाये ।।
      बासंती परिधानों में लबंग ।
      अतिसुन्दर अंग-प्रत्यंग ।।
 जब तेवर बदल वोबलखाये ।
कुछ मिमियाये,कुछ धिधियाये ।।
         आजा गोरी आजा, मधुरस पिला जा ।
       एकाकार हो, एक-दुसरे में समा जा ।।  
इन्द्रधनुषी रंग चन्द्रमुखी फैलाई ।
सुर्यमुखी बन सप्तम स्वर सुनाई।।  
       तेरी आह , मेरी चाह है ।
     आ समा जा, देखुं क्या थाह है।।
फिर क्या था !
    छोरा ने छोरी को कलेजे में समाया ।
    खुब चुमा-चाटा और चटक रंग लगाया ।।
रंग लगते ही ज्वाला मुखी बन दहाडी ।
साडी- जम्फर-ब्लाउजों को भी फाडी ।।
      ऐ रास्ते से तुम क्यों भटक गए हो।
      तुम्हे करना था क्या, ये क्या कर गए हो ।।

4   दिल को दिल से लव्वोलुवाव कर दिया है ।
  आत्मा को तन-मन से एकाकार कर लिया है।।
   फिर कुछ नहीं बचेगा । पर सब रहेगा ।।
     सुर को संगीत का साज मिलेगा ।
        रूह को रूहानी राज मिलेगा ।।
दिन हो दोपहर हो या रात हो।
प्यार के सिवा कोई ना बात हो ।।
   अंग में रंग जर्दा कर दो।
   परदा को बेपरदा कर दो ।।
         फिर क्या !
जान को प्राण मिलेगा ।
स्वर्ग का समान मिलेगा ।।

                    रणजीत सम्राट
                         युवा कवि साहित्यकार
                              पत्रकार
------------------------------------------------------------------------
1  रंगोर का रंग
ओस से धुली फुल के पंखुडियों पर
 अब तक लिखे तुम खुब सूरत गीत
शीतल हवा के धुन में पिरोकर
रंगों की वादी से लेकर संगीत
कुदरत के आस-पास रहकर परोसा ।
लखीसराय के जन-पद के गीत ।।
 संस्कृति , कला और साहित्य
 अच्छा लगा रंगोर का आवरण
      मुद्रण- संपादन
   तुम्हारा प्रयास स्तुत्य है मित्र
युवा कवि सह लेखक ,सम्पादक रणजीत !!

2  बर्ष के विहान शुरू
आम के अमराई में
कोयल की तान शुरू
चिडियों के चुनमुन संग
खग के सहगान शुरू
फुलों के बक्ष पर
मधुप के गान शुरू
रंग और गुलाल से
मन के स्नान शुरू
गोरी केअंग से
कंत की पहचान शुरू
काम के कमान पर
रति के बाण शुरू
अपनों के संग में
बर्ष के विहान शुरू ।। -- दशरथ महतो महिसोना
------------------------------------------------------------------------
1  ब्रहमदेव सिंह लोकेश   दुर संचार विभाग
           रंगोर । रंगोर ।।
सम्पूर्ण शहर कोहिला दिया रंगोर ने
जन-जन को अमृत पिला दिया रंगोर ने
मुरझाये फुल को खिला दिया रंगोर ने
विछुडेकवियोंको मिला दिया रंगोर ने
रंगोर की रंगाईका कहीं कोई छोड नहीं।
सरपट दौड रहा हैकहीं कोई मोड नहीं।।
सबसे आगेबढकर परचम लहरा दिया रंगोर ने।
अंधेरा में अनेक दीप जला दिया रंगोर ने।।
रंगोर होली में सबकोरंग गुलाल लगाते रहेगा ।
सबके ह्दय में सदभावना के दीप जलाते रहेगा ।।
एकता और भाईचारे का सुपथ दिखाते रहेगा ।
ज्ञानभक्ति का मालपुआ खिलाते रहेगा ।।
अपना रंग दिखाते रहेगा रंगोर ।
मुर्दे कोजिन्दा करतेरहेगा रंगोर ।
जन-जन कोअमृत पिलाते रहेगा रंगोर
लखीसराय शहर को हिलाते रहेगा रंगोर ।।
ब्रहमदेव सिंह लोकेश
    9471634555
------------------------------------प्रो0 शिव शंकर मिश्रा सेवा निवृत व्याख्याता
  हिन्दी विभाग आर0लाल0 काॅलेज लखीसराय
होलिका का हो दहन, या हो दहन अन्याय का
लंकेश नगरी का दहन हो, या दहन पर्याय का ।।
आततायी बच न पाया,न्याय हावी ही रहा
आ गईसद्वृतियां, जब रंग होली का चढा ।
       असुरों के शिकंजे मेंविवश,युग मौन था।
       धर्म,नीति,न्याय, ये सब गौण था
       पर मिली जब चेतना,भक्त और भगवान से,
       आ गई होली तुरत,छूटकर शैतान से।
चिरकाल का संदेश लेकर, यह पवन गतिमान है।
आत्मरक्षा के लिए यह ,क्रान्ति का पैगाम है,
थे कभी कम्पित मगर, अब प्रणय बेला है मिली,
उस रास्ते पर चल पडों, जिस रास्तेहोली चली।
      आनन्द का क्षण हो कभी,तो कुछ बुरा लगता नहीं,
      रास आता हर किसी को, भेद आता है नहीं,
      ताप से अबतक जगत में,रोशनी खिलती रही,
      इसलिए रंगोर से, होली सदा मिलती रही ।
यह कवच आनन्द का है, मस्त आठोयाम है।
सौन्दर्य की उठती तरंगे,क्या सुबह क्या शाम है।
यह कल्पना का शीशमहल , आलिंगन का पैगाम है।
त्यौहारों को गति देती,होली सुख का फरमान है।
    आओ गले-गले मिलकर, भेद-भाव को भूल चलें
   होली की  अगुआई में, अन्तस पीडा से उबड चलें,
  दुराचार का हो दहन, या दहन हो भ्रष्टाचार का
  होली के आगोश में ही, कल्याण है संसार का ।।
           प्रो0 शिव शंकर मिश्रा सेवा निवृत व्याख्याता
          हिन्दी विभाग आर0लाल0 काॅलेज लखीसराय
देखो बसंत आया है।
कितना उन्माद लाया है।
ऋतुओंकी परी है ये
सदाबहार की लडी है ये। देखों--
     सदाबहार की इस ऋतु में
     मन यौवन हो जाता है।
     उम्र ना कोई तकाजा
     मन विहवल हो जाता है। देखो--
बसंत का क्या पुछना
मातम में बहार लाया है
मन कितना भी रंगा हो
खुशियोंसेभर आया है। देखो --
            रविन्द्र नाथ सिंह




     

 

Thursday 28 March 2013

हास्य-व्यंग्य होली विशेषांक रंगोर का लोकार्पण

लखीसराय चैम्बर आॅफ काॅमर्स और लखीसराय सांस्कृतिक मंच के संयुक्त तत्वाधान में शहर के नया बजार धर्मशाला में सार्वजनिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।लखीसराय जिला में लखीसराय सांस्कृतिक मंच के तत्वाधान में अगामी 25 मार्च कों रंजीत सम्राट द्वारा सम्पादित हास्य-व्यंग्य बार्षिकी पत्रिका रंगोर


का लोकाअर्पण के अबसर पर  होली मिलन समारोह सह महा मुर्ख सम्मेलन की चर्चा को जोर पर है। हर तरफ होली की खुमार है।
 जिसमें शहर के जाने-माने प्रसिद्व लोक गायक अजय भवानी ने अपने मधुर स्वर तान से होली गीतों की रस फुहार बरसाया । इस अबसर पर युवा कवि साहित्कार  रणजीत सम्राट द्वारा संपादित हास्य-व्यंग्य होली विशेषांक बार्षिकी पत्रिका  का लोकार्पण हिन्दी साहित्य सम्मेलन  के अध्यक्ष प्रो0 महेश प्र0सिंह और कबैया थानाअध्यक्ष बालेश्वर राय ने संयुक्त रूप से किया ।
 फिर हास्य-व्यंग्य कविताओं की दौर शुरू हो गया । जिसमें कवि दशरथ, परमेश्वरी सिंह अनपढ , राजेन्द्रकंचन, रोहित पंडित, भगवान राही, प्रो0 शिवशंकर मिश्र ने लोगों को लोट पोट करवा दिया। इस कार्य   क्रम के बाद महामुर्ख सम्मलेन शुरू हुआ जिसमें सभी लोगों को मुर्खाधिपति, लंठ, महालंठ, ब्रजलंठ, मुर्खाधिराज, मुर्ख शिरोमणी से लोगों को विभुषित किया गया । होली मिलन की अद्भुत कार्यक्रम से लोग मदमस्त हो गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रणजीत सम्राट के द्वारा किया गया ।
लखीसराय के सडकों पर छोटे-छोटे बच्चों की मनमोहक होली आपसी प्रेम-सौहार्द को दर्शाता है। जहां निष्छलता , एकता और अखण्डता के साथ रंग-विरंगी परिधानों में बच्चों के द्वारा रंगों से भरा पिचकारी लेकर होली की मजा लेते देखे गए। बहीं बुर्जुगों के द्वारा होली की गंवई अंदाज का मनोहारी गीत ने भी बच्चों क नाचने से नहीं रोका जा सका है। काफी शान्ति-स्नेह और सद्भाव के साथ लोग होली मना रहे है।

Tuesday 19 March 2013

रंगोर का इन्तजार



 लखीसराय जिला में लखीसराय सांस्कृतिक मंच के तत्वाधान में अगामी 25 मार्च कों रंजीत सम्राट द्वारा सम्पादित हास्य-व्यंग्य बार्षिकी पत्रिका का लोकाअर्पण के अबसर पर  होली मिलन समारोह सह महा मुर्ख सम्मेलन की चर्चा को जोर पर है। हर तरफ होली की खुमार है। हर लोगों को हास्य-व्यंग्य बार्षिकी पत्रिका रंगोर का इन्तजार है!....
रंगों की बहार है
रंग में रंगा सियार है।
बचो जो ऐसा करता है।
ईष्या में जीता मरता है
आज बदरंग बना संसार है
हर चेहरे लगता बेकार है।
कोई बुरा तो कोई भला
सबके-सब हैं धी में तला
कचौडी फुलौडी और मालपुआ
बना रही है किचन में बुआ
सद्भाव को बनाऐ मिठी बोली
भेदभाव को मिटाऐ होली
उछलो कुदो नाचो जोर-जोर से
होली रंग लो मन रंगोर से।

..

Wednesday 13 March 2013

हर-हर महादेव"

लखीसराय .....
हर-हर महादेव"
बोल-बम का नारा हैँ,
भोला एक सहारा हैँ॥
बिहार धार्मिक न्यास परिसर बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने कहा है कि भगवान के मंदिर में सबका मान बराबर है। भगवान और भक्त के बीच किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो इसका ख्याल रखें। क्योंकि मंदिर में भगवान के बाद भक्त का ही स्थान सर्वोपरि है। अशोकधाम मंदिर को सरकार द्वारा पर्यटक स्थल के रूप में घोषित किया जाएगा। लेकिन धर्म से जुड़े लोगों को इस मंदिर को पर्यटक के बदले तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास करना चाहिए ताकि देश का हर शिव भक्त यहां आकर बाबा की पूजा अर्चना करे। आचार्य कुणाल रविवार को श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोकधाम में शिवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पूर्व श्री कुणाल ने मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी रामरूप सिंह, उपाध्यक्ष सह एसडीओ विनय कुमार राय एवं सचिव डा. श्याम सुंदर प्रसाद सिंह की उपस्थिति में मंदिर परिसर में करीब 40 लाख की लागत से बने मंदिर प्रशासनिक भवन एवं संग्रहालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद श्री कुणाल शंकर एवं पार्वती मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आचार्य कुणाल ने कहा कि अशोकधाम मंदिर निर्माण में भूमिदाता से लेकर जो भी व्यक्ति जुड़े हैं वे प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने मंदिर की भव्यता पर कहा कि अशोकधाम मंदिर भी देश के दस महत्वपूर्ण शिव मंदिरों में से एक है जहां बाबा भोलेनाथ का विशाल शिवलिंग विराजमान है। उन्होंने मंदिर प्रांगण में सामूहिक विवाह के लिए लगे होडिंग को हटाने का निर्देश देते हुए कहा अपना प्रचार भूलकर भगवान के घर में सच्ची सेवा करें तथा मंदिर को एक तीर्थ स्थल के रूप में कैसे विकसित हो इसका ख्याल रखें। आचार्य कुणाल एवं जिलाधिकारी को चादर देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन आचार्कमल नयन पांडेय ने किया। वेद विद्यालय लखीसराय के प्राचार्य के नेतृत्व में छात्रों ने वंदना की तथा सीताराम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

अज्ञात युवक का लाश बरामद


लखीसराय जिला के रामगढ थाना क्षेत्र केपुलिस ने नारायणपुर गांव के बहियार में एक अज्ञात 30 बर्षीय युवक का लाश बरामद किया ।
 लाश की पहचान करने की अथक प्रयास किया गया लेकिन हत्यारों ने इतना विभत्स तरीके से उसकी हत्या किया था कि पहचान कर पाना बडी मुश्किल हो गया है। पुलिस अन्त्य परिक्षण के लिए लाश को मुंगेर भेजने की तैयारी कर रही है।।
       बहीं मेदनी चैकी थाना क्षेत्र के गंगानदी के पास एक 22 बर्षीय लडकी की लाश बरामद किया गया । जहां मामले की तफतीश किया जा रहा है।

मैट्रिक की परीक्षा


लखीसराय जिला में कुल 16718 छात्र मैट्कि परिक्षा में शामिल हुआ है। टोटल 23 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिसमें 1208 शिक्षक डियुटी पर तैनात है। जबकी नियोजित शिक्षकों ने डियुटी नहीं करने का मन बना लिया है। और इस परीक्षा का बहिष्कार किया है। बहीं राजेश्वर लाल महाविघालय के सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी कलम बंद हडताल कर परीक्षा के अन्दर डियुटी करने से इन्कार कर दिया है।

                मैट्रिक की परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक में चहल-पहल है। इधर, परीक्षार्थियों के कारण जिला मुख्यालय के अधिकांश छोटे-मोटे  होटलों में जगह नहीं है। परीक्षा केंद्रों के आसपास के होटल संचालकों ने खाने-पीने को लेकर अपनी-अपनी तैयारी कर रखी है। परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण ग्रामीण क्षेत्र में भी कई जगहों पर मकान मालिक भाड़े वसूल रहे हैं। आवास उपलब्ध कराये हैं। परीक्षा 13 से 19 मार्च तक चलेगी। इसके कारण दूर दराज के परीक्षार्थी घर से भोजन सामग्री, वर्तन, गैस चूल्हा, बिस्तर के साथ 'डेरा' पर पहुंचे हैं। शहर में मोटरी बांधकर आने वाले परीक्षार्थियों का तांता लगा रहा। परीक्षा केंद्र के आसपास अपने अस्थायी डेरा पर जाने के लिए  सुबह से ही परीक्षार्थियों का हुजूम चल पड़ा। इसके कारण मुख्यालय स्थित बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन पर दिन भर भीड़ लगी रही।

अपहरण


लखीसराय कबैया थाना क्षेत्र के बाजार समिति से 17 बर्षीय श्रवण कुमार लापता है । कबैया थाना में गुमशदगी का मामला दर्ज  कर लिया गया है । परिजनों को अपहरण की  आशंका है  । पुलिस मामले की जांच कर रही है । हलांकि पुलिस के दबाब में परिजनों ने गुमशुदगी का मामला थाना में दर्ज करवाया है। ताकि पुलिस को लापता श्रवण को पता लगाने में कोई असुविधा नहीं हो । इघर पुलिस ने परिजनों को अपने सभी सगे-संबधीयों के यहां भी खोजने की सलाह दिया है । ज्ञात हो कि विगत सप्ताह इसी तरह गरम मसाला व्यवसायी राजु लापता हो गया था । जब पिडित परिजनों ने सडक जाम किया तो पुलिस हरकत में आई और उसका लाश बरामद किया । इस धटना से पुरे कबैया थाना क्षेत्र में सनसनी है। श्रवण कुमार का पिडित माता सोहनमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस अंधरे में जहां-तहां, जगह-बेजगह तीर चला रही है। अब देखना है कि श्रवण कब अपनी मां के पास आता है।

मुर्गी बकरी पालन योजना


बिहार सरकार द्वारा बी0पी0एल0 परिवार वालों की दिशा और दशा सुधार करने के लिए मुर्गी बकरी पालन योजना चला रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के माध्यम से हर साल 10 लाख गरीब परिवारों को तीन-तीन बकरियां देगी. समग्र भेड़ योजना के तहत भेड़ भी दिया जायेगा. मुरगीपालन को बढ़ावा देने के लिए हर साल साढ़े पांच लाख परिवारों को तीन चरणों में 45 मुरगियां दी जायेंगी. यह योजना पांच साल तक चलेगी. विश्व बैंक से छह जिलों के 18 प्रखंडों में शुरू हुई योजना आज आजीविका के माध्यम से पूरे राज्य में चलायी जा रही है.
जिससे लखीसराय केबी0पी0एल0 परिवार वालों के बीच असंतोष की भावना है। इससे लोगों की परिवार का भरण-पोषण संभव नहीं है। इस संदर्भ में पंकज मांझी श्याम पंडित- जीरा देवी  सुगिया देवी- झींगो मांझी   लोगों ने अपनी मिश्रित प्रतिक्रिया व्यक्त किया है।

Sunday 10 March 2013

पहाड उत्खनन

लखीसराय के चानन के पहाडी इलाका में अबैध रूप से पुलिस के मिलीभगत से धडल्ले उत्खनन किया जा रहा है ।   पहाडों के अबैध कारोवारीयों द्वारा चोरी छिपे पहाड का पत्थर तोडकर बेचा जा रहा है । 
चानन पुलिस प्रति स0 एफ0 टी0 150 रू लेकर पहाड की खनन केलिए लुट की छुट दे रखा है ।

वन विभाग कभी. कभार पहाडी इलाका जाता है लेकिन अबैघ कारोवारीयों से अबैध रकम की बसुली के लिए जाते है और खनन विभाग नक्सलीयों के भय से निरिक्षण नहीं करते है और तो और महीना में जिला मुख्यालय के कार्यालय में नहीं के बराबर डियुटी करते है अबास मे ही समय काटकर समय बिता लेते है कुछ भी बताने से साफ इन्कार कर देते है । अफसर मंद पड गए है और अबैघ कारोवारीयों बेलगाम हो चंुका है .जिससे रोज लाखों रू का पत्थर तोडकर बेचा जा रहा है और सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है ।चानन एवं कजरा थाना क्षेत्र थाना क्षेत्र के जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में पत्थर माफियों ने अवैध पत्थर खनन के नए हथकंडे अपना लिए हैं। पत्थर माफिया अब वन विभाग के अधिकारी के सहयोग एवं नक्सली.पुलिस के सरंक्षण में पहाड़ के बोल्डर ही गांव के निकट खाली सरकारी जमीन या सड़क के किनारे गिट्टी तोड़वाने का कार्य कर रहे हैं। लाखोचक पंचायत क्षेत्र के अलावा ज्वलप्पा स्थान दैता बांध रोड पर व्यापक तरीके से बोल्डर तोड़े जा रहे हैं। सिंहचक व रामसीर गांवों में तो इसे उद्योग का रूप दे दिया गया है। बताया जाता है कि पहाड़ से पत्थर खनन में वन विभाग के अलावा नक्सली से भी लेन.देन कारोबारी करते हैं। दर्जनों मजदूर पत्थर तोड़ने का काम इन जगहों पर कर रहे हैं। मजदूर पेट की भूख मिटाने के लिए अपनी झुकती काया की परवाह किए बगैर पूरे दिन पत्थर पर हथौड़ी चलाते रहते हैं। इन्हें एक स्थानीय दबंग काम देते हैं।
मजदूरों से पत्थर कारोबारी का नाम पर पूछे जाने पर चुप्पी साध ली।काम करने वाले मजदूरों ने नाम नहीं बताया कि प्रतिदिन 60.70 रुपए की कमाई मुश्किल से होती है।

 मजदूरों ने बताया कि पांच मजदूर मिलकर प्रतिदिन एक ट्रैक्टर गिट्टी तैयार कर लेते हैं। जिसे पत्थर माफिया द्वारा तीन से पांच हजार रुपए में मकान या सड़क के निर्माण कार्य में बेचा जाता है।
नक्सल गतिबिधि को देखते हुए डी0 एस0 पी0 सुबोध कुमार विश्वास इन जंगलों की पहाडी वादीयों में सुरक्षा की कडे इंतजाम किया है। और पहाड माफिया और नक्सलीयों पर लगाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का जंगल से निकलते ही  फिर से अबैध पहाड उत्खनन कार्य जारी हो जाता है।

पुलिस अपराधीयों पर लगाम लागाने में विफल


लखीसराय जिला के रेहुआ गांव के पंकज कुमार उर्फ बालेश्वर गोप अहले सुबह दुध लेकर शहर बेचने के लिए आ रहा था । तभी घात लगाये अज्ञात अपराधीयों ने गोलीयों से छलनी कर उसकी हत्या कर दिया है। इस घटना से शहर में सनसनी है। आक्रोशित परिजनों ने टाउन थाना का धेराव कर अपराधीयों को गिरफतार करने की मांग कर रहे है। जबकी महिलोओं का क्रन्द्रन से थाना में मातम सा महौल है। हाल ही में मसाला व्यवसायी राजु की हत्या की गुत्थी सुलझी भी नहीं कि सप्ताह भर में दुसरा हत्या फिर से हो गई है।अपराधीयों का मनोबल दिन-प्रतिदिन बढता ही जा रहा है। पुलिस अपराधीयों पर लगाम लागाने में लगातार विफल है।


अशोकधाम परिसर में बेशकिमती मुर्तियों के लिए संग्रहालय का उदधाटन बिहार सरकार के धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल किया। ।  
भगवान जब अपने लीलाओं को अपने भक्तों को दिखाना चाहे है तब-तब किसी न किसी रूप में इतिहास रचा है  जैसे श्री राम ने रामायण में कई विवरण की व्याख्या सहित भाई-चारे का जो लीलाओं का विवरण किया वह इतिहास में लिखा गया है । ठीक इसी प्रकार भगवान भोलेनाथ की इच्छा जब प्रकट होकर अपने भक्तों की भक्ति भावना को जगाते हुए उनकी मनोकामना पूर्ण करने की हुई तो उन्होंनंे अशोक नामक चरवाहे को अपने भक्ति की प्रेरणा दी तब तत्पश्चात अशोक नामक चरवाहा रजौना के ग्रामीणों के साथ मिलकर खेलने के दरम्यान टीले की खुदाई कर डाला । देखते ही देखते एक अधिमुक्त काले रंग का शिवलिंग मिला । जिसे श्री गणेश चतुर्थी, वैशाख कृष्ण पक्ष संवत् 2034 तदनुसार 7 अप्रैल, 1977 ई0 हम सब कि सौभाग्य सूर्य के उदित होने का दिवस था । संसार के अन्य भागोें में, अंगकोरवाट में, अफगानिस्तान में, अमेरिका के मेक्सिकों नगर में भी शिवलिंग पाए गए है लेकिन यह काले रंग का चिकना शिवलिंग चैडा और लंबा एवं काफी भव्य कांतीमय है तुलसी रामायण के अनुसार जब राजा दशरथ ने राम सहित सभीं राजकुमारों का पुत्रेष्ठी यज्ञोपवित संस्कार मंुडन के लिए इसी रास्ते से  भगवान शिव की पुजाकर श्रृंगि रिषि के यहाॅं गये थे जो श्रृंगि रिषि आश्रम लखीसराय से 9 किलोमिटर कि दुरी पर चानन प्रखंड में है इसलिए श्री इन्द्रदमनेश्वर महादेव का महत्त्व भी है । लेकिन अशोकधाम की महिमा न्यारी और प्यारी है । इस मंदिर के धर्मस्थल जाने के लिए लखीसराय एवं किउल स्टेशन से रिक्शा, टमटम एवं टेक्सी मिलती है । यह स्टेशन से मात्रा 6 किलोमिटर कि दुरी पर स्थित हैं । राजधानी पटना से 125 किलोमिटर पुरब राष्ट्रीय उच्च पथ ;नेशनल हाईवे 80पर से लगभग 1 किलोमीटर की दुरी पर भोलेनाथ ;अशोकधाम अवस्थित हैं ।
लखीसराय में नये सिरे से रमणिक पर्यटन स्थल  ऐतिहासिक महत्व के कारण भोजपुरी फिल्मो के निर्मता निर्देशक एवम कलाकार अक्सर सूटिंग करते देखें जाते है बिहार सरकार का उपेक्षा के कारण  लखीसराय का ऐतिहासिक धरोहर  आज अपराधियो का वसेरा बन कर रह गया है लखीसराय में नये सिरे से रमणिक पर्यटन स्थल पर जिला प्रशासन ध्यान दे और पर्यटक क्षेत्र के रूप मे बिकसित करे तो यह लखीसराय जिले का अशोक घाम बिहार का देवघर बनकर अच्छा राजस्व देने के साथ देश विदेश के मनाचित्र पर भी आ सकता है


महाशिवरात्री


लखीसराय जिले का नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या- 01 में  अशोक घाम है, जो आज बिहार का देवघर कहलाता है ।
महाशिवरात्री के पावन अबसर पर सुबह लखीसराय जिले का नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या. 01 में  अशोक घाम है  जो आज बिहार का देवघर कहलाता है आज अशोक घाम श्री इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर में  वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर रहे है ।
2....दोपहर 4 बजे अशोकधाम परिसर में बेशकिमती मुर्तियों के लिए संग्रहालय का उदधाटन बिहार सरकार के धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल किया।
 
3....संध्या 5 बजे से शिव बारात भक्तों का आना जारी है । ,
4.....रात्री 11 बजे से  शिव पार्वती विवाह


आज अशोक घाम श्री इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों ने पूजा- अर्चना कर विश्व की कल्याण के लिए कामना किया। आज भी भक्तगण सिमरिया के गंगाघाट से काॅवर लेकर जल भरकर पैदल 30 कि0मी0 अशोक घाम  श्री इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर में पुजा अर्चना करने आ रहे  है।  काफी मनमोहक दृश्य देखा जा रहा  है। भगवान श्रीराम द्वारा पुजित शिवलिंग आज सुबह 6 बजे से ही पूजा-अर्चना में भक्तगण लिन हो गये है । वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर रहे है । भक्तों का आना जारी है ।

Byte...आचार्य किशोर कुणाल  बिहार धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष

Monday 4 March 2013

आस्था के नाम सरकारी राशि की लूट


कहते हैं कि भगवान के मंदिर में भक्त अपनी मुराद पूरा करने के लिए पूजा-अर्चना करते हैं। मन्नतें पूरी होने पर धार्मिक स्थलों की ओर आस्था खींच ले जाती है। जिले के प्रसिद्ध श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोकधाम में श्रावणी मेला 2012 को लेकर भू-राजस्व विभाग द्वारा उपलब्ध दस लाख रुपए का खर्च एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र से संबंधित व्यय की गई राशि का अभिश्रव उपलब्ध कराने की मांग 12.04.12 को की थी। समाहर्ता सह लोक सूचना पदाधिकारी लखीसराय ने 07.11.12 को अपने पत्रांक 1157 दिनांक 7.11.12 के माध्यम से जानकारी दी है कि श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोकधाम एवं सूर्यगढ़ा प्रखंड के श्रृंगिऋषि धाम में श्रावणी मेला, महाशिव रात्रि मेला एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा के लिए करीब 50 लाख रुपए की राशि का आवंटन संबंधित प्रखंड के अंचल अधिकारियों को किया गया । लेकिन लखीसराय जिले में आस्था के नाम सरकारी राशि की लूट कर ली गई है।

आरटीआई के तहत इसका खुलासा हुआ है। अशोकधाम व श्रृंगिऋषि धाम में कागजों कुल 50 लाख रुपए महाशिव रात्रि एवं श्रावणी मेला के अवसर पर खर्च किए गए जिसका कोई अभिश्रव नहीं है।
V.O 1....आरटीआई कार्यकर्ता रवि शंकर सिंह  ने जिले के प्रसिद्ध श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोकधाम में श्रावणी मेला 2012 को लेकर भू-राजस्व विभाग द्वारा उपलब्ध दस लाख रुपए का खर्च एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र से संबंधित व्यय की गई राशि का अभिश्रव उपलब्ध कराने की मांग 12.04.12 को की थी। समाहर्ता सह लोक सूचना पदाधिकारी लखीसराय ने 07.11.12 को अपने पत्रांक 1157 दिनांक 7.11.12 के माध्यम से जानकारी दी है कि श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोकधाम एवं सूर्यगढ़ा प्रखंड के श्रृंगिऋषि धाम में श्रावणी मेला, महाशिव रात्रि मेला एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा के लिए करीब 50 लाख रुपए की राशि का आवंटन संबंधित प्रखंड के अंचल अधिकारियों को किया गया।
बाईट - ...रवि शंकर सिंह .... आरटीआई कार्यकर्ता
खर्च राशि का वर्षवार ब्योरा
अशोकधाम मंदिर, लखीसराय (2011-12)
श्रावणी मेला एवं महाशिव रात्रि मेला - 15 लाख 75 हजार रुपए खर्च
अशोकधाम मंदिर, लखीसराय (2012-13)
श्रावणी मेला में 10 लाख रुपए एवं महाशिव रात्रि मेला एवं कार्तिक पूर्णिमा पर 12 लाख 81 हजार रुपए खर्च
श्रृंगिऋषि धाम, सूर्यगढ़ा
महाशिव रात्रि मेला एवं कार्तिक पूर्णिमा पर 12 लाख 76 हजार रुपए खर्च
तीन दिन में खर्च हुए दस लाख
जिला प्रशासन द्वारा अशोकधाम एवं श्रृंगिऋषि धाम मंदिर में महाशिव रात्रि एवं माघी पूर्णिमा के अवसर श्रद्धालुओं की सुख सुविधा के नाम पर तीन दिनों में करीब दस लाख रुपए खर्च किए गए। अशोकधाम मंदिर में मंदिर ट्रस्ट द्वारा अधिकांश व्यवस्था की जाती रही है। वहीं श्रृंगिऋषि धाम मंदिर में महाशिव रात्रि एवं माघी पूर्णिमा के नाम पर जिस मद में राशि खर्च की गई, वहां वैसी व्यवस्था थी ही नही। दी गई सूचनाधिकार में खर्च राशि का अभिश्रव भी नहीं उपलब्ध कराया गया है।
V.O 2...मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट अशोकधाम के सचिव डा. श्याम सुंदर प्रसाद सिंह इस संदर्भ में कैमरा के सामने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया । जबकी कहते हैं कि श्रावणी मेला, शिवरात्रि मेला एवं अन्य मौके पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा हर व्यवस्था की जाती रही है। सरकार द्वारा उपलब्ध राशि का खर्च प्रशासन करता है। किस मद में कितनी राशि खर्च की गई इसकी जानकारी ट्रस्ट को नहीं है।
बाईट -  डा. श्याम सुंदर प्रसाद सिंह ...मंदिर ट्रस्ट के सचिव
 V.0 3...लखीसराय के जिलाधिकारी रामरूप सिंह ने कहा कि  सावन की महिना में खर्च तो हुआ हैखैर जो भी अनियमितता हुई है उन मामला की जांच हो रही है जो भी दोषी होगें उन पर कार्रवाई की जायेगी।
बाईट -रामरूप सिंह ....लखीसराय के जिलाधिकारी

V.O 4..प्रभारी राजस्व विभाग के पदाधिकारी  इस संदर्भ में कैमरा के सामने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया । बिना कैमरा के उन लोगों ने कई राज का खुलासा भी किया ।  कहा कि धार्मिक स्थलों पर खर्च राशि राजस्व विभाग द्वारा मेला प्राधिकार के तहत प्राप्त हुआ जो संबंधित प्रखंड के अंचलाधिकारी द्वारा खर्च किया गया है। किस मद में कितनी राशि खर्च की गई है यह हमारे प्रभार लेने से पहले का मामला है।
मेला के नाम पर कागजी व्यवस्था
अशोकधाम व श्रृंगिऋषि धाम में क्लोज सर्किट टीवी, अस्थायी शौचालय, प्रतिदिन साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, कुर्सी-टेबल, दरी, वाटर प्रूफ पंडाल, जेनरेटर, कीटनाशक दवा, बैनर, होडिंग, घेराबंदी एवं प्रकाश की व्यवस्था के नाम पर करीब दस लाख रुपए का बिल पास हो गया।
बाईट   गुरूदेव राय   समाजिक कार्यकर्ता
बाईट    अरविन्द कुमार - पूर्व नगर परिषद उपसभापति


किउल रेलवे पुल की हालत काफी जर्जर


लखीसराय जिला के किउल नदी पर बना रेलवेपुल की हालत काफी जर्जर हो चुका है। यह पुल अंगेजी हुकुमत ने 1910 ई0 में THE HORSELEY CO. LTD TIPTON ENGLAND 9x45.72Metres का लम्बा पुल बनाया था । जो लखीसराय शहर कोकिउल जंक्शन से जोडता है। जहां से हबडा जं0 और भागपुर जं0 के लिए दर्जनों गाडी खुलती है। जबकी लखीसराय से पटना जं0 , दिल्ली , बरौनी ,दरभंगा और गया जं0 के लिए दो लाईन जाती है।  प्रतिदिन इसी जर्जर किउल नदी पर बना रेलवे पुल से 3 दर्जन गाडी तेज रफतार में चलती है।  पुल का आयु मात्र 90 बर्ष अंग्रेजों ने निर्धारित कर दिया था । किउल रेलवे पुल का बास्तविक उम्र 103 बर्ष हो जाने के बाबजुद रेल प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। जब पहली बार मिडिया ने 2009 में इसी रेल पुल की सभी 16 पाया पर लगेलोहे का सडा हुआ ऐंगल दिखाया था। तो सरकार ने नये पुल का निर्माण का टेंडर निकाला था । जिसे ए क कं0 ने नर्ये ि सरे से ठिका लेकर कार्य भी करना शुरू कर दिया था और फिर लोगों में आश जगी थी कि अब पुल बन जायेगा । ज्ञात हो कि पुल निर्माण बर्ष 2011 में पुरा हो जाने का लक्ष्य भी था । अब 2012 भी खत्म हो गया । और अब 2013 शुरूआत है। पुल निर्माता काफी धीमें गति से निर्माण कार्य में लगा है। पुल का लोहे का हर ऐंगल सड चुका है। पुल पर बना आम लोगों के लिए पैदल पथ के लिए लगा सिमेंट का सिलिप भी जर्जर हो चुका है।
 इस पैदल पथ में भी दर्जनों लोग शिकार हो चुके है। अगर जिला प्रशासन और रेल प्रशासन समय रहतेकोईध्यान नहीं दिया तो कभी भी कोई बडी दुर्धटना से इन्कार नहीं किया जा सकता है।
बाईट- एल0 के0 ठाकुर- किउल रेल वे स्टेशन प्रबंधक
बाईट- गुडडु अग्रवाल - यात्री

मसाला व्यवसायी राजू की हत्या


लखीसराय  बाजार समिति स्थित अपने घर से मसाला बेचने निकला  व्यवसायी राजू कुमार गत 27 फरवरी से रहस्यमय ढंग से गायब है। वह हलसी थाना क्षेत्र के तेतरहाट बाजार गया था। परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए कबैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।

बाजार समिति स्थित गली नंबर चार निवासी हीरा साव का पुत्र राजू कुमार मसाला का व्यवसाय करता है। 27 फरवरी की सुबह आठ बजे वह मसाला बेचने हलसी थाना क्षेत्र के तेतरहाट बाजार निकला, जो वापस नहीं लौटा। छानबीन में उसका मोबाइल भी स्विच आफ मिला। तब परिजनों ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर अपहृत राजू की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई।
  एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास के नेतृत्व में आधा दर्जन थानाध्यक्ष व भारी संख्या में पुलिस शव बरामदगी के लिए रवाना हो गई है ।
रहस्यमय ढंग से गायब मसाला व्यवसायी  राजू की हत्या  हो गई है ।   विरोध में लोगो ने लखीसराय बाजार बंद किया ! मुख्य सडक जाम है । आवागमन ठप्प है ।  
सुबह छानबीन के दौरान पुलिस को नक्सल प्रभावित श्रृंगीऋषि धाम के पास जंगल में एक युवक का शव मिलने से सनसनी है ।

Sunday 3 March 2013

सफाई मजदूर के प्रदर्शन


लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र में ठेका के मजदूरों से सफाई कराने के विरोध में दैनिक सफाई मजदूर संघ द्वारा नगर परिषद कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। इस संबंध में सफाई मजदूर संघ के  दर्जनों सफाई मजदूरों ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक सफाई मजदूर दैनिक मजदूरी पर कार्यरत हैं। जबकि जुलाई 12 में प्रत्येक वार्ड में एक-एक दैनिक सफाई मजदूर नगर परिषद की बैठक कर रखा गया है।
 इधर सरकारी निर्देश के आलोक में ठेके पर नगर परिषद की सफाई कराने की प्रक्रिया की जा रही है जिससे दैनिक सफाई मजदूर बेकार हो जाएंगे। इस अवसर पर उपस्थित मजदूरों ने कार्यपालक पदाधिकारी से ठेके पर नगर परिषद की सफाई कराने पर रोक लगाने एवं लंबित मजदूरी का भुगतान करने की मांग कर रहे थे।
सरकार ने अब ठेके पर नगर परिषद की सफाई कराने का निर्णय लिया है। मार्च से ठेके पर ही सफाई कराई जाएगी। इसे लेकर दैनिक सफाई मजदूर संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर नगर परिषद कार्यालय के समक्ष धरना दिया ।

अपहरण


लखीसराय  बाजार समिति स्थित अपने घर से मसाला बेचने निकला एक व्यवसायी राजू कुमार (19) गत 27 फरवरी से रहस्यमय ढंग से गायब है। वह हलसी थाना क्षेत्र के तेतरहाट बाजार गया था। परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए कबैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।लखीसराय कबैया थाना क्षेत्र के गरम मसाला व्यवसायी हीरा साव की 19 बर्षीय सुपुत्र राजु कुमार लापता है। यह मामला आज प्रकाश में आया जब पिडित परिवार ने मिडिया को बताया कि कबैया थाना में दिनांक 27 02 13 को गुमशुदगी का मामला दर्जकर अपने सगे-संबधीयों के यहां पता लगाया तो वो कहीं नहीं मिला । वो लगातार 4 दिनो से लापता है। पुलिस इस मामले में कोई खोज विन नहीं कर रही है। आज अहले सुबह पिडित परिजन एस0 पी0 साहिबा एस0 प्रेमलता से मिलकर राजु की अपहरण करने की बात बतलाया । उसे किसी व्यक्ति पर अपहरण करने की आशंका व्यक्त कर उसे गिरफतार कर पुछताछ करने की गुहार लगा रही है। पुलिस कुछ भी नहीं किया । यहां की पुलिस विल्कुल संवेदहीन हो गईहै। तब को एस0 पी0 कार्यालय का घेराव कर पिडिता की मां गीता देवी और अन्य पडोसी महिलाओं के साथ खडी है।
V.O 1...इस संदर्भ में एस0 डी0पी0ओ0 सुबोध कुमार विश्वास से बात किया तो उन्होने बताया कि यह मामला गुमशुदगी की है। अपहरण का मामला नहीं है। फिर भी पुलिस अपनी तरफ से खोजबीन कर रही है।

 सुबह पुलिस ने श्रृंगीऋषि जंगल से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है। घटना के विरोध में सोमवार को लखीसराय बाजार बंद रहेगा।
बाजार समिति स्थित गली नंबर चार निवासी हीरा साव का पुत्र राजू कुमार मसाला का व्यवसाय करता है। 27 फरवरी की सुबह आठ बजे वह मसाला बेचने हलसी थाना क्षेत्र के तेतरहाट बाजार निकला, जो वापस नहीं लौटा। छानबीन में उसका मोबाइल भी स्विच आफ मिला। तब परिजनों ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर अपहृत राजू की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई। परिजनों को आशंका है कि कहीं अपराधी राजू की हत्या न कर दें।
रविवार सुबह छानबीन के दौरान पुलिस को कजरा थाना क्षेत्र में नक्सल प्रभावित श्रृंगीऋषि धाम स्थित हनुमान मंदिर के पास जंगल में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। सूचना पर एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास के नेतृत्व में आधा दर्जन थानाध्यक्ष व भारी संख्या में पुलिस शव बरामदगी के लिए रवाना हो गई है। एसडीपीओ ने कहा, शव की शिनाख्त करने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। कबैया थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा, छानबीन चल रही है। इधर, शव बरामदगी की सूचना से राजू के परिजन सहमे हैं। उन्हें आशंका है कि कहीं बरामद शव उनके पुत्र राजू का तो नहीं है।

सामुहिक दुष्कर्म


सामुहिक दुष्कर्म
मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के हुसैना गांव की साबो देवी के साथ मनचले युवक ने हवश का शिकार बनाया। । मेदनी चौकी थाना में मामला दर्ज करने से दारोगा ने किया इन्कार । महिला थाना की पुलिस भी पल्ला झाडा । पिडिता डी0एस0पी0 के समक्ष लगा रही है गुहार ।  रेप की दिल दहला देने वाली खबर से सनसनी फैल गयी है।
मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के अबगिल हुसैना गांव की साबो देवी के साथ धर के ही जेठानी का भाई,मौसेरे भाई भोला महतों और अन्य रिश्तेदारों ने सामुहिक दुष्कर्म किया।
 जब पिडिता साबोदेवी  उनकी माता अनकी देवी और पति नीरज कुमार मेदनीचौकी थाना में मामला दर्ज करने गया तो दारोगा ने किया इन्कार । फिर वो लखीसराय स्थित महिला थाना आई। बहां भी महिला पुलिस ने पल्ला झाडा । पिडिता और उसके परिवार अब डी0एस0पी0 के समक्ष गुहार लगा रही है। ज्ञात हो कि साबो देवी का सास-ससुर काम करने खेत गया । बस धर में ही साबो देवी का जेठ राजीव महतोकी पत्नी नुतन देवी ने कहा कि मेरा भाई और मौसेरा भाई आया हुआ है। उसे जाकर नाश्ता करवा दो । वो नाश्ता कराने गई तो नाश्ता के बाद कमरे बन्द कर लिया और जबरदस्ती मुंह काला किया ।


बाईट- साबो देवी - पिडिता
बाईट- अनकी देवी - मां
बाईट- नीरज कुमार - पति
बाईट- आर श्री वास्तव-महिला थाना की दारोगा
V.O 1 लखीसराय मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के हुसैना गांव की दुष्कर्म पिडिता साबोदेवी और उसके परिजन की अथक प्रयास के बाद डी0एस0पी0 सुबोध कुमार विश्वास के आदेश पर मेदनी चौकी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। और उनके नेतृत्व में दोषीयों को पकडने के लिए छापेमारी शुरू कर दिया गया है।  थाना कांड संख्या 09- 2013 अंकित हो गया है। और इघर पिडिता की मेडिकल चेकअप केलिए सदर अस्पाताल भेंज दिया गया है।
बाईट- सुबोध कुमार विश्वास -डी0एस0पी0



जब से लखीसराय जिला में महिला एस0पी0 आई है जिले में अपराध का ग्राफ काफी बढ गया है। खासकर महिलाओं पर अत्याचार और बलात्कार जैसी संगीन जुर्म में इजाफा हुआ है। एस0 पी0 मैडम कभी भी किसी मामला की जांच में धटना स्थल पर नहीं के बराबर जाती है। आमलोगो से लेकर किसी भी खासलोग या फिर पत्रकारों से भी मिलने से परहेज करती है। इधर इस संबध में मिडिया जब पुलिस अधिक्षक एस0 प्रेमलता से बात किया तो कैमरा के सामने कुछ भी बताने से साफ इन्कार कर दिया।



Friday 1 March 2013

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन


वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा जिला इकाई लखीसराय के तत्वावधान में जिले के वित्त रहित कालेजों एवं उच्च विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।
 वित्त रहित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों का एक शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी से मिलकर उन्हें एक पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। साथ ही 04 मार्च को विधान सभा का घेराव करने का निर्णय लिया।

भुख हडताल


लखीसराय नगर परिषद कार्यालय के समक्ष शहर की 5 प्रमुख समस्या से निजात दिलाने के लिए वार्ड संख्या 24 के वार्डपार्षद सुनील कुमार और वार्डसंख्या 27 के वार्ड पार्षद बालकृष्ण वर्मा 100 धण्टा का सांकेतिक भुख हडताल पर बैठ गए है। आज भुख हडताल का पुरे 18 धण्टा हो चुका है।  इनके सर्मथन में दर्जनों आम लोग भी भुख हडताल पर बैठ गया है।
इनका 5 मुख्य मांग इस प्रकार है।
1 केन्द्रीय विधालय को 25 बर्षो से लगातार किराये की मकान से मुक्त कर स्वतंत्र जगह आवंटन करवायी जाय
2 नगर के बढे हुए होल्डींग टैक्स को सुधार कर लिया जाय ।
3 बृद्वा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन  लाभुकोंको ससमय दिया जाय ।
4 नगर के जल निकासी के लिए मनसिंधा पैन की खुदाई करवाकर पक्का नाला रोड बनाया जाय ।
5 शहर के ऐतिहासिक अष्टधटटी तालाब का सौर्दयीकरण किया जाय ।
1 बाईट  सुनील कुमार वार्ड पार्षद,  24 नम्बर वार्ड
2 बाईट बालकृष्ण वर्मा वार्ड पार्षद,  27 नम्बर वार्ड

V.O 1....इस संदर्भ में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी चन्द्रशेखर नारायण ने वार्ड पार्षद को भुख हडताल तोड देने के लिए कहा पर वो नहीं माना । उन्होने बताया कि यह नगर परिषद के बढे हुए होल्डींग टैक्स को मै नहीं धटा सकता हंु। यह बिहार सरकार का निर्णय है।  वो बेकार बैठे है। इसमें कुछ नहीं होगा ।
3 बाईट  चन्द्रशेखर नारायण कार्यपालक पदाधिकारी