BREKING NEWS

यह एक प्रयास है संचार क्रांति के इस युग में लोगों तक खबरों के पीछे की ख़बरों को पहुँचाने का ....आपके समर्थन और सहयोग की अपेक्षा है|मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव देखने के लिए जाएं Onnewslakhisarai.blogspot.com पर... अगर आपके पास भी जनसरोकार से जुडी कोई खबर या सुचना है तो हमें इस पते पर संपर्क करें 9955217600..ranjit.samrat धन्यवाद -:-

Thursday 2 October 2014

स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का संदेश


लखीसराय
सफाई अभियान
महाअष्टमी और गांधी जयंती के मौके पर शहरवासी स्वच्छ, स्वस्थ लखीसराय की बनाने शपथ लेते हुए हाथों में झाडु लेकर उतर गए । स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का संदेश देने के लिए नगर परिषद लखीसराय द्वारा वार्ड नंबर 30 मुहल्ला में सफाई अभियान चलाया गया। । नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के साथ जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, नप सभापति शशि देवी पाण्डेय, उप सभापति अरविंद पासवान के अलावा विभिन्न वार्डो के वार्ड पार्षदों ने जमा कूड़ा का उठाव कर श्रमदान किया। वार्ड पार्षदों ने बताया कि भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांधी जी की 150वीं जयंती पर स्वच्छ भारत का सार्वजनिक
शपथ लिया गया है। लोगों को निश्चित स्थान पर कूड़ा फेंकने की अपील की। साथ ही लोगों से गंदगी न फैलाकर अपने घरों व मुहल्ले को सफाई में योगदान करने को कहा।
* सरकारी एवं पब्लिक सेक्टर के सभी स्तर के अधिकारी, स्वयं सहायता समूह, युवा संगठन साथ आएं
* शहर आपका है इसे स्वच्छ, सुंदर, एवं हरित बनाने में सहयोग करें
* कूड़ा-कचरा यत्र-तत्र न फेकें, कूड़ेदान में ही कूड़ा डालें
* सार्वजनिक भूमि एवं सड़कों पर अतिक्रमण न करें
* सार्वजनिक सड़क पर भवन निर्माण सामग्री न फैलाएं
* महापुरुषों से संबंधित स्मारक स्थलों को स्वच्छ रखने में सहयोग करें
अहले सुबह से दो घंटे तक चले सफाई अभियान के तहत डीएम, एसपी के साथ एडीएम सूर्य नारायण सिंह, डीडीसी रमेश कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार, एसडीओ अंजनी कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी बसंत कुमार, वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार अग्रवाल, वार्ड पार्षद रिंकू देवी, सुनीता देवी, प्रकाश महतो सुनील कुमार, रंजीत राम, रासलोपा नेता विनोद कुशवाहा सहित दर्जनों स्थानीय युवक ने भी कूड़ा उठाकर श्रमदान किया। गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता अभियान का समापन दोपहर समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में होगा।

शहर में झाड़ू लगवाना, कचरा उठवाना उनके लिए नई बात नहीं थी। कोई राजनीति करके तो कोई पढ़ लिखकर इसी काम के लिए यहां पहुंचा है। नई बात थी खुद झाड़ू लगाकर लोगों तक स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का संदेश पहुंचाना। नगर परिवार इसी संदेश के साथ गंदगी से जंग लड़ने को सड़क पर उतरा। जबकी लखीसराय शहर के वार्ड संख्या-2 की स्थिति काफ़ी खराब है पूरा मुहल्ला कचरा और नाले की बजबजाती गंदगी से परेशान है । तकरीबन 8 महीनों से इस वार्ड की साफ़-सफ़ाई नहीं की गई है यह वार्ड का मुख्य सड़क जो एन एच-80 को जोड़ता है । उसके बाद भी यह लिंक रोड पोखर में तब्दिल है कोई देखने वाला नहीं है जब भी सरकारी हुक्मरानों की फ़रमान जारी होती है तो खानापूर्ति के लिए दूर्गा पूजा या गांधी जी के जन्मदिवस के अबसर पर प्रेस में छपने के लिए इस तरह की कार्यक्रम आयोजित की जाती है परंतु धरातल पर कुछ नहीं होता है 

बड़ी दुर्गा मंदिर

लखीसराय जिले के जगत जननी बड़ी दुर्गा मंदिर स्थान में देर रात्रि कालरात्रि पूजन, महानिशा पूजा के बाद भगवती की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा, महा निशा पूजन के बाद देवी के पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए देवी का पट खुलते ही यहां पूजा एवं दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई।

माता सीता ने भगवान श्रीराम को वर रूप में प्राप्त करने के लिए महागौरी की पूजा की थी। यह देवी अखंड सौभाग्य व अखंड सुख देने वाली हैं।नवरात्र के आठवें दिन मां भगवती के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा आराधना की जाती है। यह देवी पूरी तरह से गौरवर्ण की हैं। इनकी आयु आठ वर्ष की मानी गई है। इनके वस्त्र आभूषण सभी श्वेत वर्ण के हैं। महागौरी की चार भुजाएं हैं। इनका वाहन वृषभ है। इनकी मुद्रा अत्यंत शांत है। माता धन, यश, बुद्धि व सुख देने वाली हैं।
अपने पार्वती के रूप में भगवान शंकर को वर रूप में प्राप्त करने के लिए कठोर तपस्या करने के कारण इनका वर्ण काला पड़ गया था। तब भगवान शंकर ने प्रसन्न होकर गंगाजल से इन्हें स्नान कराया, तब इनका वर्ण अत्यंत गोरा हो गया। तभी से इनका नाम महागौरी पड़ गया।
त्रेता युग में भगवान राम को वर रूप में प्राप्त करने के लिए माता सीता ने इन्हीं महागौरी की पूजा करके राम को वर रूप में प्राप्त किया था। यह माता अखंड सौभाग्य व अखंड सुख देने वाली हैं।

बुधवार को माता के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि का विधि विधान से पूजन किया गया। मंदिरों दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। बाबा जानकीदास मंदिर में दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया।