BREKING NEWS

यह एक प्रयास है संचार क्रांति के इस युग में लोगों तक खबरों के पीछे की ख़बरों को पहुँचाने का ....आपके समर्थन और सहयोग की अपेक्षा है|मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव देखने के लिए जाएं Onnewslakhisarai.blogspot.com पर... अगर आपके पास भी जनसरोकार से जुडी कोई खबर या सुचना है तो हमें इस पते पर संपर्क करें 9955217600..ranjit.samrat धन्यवाद -:-

Thursday 21 July 2016

राज्यस्तरीय डान्स प्रतियोगिता इंडियाज हुनरबाज का विनर एम बी डब्लू ग्रुप एवं नीतेश कुमार

लखीसराय।   
      
जिले  के शिवम चित्र मंदिर  मे  दो दिवसीय राज्यस्तरीय हिंदी शास्त्रीय पश्चिम नृत्य प्रतियोगिता इंडियाज हुनरबाज का आयोजन  शुरू  की गई मुख्य अतिथि केरूप् में एसडीओ अंजनी कुमार, एएसपी रजनीश कुमार,डीएसपी पंकज कुमार एवं जद यू जिलाअध्यक्ष रामानंद मंउल के द्वारा दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम गणेश वंदना से इंडियाज हुनरबाज कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। हिन्दी शास्त्रीय नृत्य , अग्रेजी, एवं भोजपुरी गीतों की कर्णप्रिय धूनों पर हजारों दर्शकों ने रातभर कार्यक्रम का आनंद लेते रहे। 

प्रतियोगिता मे बिहार के 22 जिला के प्रतिभावान कलाकारों के द्वारा नृत्य में दो दिवसीय  राज्यस्तरीय डान्स प्रतियोगिता कार्यक्रम के दुसरे दिन चयन प्रक्रिया के लिए मुंबई के मास्टर जैन पाल, मास्टर आनंद,आर्यन मास्टर आदित्या द्वारा 22 जिलों के प्रतिभागीयों में एम बी डब्लु ग्रुप को सामुहिक डान्स के लिए 11000रू0 नकद, प्रशस्ति पत्र  एवं नवगछिया के नीतेश कुमार को एकल डान्स के लिए प्रथम पुरूस्कार 5000रू0 नकद प्रशस्ति पत्र दिया गया 

 जानकारी के अनुसार शिवम चित्रमंदिर के अन्तःपरिसर में फाईनल राज्यस्तरीय डान्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें लखीसराय, बेगुसराय, समस्तीपुर, कटिहार, भागलपुर,मुंगेर, जमुई, खगड़िया, पटना, पुर्णिया, दरभंगा, मुज्जफरपुर सहित कुल 22

जिलों के प्रतिभावान कलाकार अपना.अपना जलवा विखेरा। इस मौके पर रामानुज सिंह, जान मिल्टन पासवान, सुनील शर्मा, रवि वर्मा रूपेश कुमार, मनोज कुमार रणजीत कुमार मंच उद्घोषक विजय स्नेही सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment